Ideas For Part Time Business | नौकरी के साथ किए जाने वाले 100 से अधिक पार्ट टाइम बिजनेस - Business Mantra

Ideas For Part Time Business | नौकरी के साथ किए जाने वाले 100 से अधिक पार्ट टाइम बिजनेस

#smallbusiness #businessmantra #businessideas
ideas for part time business, नौकरी के साथ किए जाने वाले 100 से अधिक पार्ट टाइम ,बिजनेस, #ideasforparttimebusiness, #parttimebusiness
Ideas For Part Time Business | नौकरी के साथ किए जाने वाले 100 से अधिक पार्ट टाइम बिजनेस


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम नौकरी के साथ-साथ किए जाने वाले 100 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसे आप कम बजट में साथ ही बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं.

यदि आप भी नौकरी के साथ-साथ कोई पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो इस ब्लाग को अंत तक जरूर पढ़ें. बताएं गए किसी भी बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर इस बारे में सर्च कर सकते हैं.

नौकरी के साथ पार्ट टाइम किये जाने वाले हजारों बिजनेस है. जिन्हें बड़़ी आसानी से पार्ट टाइम के रूप में किया जा सकता है. यहां बताएं जा रहे बिजनेस को हम सबसे पहले कटेगरी में बाट लेते हैं. फूड, टेक्नो, आनलाइन, एजुकेशन, फायनेंस, सीजनल, हाॅबी. जैसे अनेको कटेगरी है और हर कटेगरी में अनेकों बिजनेस मिल जाएंगे जिन्हें आप आसानी से शुरू कर सकते हैं.

किसी भी बिजनेस फुल टाइम कर रहे हैं या पार्ट टाइम कर रहे हैं. हमेशा इस बात का ध्यान रखें अपनी रूचि की कटेगरी का ही बिजनेस करें. अपनी पसंद का बिजनेस करने में आनंद आता है मन भी पूरी तरह से लगा रहता है.


फूड बिजनेस Food business
फूड कटेगरी के बिजनेस पार्ट टाइम या फुल टाइम के रूप में किया जा सकता है. यदि आपकी रूचि फूड बिजनेस में है तो इस कटेगरी के बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं. फूड बिजनेस के बारे में ऐसा कहा जाता है. यदि आप अच्छा फूड तैयार कर सकते हैं तो इस बिजनेस में कभी फेल नहीं हो सकते. फूड बिजनेस को 5 से 10 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं.

फूड बिजनेस के रूप में पानीपूरी, भेलपूरी, झाल मूड़ी चाट, समोसा, बड़ा पाव, चाऊमीन, कटलेट, सैंडविज, बिरयानी, हाॅट डाग, ब्रेड आमलेट, सलाद, जूस, लस्सी, मिल्क शेक, फालूदा, आइस्क्रीम आदि शुरू कर सकते हैं.
फूड बिजनेस शाम के या सुबह के वक्त एक दो घंटे के लिए भी शुरू कर सकते हैं. एक-दो घंटे के बिजनेस से 500 से 1000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं.


फूड बिजनेस को आप मार्केट में शाॅप लेकर शुरू कर सकते हैं, घर के सामने जगह होने पर वहां से इसे शुरू कर सकते हैं. रोड साइड में स्ट्रीट फूड का ठेला, फूड ट्रक लगा सकते हैं.

फूड बिजनेस में वीकेंड पर मोमोज, फ्रेंच फ्राई, चायनीज, पंजाबी, मुगलाई, बंगाली, गुजराती, साउथ इण्डियन, वेज या नान वेज स्टाल लगाकर पैसे कमा सकते हैं. फूड की कटेगरी और भी बहुत सारे बिजनेस जिन्हें आप खुद सोच सकते उन्हें शुरू कर सकते हैं.

फूड बिजनेस करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां भीड़ जमती हो जैसे मेन मार्केट, े पार्क, लेक, नदी, समुद्र किनारे, किसी फेमस स्थान, हाईवे आदि एरिया को चुन सकते हैं. .


फायनेंस बिजनेस Finance business
फायनेंस के बारे में अच्छा नालेज होने पर आप इससे जुड़े काम कर सकते है. म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं. टैक्स फाइलिंग कर सकते हैं. बीमा कंपनी से जुड़कर बीमा एजेंट बन सकते हैं.

बैंक लोन प्रोजेक्ट बना कर दे सकते हैं. एकाउंटिंग के बारे में जानकारी होने इनसे जुड़े कई तरह के काम कर सकते हैं.

ऑनलाइन बिजनेस Online business
आज के समय में ऑनलाइन  बिजनेस करना सबसे बेहतर ऑप्शन है. ऑनलाइन पर बहुत से ऐसे बिजनेस है, बिजनेस ना कहे कमाई के ऐसे तरीके है. जिनके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह पेसिव कमाई करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है. जहां आप रोजाना नौकरी के बाद दो-तीन घंटे काम करके 24 कमाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन पर कमाई करने के हजारों तरीके है. यहां सब बताना संभव नहीं है. कुछ आइडिया दे रहे हैं. इनमें से अपनी रूचि के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं.

ऑनलाइन के द्वारा अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई कॉमर्स कंपनियों के साथ विक्रेता बन सकते हैं. इसके लिए अपने शहर में मिलने वाली सस्ती चीजों के रेट पता कर उन्हें साइट पर लिस्टिंग कर बेच सकते है.

एफिलेट मार्केटिंग Affiliate Marketing
एफिलेट मार्केटिंग कर सकते है. पार्ट टाइम एफिलेट मार्केटिंग कर लोग हर माह लाखों रूप्यें की कमाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया कमाई का काफी इजी तरीका बन गया है. आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सोशल मीडिया मनेंजर सोशल मीडिया प्रोमोटर बन सकते हैं.

इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, प्रिंटरेस्ट, लिंकडन पर अपने पसंद की कटेगरी बना कर उसके विषय में पोस्ट ढाल कर अपने फॉलोवर्स बढ़ाए, फॉलोवर्स  बढ़ जाने पर यहां कटेगरी से संबंधित प्रोडेक्ट के बारे में पोस्ट डालने के लिए आपको स्पांसरशीप मिलने लगेंगे. हर पोस्ट के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग Digital marketing
डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है. इसे करने के पहले इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है. इसके लिए किसी भी शहर में तीन महीने का कोर्स सीख सकते हैं.

आपको डिजीटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी. कोर्स करके बाद आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई बिजनेस आसानी से कर सकते हैं.

अपने मनपसंद विषय पर वीडियो बना सकते हैं, ब्लाग लिख सकते है. ब्लाग का केाई भी सब्जेक्ट हो सकता है. वेबसाइट की भी आज काफी डिमांड है.


किसी भी सब्जेक्ट की वेबसाइट बना कर अच्छी कमाई का सकते हैं. यूट्यूब, टिकटाॅक जैसे साइट पर वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं.

यहां से भी आपकी अच्छी आर्निंग हो जाएगी. ऑनलाइन कमाई के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा प्लेलिस्ट देख सकते हैं.

ट्रांसपोर्टिंग बिजनेस Transporting business
आज के समय में ट्रांसपोर्टिंग का बिजनेस भी अच्छा बिजनेस बन गया है. आपके पास पैसा है. कार खरीद कर उसे किराए पर देकर अच्छी कमाई कर सकते है.

इसे पार्ट टाइम के रूप में खुद चला सकते हैं. बहुत सी सरकारी या प्रायवेट कंपनी जैसे रियल एस्टेट, हॉस्पिटल, प्रायवेट कंपनी में अपनी कार को लगा सकते हैं. यहां पर आपको मंथली पैसा मिल जाया करेगा.

टेम्पो या मिनी ट्रक खरीदकर इसे किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी, माल की ढ़ुलाई के लिए भाड़े पर दे सकते हैं.
आजकल बड़े शहरो में बाइक को भी राइड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने नौकरी से बचे समय में बाइक राइड कर सकते हैं


हॉबी क्लासेस  Hobby classes
आपके पास कोई हॉबी है. आप उस हॉबी के द्वारा पार्ट टाइम में अच्छी अर्निंग का जरिया बना सकते हैं. अच्छी कामेडी कर सकते हैं. तो आप स्टैंडअप कॉमेडियन बन सकते हैं, स्टेज प्रोग्राम दे सकते हैं.

आवाज़ अच्छी होने पर प्रोग्राम प्रजेंट कर सकते हैं, डबिंग आर्टिस्ट बन सकते हैं. सिंगिर, डांस, म्युजिशिय यानी म्युजिक इंनुस्टुमेंट बजाना आता है तो इसे लोगों के सामने पेश कर कमाई कर सकते हैं.

हरमोनियम तबला, गिटार, बासुरी सीखा सकते है. जो सिंगर है वे गाना गा सकते हैं. स्टेज प्रोग्राम देसकते हैं. वीडियो एलबम बना सकते हैं. आनलाइन वीडियो प्रजेंट कर सकते है. लोगों को सिंगिंग सीखा सकते हैं.

जिन्हें डांस आता है. डांस का प्रोग्राम दे सकते है. बच्चों या बड़ों को टीवी के डांस प्रोग्राम के लिए तैयार कर सकते हैं. कोरियोग्राफी कर सकते है.
.
आजकल कोरियोग्राफर की काफी डिमंाड है. आज अधिकतर लोग स्वस्थ रहने के लिए डांस सीखना चाहते हैं. वेडिंग में डांस करने के लिए डांस सीख रहे हैं. वेडिंग डांस की कोरियोग्राफी कर सकते हैं.

अपने डांस के वीडियो एलबम तैयार कर सकते है. डांस पर युट्यिुब चैनल शुरू कर सकते हैं. अपनी हाॅबी से संबंधित क्लासेस या स्कूल शुरू कर सकते हैं. 


हाॅबी से जुड़े ब्लाग या वेबसाइट पर लिख सकते हैं. लोगों को आनलाइन किसी भी तरह की हाबी सीखा सकते हैं. डिजीटल फार्मेट में इसे एप बना कर बेच सकते हैं. अपना कोर्स बना कर सेल कर सकते हैं. ऐसे बहुत से आॅप्शन है जिनके द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

एजुकेशन बिजनेसEducation business
एजुकेशन का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है, एजुकेशन बिजनेस में रूचि होने पर एजुकेान से जुड़े बिजनेस कर सकते हैं. आप अपने नाॅलेज के अनुसार बच्चों से लेकर बड़ों को टूयुशन पढ़ा सकते हैं.

पार्ट टाइम के रूप में घर पर या किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़कर इसे कर सकते हैं. इसे आप आॅनलाइन भी कर सकते हैं. किसी दो भाधाओं में अच्छी पकड़ है तो ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं. घर बैठे प्रूफ रिडिंग का काम कर सकते हैं.

See this videos :- Chai Business Ko Brand Banai | चाय बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra

काम्पेटिब एग्जाम की तैयारी करवा सकते है. मैथ, फिजिक, कमेस्ट्रि की क्लास दे सकते हैं. इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, फारेन लैंग्वेज सीखा सकते हैं. इन्टरवयू की तैयारी करवा सकते हैं. आज के समय में पर्सनैलिटी डेवलवमेंट की क्लास देना भी काफी अच्छा आप्शन है.

टेक्नो बिजनेस Techno Business
टेक्नो से जुड़े बहुत सारे बिजनेस है जिनके द्वारा काफी अच्दी कमाई किया जा सकता है.यदि आप टेक्नीकल फिल्ड से है तो लैपटॉप, डेस्क टाॅप व मोबाइल की रिपेयरिंग घर से ही कर सकते हैं. नए या पुराने टेक्निकल गजेट बेच सकते है. कंप्युटर ट्रेनिंग दे सकते हैं.


छोटे व्यवसायों को तकनीकी सहायता दे सकते है. हार्डवेयर, साफ्टवेयर सालुशन, नेटवर्क सेटअप, रखरखाव सेवा, डेटा बैकअप, सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन या मैनेंज करना आदि प्रदान कर सकते है. कस्टमर ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक आपकी सेवाएं, सुरक्षा उपाय और प्रबंधन सर्विस प्रदान कर सकते है.

एडिटिंग जैसे वीडियो एडिटिंग, साउंड इंजीनियरिंग, लोगो डिजाइनिंग, फोटोशॉप इत्यादी के बारे में जानकारी होने पर इस पार्ट टाइम भी सर्विस दे सकते हैं. एंड्राइड एप्प बनाना सीख कर आप एप्प बना कर दे सकते हैं.

आज एप्प तैयार करने वालों की काफी डिमांड है. वेब डिजाइनिंग का जमाना गया, अब लोग एंड्राइड एप्प बनवा रहे हैं. इसमें काफी अच्छा पैसा मिल रहा है.

जीरो इनवेस्मेंट बिजनेस Zero Investment Business
 जीरो इनवेस्मेंट से भी बहुत सरे बिजनेस किया जा सकता है. रियल एस्टेट एजेंट, प्रापर्टी एडवाइजर, लग्जरी प्रापर्टी मेनेजर बन सकते हैं. इनके द्वारा बिना एक भी खर्चा किए काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्लागिंग, एफिलेट मार्केटिंग, सोशल मीडिया इंफुलंजर बन सकते हैं. राइटिंग कर सकते हैं. फ्रीलांसर के रूप में बहुत सारे काम है, जिन्हें आप आॅनलाइन या आफलाइन कर सकते हैं.

हेल्थ या ब्युटी बिजनेस  Health or beauty business
हेल्थ के बारे में जानकारी होने पर आप योगा, जिम एस्टैक्टर बन सकते हैं. मसाज स्पशलिस्ट या फिजियोथेरेपी दे सकते हैं. ब्युटी होम सर्विस शुरू कर सकते हैं. नेचुरोपैथी के बारे में जानकारी होने पर लोगों सीखा सकते हैं, हेल्थ या ब्युटी से जुड़े प्रोडेक्ट को पार्ट टाइम में बेच सकते है. इसके द्वारा भी काफी अच्दी कमाई कर सकते हैं.

होम प्रोडेक्ट सेलिंग बिजनेस Home Product Selling Business
होम प्रोडेक्ट से मतलब है. घर पर फूड या क्राफ्ट आयटम तैयार लोकल बाजार में बेच सकते हैं. फोन के द्वारा लोगों से आर्डर ले सकते हैं. आज कर इन्हें आनलाइन भी बेच सकते हैं. सरकार द्वारा भी घर बैठे सामानों की बिक्री की काफी सुविधा दे रही है.

इन्हें आजमा सकते हैं. होम प्रोडेक्ट के रूप् में अचार, पापड़, मुरब्बा, जेम, जेली, घी आदि तैयार कर सकते है, कुरशिया, आरीवर्क, कढ़ाई आदि कर सकते हैं.


डिलेवरी बाॅय या सर्विस बाॅय Delivery bay or service bay
नौकरी से छूटने के बाद आप पार्ट टाइम के रूप में पिज्जा या जोमेटो डिलेवरी बाॅय बन सकते हैं. आजकल किरान दुकान, मेडिकल स्टोर, स्ब्जीफलों के दुकानदार भी होम डिलेवरी देने के लिए डिलेवरी वाय को काम पर रख रहे हैं. जहां एक दो घंटे का काम कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

बड़े शहर में अनेक सीनियर सीटीजन अकेले ही रहते हैं. उनकी देखभाल या फिर उन्हें सामान पहुंचाने का काम कर सकते हैं. पेट से लगाव होने पर उनके देखभाल उन्हें घुमाने का भी काम कर सकते हैं.

काॅल सेंटर Call center
ऑफिस खतम होने के बाद आप किसी कॉल सेंटर में काम कर सकते है. भीड़भाड़ वाली जगह, बड़े हास्पिटल के पास,  बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनख् इंडस्ट्रीयल एरिया में नाईट शिफ्ट करने वाले लोगों के चाय, काॅफी या नाश्ता शाॅप शुरू कर सकते हैं.


                 

कुछ बातों का रखें ध्यान 
नौकरी के बाद पार्ट टाइम के रूप् में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

  • हमेशा अपनी श्चि के अनुसार बिजनेस को चुनें.
  • लोग क्या कहेंगे इस बात को मन से निकाल दें. आप अपना काम कर रहे हैं. कोई चोरी या गलत काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए इसे करने में डरे नहीं.
  • पाॅजिटिव सोच के साथ बिजनेस करें. निगेटिव सोच व्यक्ति को हमेशा पीछे ले जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें यदि आप अपने बारे में ही निगेटिव सोचते हैं तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते. 
  • कोई भी बिजनेस को पिकअप लेने में समय लगता है. इसके लिए शुरू में रिस्पांस ना मिलने पर निराश ना हो. काम में लगे रहे. रिस्पांस जरूर मिलेगा.
  • अपने लाइफ के चैप्टर में से उधार देने वाला चैप्टर डिलिट करें. कहते है ना घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा. बिजनेस में उधार से दोस्ती करोगे तो कमाओगे क्या. इसलिए किसी को भी एक रूपये सामान उधार ना दें. 
  • ऑनलाइन किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो उसके बारे में अच्छे से समझ लें. तब ही इस फिल्ड में उतरे. 
  • ऑनलाइन पर फ्राड भी काफी होते हैं. जानकारी के अभाव में लोग साइबर क्रिमनल के चंगुल में फंस जाते हैं. 
  • इससे बचने का सही उपाय है. ऑनलाइन अर्निंग ट्रेनिंग जरूर ले लें. यह ट्रेनिंग ऑनलाइन या आॅफलाइन दोनों तरीके से पा सकते है. इस बारे में जो भी अधिक जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करें. .   

ब्लाग में बताए गए पार्ट टाइम बिजनेस के अलावा भी बहुत सारे बिजनेस है. जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं. इस बारे में बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर 500 से अधिक आॅनलाइन आफलइन बिजनेस दिए गए है. जिन्हें आप देख सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Ideas For Part Time Business | नौकरी के साथ किए जाने वाले 100 से अधिक पार्ट टाइम बिजनेस

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। 

इन्हें भी पढ़े -