बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity - Business Mantra

बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity


बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity
बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity

बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity - बिजनेस मंत्रा द्वारा बिजनेस मंत्रा युट्यिुब, ब्लाग और वेबसाइट द्वारा नए बिजनेस करने वालों के लिए बिजनेस आइडिया, उसमें लगने वाली लागत, रजिस्ट्रेशन, लायसेंस, बिजनेस प्रोजेक्ट, अर्नमनी, मार्केटिग, पब्लिसीटी, करियर, मेक मनी ऑनलाइन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

इनके साथ ही ऑनलाइन बिजनेस, ग्रामीण बिजनेस, महिला बिजनेस, लो बजट बिजनेस, एक हजार में करें बिजनेस, 5 हजार में करें बिजनेस, 10 हजार में करें बिजनेस, फ्रेंचाइजी बिजनेस, सरकारी योजनाएं, लायसेंस एंड रजिस्ट्रेशन, लोन, बैंक की जानकारी, सोशल मीडिया, काम का आइडिया आदि के बारे में जानकारी देते रहते हैं. 

बिजनेस मंत्रा एक बिजनेस कंसल्टेंसी भी है. जिसके द्वारा नए बिजनेस शुरू करने वालों से मामूली चार्ज लेकर बिजनेस प्रोजेक्ट, बिजनेस प्लान, बिजनेस या कंपनी रजिस्ट्रेशन, ट्रेडमार्क, जीएसटी, बिजनेस पब्लिसीटी डिजाइनिंग आदि करके दिया जाता है.



इसके अलावा बिजनेस में नए उतरने वालों को अपने बिजनेस को ग्रो करने के हेल्प करती है. साथ वह उन्हें काफी कम पैसों में वेबसाइट, एप्प, सोशल मीडिया प्रमोशन करके देती है. बिजनेस को आॅफलाइन से आॅनलाइन कैसे ले जाएं इस बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है. बिजनेस के लिए युट्यिुब, ब्लाग, सोशल मीडिया पेज, आदि तैयार करके दिया जाता है. .

बिजनेस मंत्रा से जुड़ कर कैसे कमाई करें
बेरोजगार, स्टुडेंट, सीनियर सीटीजन, महिलाएं पार्ट टाइम या फुल टाइम बिजनेस मंत्रा से जुड़ कर काम कर सकते हैं. और अपनी अर्निंग को बढ़ा सकते हैं. यह काम घर से या आॅफिस खोल कर कर सकते हैं जो फ्रेंड्स कोई बिजनेस कर रहे हैं उस स्थान से भी कर सकते हैं. जो किसी जाॅब में लगे हैं, वे भी पार्ट टाइम में इसे कर सकते हैं.

युट्यिुब चैनल व वेबसाइट जो चलाते हैं 
जो अपना युट्यिुब चैनल, वेबसाइट या ब्लाग चलाते हैं. या जिनके सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इेस्ट्राग्राम, टीकटाॅक, टेलीग्राम, पर अच्छे फाॅलोवर्स है. वे भी बिजनेस मंत्रा के लिए काम कर अच्छी कमाई कर सकते है.
इन सबके अलावा टीचर, पंडीत, ज्योतिष, वकील, डाक्टर, फाइनेंस एडवाइजर किसी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर, मशीन होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर से आदि जुड़े लोग  बिजनेस मंत्रा से जुड़ कर नाम और पैसा कमा सकते हैं.



बिजनेस मंत्रा के लिए क्या काम करना होगा
इस बारे में अधिक जनकारी के लिए दिए गए नंबर 90398 28298 अपना नाम, शहर का नाम और उम्र लिख कर व्हा्टसएप्प करें. हम आपसे सम्पर्क कर लेंगे. आवश्यकता होने पर 77238 84401 (11 से 4 बजे तक) पर काॅल कर सकते है.

बसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - बिजनेस मंत्रा के साथ जुड़े और पहचान बनाएं | Connect with Business Mantra and Build Identity

जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.  

इन्हें भी पढ़े - 

कोई टिप्पणी नहीं: