Online Business Ideas #3 | Business Mantra - Business Mantra

Online Business Ideas #3 | Business Mantra


#businessmantra #onlinebusiness #businessideas
Online Business Ideas #3 | Business Mantra 

Online Business Ideas #3 | Business Mantra  - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. Online Business कैसे शुरू करें ? की श्रंखला की तीसरी कड़ी में आपका स्वागत है. इसके पहले की दो कड़ी जिन लोगों ने नहीं देखा है. पोस्अ के बीच में उनका लिंक मिल जाएगा. आप उन्हें जरूर देख लें ताकि आप Online Business शुरू करने के बारे में अच्छी तरह से समझ सके.

इस पोस्ट में हम बताएंगे Online Business और Offline business में फर्क और फायदे के बारे में. Offline business बिजनेस करने का हमारा टेडिशनल तरीका है. जिसे हमारे बापदादा करते आ रहे हैं.

Online Business नए जमाने का बिजनेस है. जिसे इंटरनेट की मदद से किया जाता है. दोनों ही बिजनेस करने के अपने-अपने नियम और तरीके है. यहां हम दोनों के साधारण फर्क के बारे में बता रहे हैं.

बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर 60 से अधिक ऑनलाइन बिजनेस के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी दे चुके हैं. बिजनेस मंत्रा चैनल के प्ले लिस्ट Online Business में जाकर उन वीडियो को आप देख सकते हैं.




-
Offline business जिसके लिए शाॅप या आॅफिस की आवश्यकता होती है. जबकि Online Business के लिए लेपटाॅप, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है.

Offline business में शाॅप या आॅफिस से अपने आसपास में अपने माल या सर्विस को बेच सकते हैं. जबकि Online Business में आप घर में बैठ कर अपने माल या सर्विस को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते हैं.

Offline business में मोटे रकम की आवश्यकता होती है. जबकि Online Business काफी कम पैसों यहां तक बिना पैसों के भी शुरू कर सकते हैं.



Offline business और  Online Business के कुछ फायदे नुकसान Some advantages and disadvantages of offline and online business

Offline business शुरू करने के लिए किसी खास कटेगरी पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पुश्तैनी बिजनेस या किसी की देखा देखी इसे शुरू कर दिया जाता है. जबकि Online Business शुरू करने के लिए खास कटेगरी का चुनाव करना जरूरी है.

Offline business  में किसी खास अनुभव की आवश्यकता नहीं होती. जबकि Online Business शुरू करने के पहले इसके टेक्नीकल पहलू को जान लेना जरूरी है. इसे आप खुद नहीं जानना चाहते हैं तो इसके जानकार लोगो को हायर कर सकते हैं.


Online Business में ज्यादातर मामलों में बाहर निकले बिना काम हो जाता है. जबकि Offline business  में बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है.

Offline business 10 से 12 घंटे शाॅप खोल कर कमाई कर सकते हैं. जबकि Online Business में काम एक-दो घंटे करने पड़ते हैं. तबकि कमाई सातों दिन 24 घंटे होती रहती है. जिसे पेसीव इंकम कहां जाता है. मतलब जब आप काम ना करें फिर भी इंकम होती रहे.

Read this :- Kabad Se Bane Karodpati | Kabaddi Ka Business Kaise Kare? | Business Mantra


कई कारणों की वजह से लोग Online Business की ओर खींचे चलें आ रहे हैं. इस ओर कदम बढ़ाने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखें

See this videos :- ऑनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस: online business kaise suru kare : Business Mantra

-Online Business उतना भी ईजी नहीं है जितना इसके बारे में ब्लाग और युट्यिुब पर बताया जाता है. इसे हल्के में ना लें, पूरी तैयारी के साथ इस फिल्ड में उतरे.

-Online Business शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके टेक्नीकल पहलू को अच्छे से जान लें या सीख लें तभी आप इस बिजनेस में उतरे.

Online Business  में पेशन रखना बहुत जरूरी है. तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेंगे. इसके लिए साल छह माह लग सकते हैं.



जैसे’जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा अपको Online Business  का लाभ मिलता जाएगा.

Online Business के नीच यानी सही कटेगरी का चुनाव जरूरी है. तभी आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है. कटेगरी सलेक्ट करने में समय लगाए.

इसके लिए इंटरनेट पर वीडियो देंखे, ब्लाग पढ़ें, डिमडं वाली कटेगरी जो आपके इंस्टरेट वाली हो. उसके बारे में पता लगाए. इसके बाद ही उस बिजनेस को शुरू करें.

               

कौन सा Online Business
कौन सा Online Business चुनें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए Business Consultant से सलाह जरूर ले. .बहुत सारे पेड या फ्री में सलाह देने वाले Business Consultant आपको Online पर मिल जाएंगे. उनसे बात कर सकते हैं. .

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
Business Mantra Hindi app



मैं कहना चाहूॅंगा आप एक अच्छा काम करने जा रहे है. जिसके माध्यम से आप कमाई करना चाहते हैं इसके लिए आप हमेशा पेड वाले Business Consultant  की सलाह लें. ताकि आपको परफैक्ट सलाह मिल सके..

See this videos :- How to start News Portal, Magazine, Blog & Website | News Portal Only 5000/- | Business Mantra

Offline business हे या Online Business दोनों में एक बात काॅमन होती है. दोनों को ग्रो करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है. यदि आप हर कदम ठीक से उठाएंगे तो Online Business करना आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

फ्रेंड्स, Online Business Ideas #3 | Business Mantra Offline business  और Online Business के फर्क और फायदे के बारे में आप समझ गए होंगे. अब आपको सलेक्ट करना है Online Business के किस कटेगरी में बिजनेस करना चाहते है और क्यों? कमेंट बाक्स में इस बारे में जरूर लिखें Online Business के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो दिए गए नंबर 9039828298 पर अपने बारे में डिटेल व्हट्सपए करें. हमारे एक्जुकेटिव आप से सम्पर्क कर लेंगे. गुडवाय टेक केयार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)