#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra - Business Mantra

#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra



#affiliatemarketing #amazonaffiliatemarketing #businessmantra



#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra


#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra - शापिंग बेवसाइट द्वारा घर बैठे कमाई कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. ऑनलाइन कमाई करने के तरीके में शापिंग बेवसाइट द्वारा कमाई करना सबसे खास और जबर्दस्त तरीका माना जाता है. इसका इस्तेमाल कर अनेक लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं.

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागम है. ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें की यह 5 वीं कड़ी है. पिछले चार पोस्ट को जिन लोगों ने नहीं देखा है. इसका लिंक आर्टिकल्स के बीच में दिया गया उन्हें देख सकते हैं.

#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra
#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra

इस पोस्ट में ऑनलाइन शापिंग बेवसाइट द्वारा घर बैठे कमाई कैसे करें इस बारे में जानकारी दी जा रही है.  ऑनलाइन  कमाई करने के तरीके में शापिंग बेवसाइट द्वारा कमाई करना सबसे खास और जबर्दस्त तरीका माना जाता है. इसका इस्तेमाल कर अनेक लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं.

यहां हम शापिंग बेवसाइट द्वारा कमाई करने के दो तरीके के बारे में बताएंगे. जिन्हें जान कर आप कहने पर मजबूर हो जाएंगे काश! इस बारे में पहले से पता होता.  .



आइए जानते हैं,  ऑनलाइन  शापिंग बेवसाइट द्वारा बिना खर्च किए घर बैठे कमाई कैसे करें

 ऑनलाइन  बिजनेस में कई तरह की समस्या देखी जाती है. टाइम से दुकान पर बैठना कस्टमर को माल दिखाना, उन्हें सामानों की खूबियों के बारे में बताना, तब जाकर दिन भर में एक दो कस्टमर माल खरीदने के लिए तैयार होते है.

नया बिजनेस होने पर कभी-कभी दिनभर कस्टमर को माल दिखाने और समझाने में चला जाता है. एक भी कस्टमर माल नहीं खरीदता है. घर पर खाली हाथ लौटना पड़ता है.

Read this :-





ऐसे में मन दुखी हो जाता है और बिजनेस करने की इच्छा नहीं होती. क्या आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो आप  ऑनलाइन  शापिंग वेबसाइट की मदद लेकर ऐसे परेशानी से बच सकते हैं. साथ ही घर बैठे पेसिव इंकम यानी 24 घंटे की कमाई कर सकते हैं.

#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra
#OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantra

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है. जो अपने सामानों को बेचने के लिए लोगों को मौका देती है. इसे एफिलेट मार्केटिंग कहां जाता है. अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा जैसी कई शापिंग वेबसाइट के एफिलेट मार्केटिंग प्रोग्राम है.

आप बिना कुछ खर्च किए एफिलेट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर कमाई कर सकते है.

अब बात आती है एफिलैट मार्केटिंग क्या है? इसका लाभ कैसे लें, इसे ज्वाइन कैसे करें?

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.
Business Mantra Hindi app


शापिंग वेबसाइट अपने प्रोडेक्ट को बेचने के लिए लोगों की मदद लेती है. इसके बदले कमीशन देती है. शापिंग वेबसाइट की एफिलेट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने पर उनके द्वारा प्रोडेक्ट का लिंक दिया जाता है.

जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को खरीदारी के लिये सहायता कर सकते है. जो भी कस्टमर आपके लिंक से किसी भी प्रोडक्ट की  खरीदी करेगा. उसका 2 से 20 परसेंट तक का कमीशन आपको मिलता है.



 ऑनलाइन  द्वारा एफिलेट मार्केटिंग कमाई करना सबसे पाॅवरफुल तरीका माना जामा है. क्योंकि इसमें एक पैसों का खर्च नहीं होता और कमाई भरपूर होती है. इस एफिलेट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए किसी खास क्वालिफिकेशन या एक्सपिरियंस की आवश्यकता नहीं होती.

जो लोग अपना ढ़ेर सारा समय फेसबुक, ट्यिुटर, इंस्ट्राग्राम व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर बिताते हैं. वे एफिलेट मार्केटिंग कर इसका फायदा ले सकते हैं.

एफिलेट मार्केटिंग के लिए आप खुद की ई-काॅमर्स वेबसाइट तैयार कर भी अपना बिजनेस कर सकते हैं. जहां एफिलेट मार्केटिंग के लिंक शेयर कर प्रोडेक्ट को बेच सकते हैं. ना आपको माल रखने की झंझट ना ही पहुंचाने की जिम्मेदारी कमीशन आपको मिल जाएगा.

Business Mantra Youtube - Online Business Video Link

5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस

How to start News Portal, Magazine, Blog & Website | News Portal Only 5000/-

Business Mantra : kabad se kamai : कबाड़ से जुगाड़ : कबाड़ से करोडों की कमाई

Online Perfume Business : औनलाइन परफ्यूम बिजनेस : Business Mantra

Designer Saree Business : डिजाइनर साड़ियों का औनलाइन बिजनेस

इसके अलावा भी शापिंग वेबसाइट से कमाई का एक और रास्ता है. आप शापिंग वेबसाइट पर एज ए सेलर लिस्टिंग करके अपने प्रोडेक्ट को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी शापिंग वेबसाइट के सेलर कटेगरी में जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. इसके लिए आपके पास बिजनेस तथा जीएसटी लायसेंस का होना जरूरी है. आप अपने शहर में मिलने वाले किसी खास आयटम को इन शापिंग चेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर बेच सकते हैं.

जो फ्रेंड्स एफिलेट मार्केटिंग या सेलर प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहते हैं. बिजनेस मंत्रा यहां कुछ वेबसाइट का लिंक दिया गया है. उन लिंक पर क्लिक करके शापिंग वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

शापिंग वेबसाइट एफिलेट मार्केटिंग लिंक

Amazon affiliate program

Shopclues affiliate

Flipkart affiliate

Myntra affiliate program

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web Title : Online Business Ideas #2 | Business Mantra 

फ्रेंड्स, #OnlineBusiness : Affiliate marketing earn money | Business Mantraदी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business         


इन्हें भी पढ़े -