ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-Commerce Business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-Commerce Business



#businessmantra #onlinebusiness #businessideas
ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-Commerce Business

ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-commerce - हलो फ्रेंड्स,  बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें इस श्रंखला की चैथी कड़ी में आपका स्वागत है. आज हम र्ह-काॅमर्स शुरू करने के लिए जरूरी स्टेप्स के बारे में बात करेंगे.

पिछले कुछ सालों से ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ देखने को मिली है, और आने वाले दिनों में इसमें बढ़ौत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. खास कर लाॅकडाउन की वजह से भी इसमें काफी ग्रो देखी जा रही है.

ऐसे में यदि आप भी ई-कॉमर्स बिजनेस में उतरना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. जिस तरह से ऑफलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले शाॅप लेना, डेकेारेशन, माल कहां से है लाना, पब्लिसीटी आदि की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह से ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले कई स्टेप्स उठाना पड़ता है.

यहां कुछ स्टेप्स बताएं जा रहे जिन्हें फाॅलो कर कोई भी ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू कर सकता है. चलिये जानते हैं ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के उन पांच स्टेप्स के बारे में



1- कस्टमर की जरूरत को पहचानें Identify customer needs
ऑनलाइन बिजनेस में उतरने जा रहे हैं तो सबसे पहली बात यह है कि किसी भी प्रोडेक्ट को डायरेक्ट कस्टमर को बेचने की सोच रहे हैं तो यह आपकी भूल है. सबसे पहले कस्टमर की जरूरत को समझें. उसी की हिसाब से आप प्रोडेक्ट को सेल करें.

इसके लिए मार्केट रिसर्च की आवश्यकता होगी. ऐसे ग्रुप की तलाश करें जो किसी प्राब्लम का साल्युशन तलाश कर रहे हैं. उनकी प्राब्लम को साल्ब करें. यहीं आपका नीच हो सकता है. इसके लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.

ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-commerce 



इंटरनेट पर ऐस बहुत से फोरम है जो अपने प्राब्लम के साल्युशन की तलाश कर रहे है. उनकी परेशानियों को समझें, उनके समाधान को ढूंढें. जैसे वेटलास का फोरम है. जहां लोग अपने वेट को कम करने के लिये उपाय की तलाश करते हैं. आपके पास वेटलास करने वाला को फार्मूला या प्रोडेक्ट है तो आप बड़ी आसानी से इन्हें बेच सकते हैं.


Read this :- Online Business Ideas #2 | Business Mantra

Read this :- Online Business Ideas #3 | Business Mantra


ऐसी ही हजारों कटेगरी आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी. अब आप अपनी जाॅलेज और पसंद के अनुसार नीच चुन सकते हैं. अब प्रोडेक्ट और मार्केट की तलाश करें जहां से आप इन्हें खरीद सकते हैं.

2- अपनी वेबसाइट बनवाएं- Get your website built 
जब प्रोडक्ट और मार्केट की तलाश खत्म हो जाए. अगला स्टेप ले. अब आपको अपना वेबसाइट तैयार करना है. वेबसाइट के डोमेन का सही सलेक्शन करें. डोमेन सर्च के लिए समय जरूर दें. हो सके तो किसी प्रोफेशनल को हायर करें. इसके लिए थोड़ा पैसा जरूर खर्चा होगा पर आपको एक परफेक्ट डोमेन मिल जाएगा.

ई-काॅमर्स बिजनेस में डोमेन का रोल खास होता है. इसके लिये कोई भी डोमेन लेकर काम शुरू ना करें. अपने कटेगरी से संबंधित ही डोमेन चुनें.

online business video link  






वेबसाइट की डिजाइल को काफी सिम्पल रखें. बेकग्रांड व्हाइट रखें ताकि सभी चीजें साफ-साफ दिखाई दें. पेज के नेविगेशन आसान हो जिससे यूजर को कोई परेशानी ना हो.

अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाएं. किसी प्रोडेक्ट को बाय करना आसान रखें. ताकि यूजर कम से कम क्लिक पर खरीदी कर सके.



3- वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का फंडा Funda to bring traffic to website
अधिकतर लोगों में यह भ्रम है कि वेबसाइट बना लेने से ही उन्हें आर्डर मिलने लगेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होता. इसके लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक आना जरूरी है.

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए कई तरह के टेक्नीकली उपाय करने होते हैं. उसे करना जरूरी है. जिनमें कीवर्ड रिसर्च, एसईओ, सोशल मीडिया प्रोमोशन, पेड एण्ड फ्री पब्लिसीटी की आवश्यकता होती है. इसे बारे में अच्छे से समझना जरूरी है.

ई-काॅमर्स वेबसाइट पर टारगेट यूजर्स को लाने के लिए पे पर क्लिक एडवर्टाइजिंग का इस्तेमाल किया जाता है. जो की वर्ड पर डिपेंड करता है. यह है तो बड़ा आसान पर टेक्नीकल जानकारी ना होने पर इसे उपयोग में लाना हर किसी के बश की बात नहीं है. इन सब कामों के लिए प्रोफेशनल की मदद लेने ही जरूरत होती है.



4- वेबासाइट को एक्सपर्ट बनाना Making website expert
अपनी वेबासाइट को एक्सपर्ट बनाए तब जाकर आप अधिक से अधिक लोगों तक अपने प्रोडेक्ट के बारे में पहुंचा सकते हैं. लोग इंटरनेट पर हर छोटी-छोटी बातों की जानकारी के लिए सर्च करते हैं.

उन लोगों के लिए अपने प्रोडेक्ट की विभिन्न प्रकार की एक्सपर्ट की जानकारियां फ्री में उपलब्ध करवाएं. यह आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक लाने का काम करेगा. इसके लिए एक्सपर्ट कंटेंट राइटर से आर्टिकल्स व वीडियो बना कर इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा. सोशल मीडिया के बिजनेस पेज पर इन्हें शेयर कर काफी अच्छा ट्राफिक ला सकते हैं.

5 - ई-मेल मार्केटिंग e-mail Marketing
ई-काॅमर्स बिजनेस में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ई-मेल मार्केटिंग एक पाॅवरफूल तरीका है. ई-मेल मार्केटिंग के कई तरीके से काफी फायदेमंद है. ई-मेल मार्केटिंग से विजिटर्स के साथ अच्छा रिलेशन बनता है.

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
Business Mantra Hindi app



उनका फीडबैक मिलता है, उन्हें अपने नए-नए प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं. कस्टमरर को  ऑफर देकर उन्हें अटेक्ट कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीवी, एफएम, न्यूज पेपर में एड देने से काफी सस्ता होता है.

फ्रेंड्स, ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप दिए गए व्हाटृसएप नंबर -  9039828298 पर अपनी डिटेल भेंजे हमारे एजुकेटिव आप से सम्पर्क लेंगे. गुड वाय टेकेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)




Web Title : ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स | e-Commerce Business

 ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने के लिए 5 जरूरी स्टेप्स |- e-Commerce Business , Online Business, women business, महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस, low budget business, business 2020, Business Ideas, business Mantra, low budget business, ghar baithe business idea, dr. mk mazumdar, Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर भी विजीट करें - www.businessmaantra.com

इन्हें भी पढ़े -