Online business how to start in india | Business Mantra - Business Mantra

Online business how to start in india | Business Mantra


#businessmantra #onlinebusiness #businessideas



Online business how to start in india | Business Mantra - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. लाॅक डाउन की वजह से बिजनेस करने का तरीका ही बदल गया है. जहां लोग अपनी पसंद की कुछ चीजें ही ऑनलाइन मंगवाते थे. वहीं आज दूध से लेकर सब्जी तक ऑनलाइन मंगवाने लगे है.

इस बदलाव से अचानक ऑनलाइन बिजनेस में बुम आया है. यह अंदाजा लगाया जा रहा है आने वाले दिनों में आनलाइन बिजनेस और भी तेजी बढ़ेने वाला है. यदि आप कोई नया बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं तो ऑनलाइन बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं.

आज ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का सबसे अच्छा मौका बन रहा है. जो लोग पहले से ही आॅफलाइन बिजनेस कर रहे हैं. वे अपने बिजनेस को ऑनलाइन करके और अधिक कमाई कर सकते हैं. हम ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के बारे में आवश्यक जानकारी दे रहे हैं.



लाॅकडाउन की वजह से पूरे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस बढ़ा है. एक रिर्पोट के अनुसार, पिछले कुछ समय में फार्मा, मेडिकल, हेल्थ, एक्सरसाइज, योगा, न्युट्रीशन आदि की सप्लाई और एडवाइज में काफी इजाफा हुआ है.


इसके अलावा बहुत सारे सेक्टर है, जिनमें होम इंटरटेंमेंट, शार्ट फिल्म, नेटफैलैक्स, अमेजन प्राइम, वीडियोगेम आदि की डिमांड में काफी बढ़ी है. ऑनलाइन शापिंग के बारे में आप खुद ही सोच सकते है. छोटी-छोटी चीजों का आर्डर देकर लोग घर बैठे मंगवाने लगे हैं.

See this videos :- Small Business Ideas In India | Business Mantra

इस पोस्ट से हम ऑनलाइन बिजनेस की श्रंखला शुरू कर रहे है. जिसमें हम ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें, इसके लिए योग्यता क्या जरूरी है. कोन-कोन से डाक्युमेट और लायसेंस की आवश्यकता होगी. कैसे होगी कमाई. कितने बजट की आवश्यकता होगी. टोटल गाइड पोस्ट के माध्यम से देते रहेंगे.


            


Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
Business Mantra Hindi app



ऑनलाइन बिजनेस के बारे में अनेकों बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल 60 से अधिक वीडियो पब्लिश कर चुके हैं. हमारा सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो 5 हजार रूप्ये में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस जिसे 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.


यहां बिजनेस मंत्रा चैनल का लिंक दे रहे है. चैनल पर जाकर वीडियो के प्ले लिस्ट में आॅनलाइन बिजनेस कटेगरी सलैक्ट करके उन वीडियो को देख सकते है. बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल

अधिकतर लोगों में यह भम्र है कि ऑनलाइन बिजनेस करना एक मुश्किल काम है. उनसे कहना चाहूॅगा. जिस चीज के बारे में जानकारी ना हो तो वह मुश्किल जरूर होता है. इस बारे में यदि पूरी जानकारी मिल जाए, साथ ही आनलाइन बिजनेस में आने वाली किसी भी समस्या दूर करने का सपोर्ट मिल जाए तो यह आपके लिए जरूर आसान लगने लगेगा. हम आपको पूरा सपोर्ट देंगे.

Read this :- Trending Business Ideas | Pre Wedding Shoot Pics Business

जिन्हें ऑनलाइन बिजनेस की श्रंखला में रूचि है वे कृप्या, बिजनेस मत्रा वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करें. जिसका लिंक यहां दे रहे हैं. पोस्ट के अंत में एक टेलीग्राम का नंबर दे रहे हैं वहां ऑनलाइन बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल होने पर अपनी डिटेल के साथ सम्मिट करें. उन्हें हम जबाव जरूर देंगे. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Web Titlw  : - Online business how to start in india | Business Mantra

फ्रेंड्स, Time management in hindi | समय को खरीदना और बेचना सीखें  - के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra 

पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  


Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business         

इन्हें भी पढ़े -