Atta Chakki Business | आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करें | आटा मिल की जानकारी | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Atta Chakki Business | आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करें | आटा मिल की जानकारी | Business Mantra

Atta Chakki Business | आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करें | आटा मिल की जानकारी | Business Mantra आटा चक्की उद्योग लघु उद्योग के अंतर्गत आता हैं.अगर आप कम लागत में Atta Chakki Business कोई बढ़िया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए आटा चक्की उद्योग बिजनेस आईडिया Atta Chakki Business लेकर आए हैं  जिससे आप बहुत जल्द लाखों रुपए कमा सकते हैं और खास बात ये है कि आटा चक्की व्यवसाय में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी. फ्लौर मिल बिजनेस यानि Atta Chakki Business आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करें? आटा चक्की उद्योग की लागत, आटा चक्की उद्योग के लिए लोन आटा, आटा चक्की उद्योग के लिए बिजली कनेक्शन आदि के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Atta Chakki Business,आटा चक्की उद्योग,Business Mantra


    आज हम स्माॅल बिजनेस में आटा चक्की उद्योग के बारे में बात करेंगे. मार्केट में आप सभी ने आटा चक्की देखी है. घरेलु उपयोग के लिए भी कई तरह के आटा चक्की मार्केट में आ गई है. जिनमें पत्थर लगे होते है. उनके मेंटनेस पर भी काफी खर्चा आता है. लेकिन आज हम स्माॅल बिजनेस में बात करेंगे बिना पत्थर वाली आटा चक्की उद्योग के बारे में.

    इन मशीनों में गेंहू, चना जैसे अनाजों और मसालों को पिसने के लिए पत्थर लगे होते है जो पिसाई के दौरान मसालों या अनाज के साथ घिसते रहते है और भोजन के साथ हमारे शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं. 

    शरीर में होने वाले नुकसान को देखते हुए बिना पत्थर वाली मशीन लगाकर आटा चक्की उद्योग शुरू कर सकते है. दूसरे मशीनों की तुलना में ये काफी सस्ते है. इन मशीनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका मेंटनेंस ना के बराबर है. इस चक्की को कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकता है और महिलाऐं भी इसे आसानी से चला सकती है. 

    हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अर्ननमी, मार्केटिंग, ग्रामीण बिजनेस, महिला बिजनेस आदि के बारे में जानकारी देते हैं. अगर आप कम लागत में कोई बढ़िया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं आटा चक्की उद्योग

    जिससे आप बहुत जल्द लाखों रुपए कमा सकते हैं और खास बात ये है कि इस बिजनेस में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी. फ्लौर मिल बिजनेस यानि आटा चक्की उद्योग ंजजं बींााप इनेपदमेे चसंद पद ीपदकप कैसे शुरू करें? आटा चक्की उद्योग की लागत, आटा चक्की उद्योग के लिए लोन जं बींााप ाम सपलम सवंद) आटा चक्की उद्योग के लिए बिजली कनेक्शन आदि के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे. 

    बिना पत्थर वाली चक्की क्या है? What is a Stone Without a Mill?

    जैसा की मैं पहले ही बता चूंकि हूं कि बिना पत्थर वाली चक्की में पिसाई के लिए पत्थर नहीं होता है. मशीन को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें गेंहू पीसने पर आटा गर्म नहीं होता है, बल्कि ठंडा ही रहता है. जिससे रोटियां पतली और मुलायम रहती है. इस मशीन की मदद से एक घंटे में 500 किलो गेंहू की पिसाई की जा सकती है. इसमें 7.5 HP की मोटर लगाई गयी है.

    इस मशीन के द्वारा छोटे स्तर पर आटा उद्योग शुरू किया जा सकता है. इस मशीन को चलाने के लिए बहुत बड़ी डिग्री की जरूरत नहीं है. जहां से मशीन खरीदेंगे वही पर इसे चलाने की ट्रेनिंग दे देते है. दो-तीन बार चलाने के बाद इसे आसानी से चला सकते हैं. इसमें गेंहू, बाजरा, ज्वार, मक्का, चना आदि पीस सकते हैं. इसके साथ मैदा, सूजी, रवा, दलिया, मसालें आदि भी तैयार कर सकते हैं.

    आटा चक्की उद्योग एक फायदेमंद बिजनेस है. इस मशीन की सहायता से उद्योग शुरू करने के लिए अधिक पढ़े लिखें होने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही मशीन को रखने के लिए बहुत बड़े जगह की आवश्यकता पड़ती है. इसे अपने घर में छोटी सी जगह पर शुरू कर सकते है.

    आटा चक्की उद्योग के लिए लोकेशन Location for Flour Mill

    आटा चक्की उद्योग किसी भी शहर, छोटे कस्बे, गांव में शुरू कर सकते हैं. छोटे स्तर पर उद्योग शुरू करने के लिए 20 ग 15 की जगह की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है तो किराए पर दुकान लेकर शुरू कर सकते हैं. इस मशीन की मदद से महिलाएं घर से इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. शहर में बनने वाली नई काॅलोनियों में भी शुरू कर सकते है.

    ध्यान रहे यदि आप अपने गांव में आटा चक्की उद्योग शुरू करना चाहते हैं. यदि वहां पहले से ही आटा चक्की (फ्लोर मिल) है तो इस बिजनेस को अपने गांव में शुरू ना करें. इसके लिए आसपास में ऐसे गावं की तलाश करें जिसकी जनसंख्या अधिक हो और वहां फ्लोर मिल ना हो. शहरों में एक मोहल्ले में दो-चार आटा चक्की होने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

    आटा चक्की उद्योग के लिए लागत Cost for Flour Mill

    आटा चक्की उद्योग की लागत की बात करें तो छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए कम से कम एक लाख रूपये की आवश्यकता होगी. इससे आप मशीन, इलैक्ट्रिक कनैक्शन और अन्य कामों पर खर्च कर सकते है.

    आटा चक्की उद्योग के लिए बिजली कनेक्सन Electric Connection for Flour Mill

    आटा चक्की उद्योग मशीन चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. बिजनेस शुरू करने के लिए कामर्शियल इलैक्ट्रिक कनेक्शन जरूर लें. यदि आप घरेलु इलैक्ट्रिक कनेक्शन पर ही किसी उद्योग को शुरू करते है तो यह कानूनी अवराध है. पकड़े जाने पर जुर्मना लगेगा और आप पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है.

    आटा चक्की उद्योग मशीन कहां से खरीदें  Where To Buy Machine

    बिना पत्थर वाली आटा चक्की किसी भी बड़े शहर से खरीद सकते हैं. आप चाहे तो सीधे कंपनी से भी इस मशीन को खरीद सकते हैं. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए वीडियो के नीचे डिस्केप्सन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें.

    आटा चक्की लोन Atta Chakki Ke Liye Loan

    आटा चक्की उद्योग शुरू करने के लिए सरकार की मुद्रा योजना के अंर्तगत लोन ले सकते है. इसके साथ ही भारत सरकार की संस्था एमएसएमई (मिनीस्टिरी ऑफ माइक्रो स्माल एण्ड मीडियाम इंटरप्राइजेज) द्वारा भी उद्योग शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है.

    लोन के लिए एमएसएमई के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. एमएसएमई का लिंक डिस्कैप्शन में दिया गया है. बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से भी लोन ले सकते है. इसके लिए आपको एक प्रोजेक्ट फाइल और जरूरी डाॅक्यूमेंट जमा करनी पड़ेगी. उसके बाद बैंक निर्णय लेती है कि लोन देना है या नहीं.

    आटा चक्की उद्योग में प्राॅफिट  Profit In Flour Mill Industry

    आटा चक्की उद्योग में प्राॅफिट के बारे में भी सही सही जानकारी दे पाना मुश्किल है. क्योंकि किसी भी उद्योग में प्राॅफिट उसके बिजनेस पर डिपेंट करता है. यदि गांव में उद्योग शुरू कर रहे है तो वहां के आवादी के हिसाब से शहर की तुलना में बिजनेस कम होता है. लेकिन प्राॅफिट का अनुपात लगभग समान होता है. उद्योग कहीं भी करें इस बिजनेस में लगभग 40-50 प्रतिशत तक की बचत होती है.आटा चक्की का उद्योग प्रॉफिट 

    आटा चक्की उद्योग लो बजट में शुरू कर सकते है. आटा चक्की का उद्योग काफी प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह बारह महिने चलने वाला बिजनेस है. ठंड हो या गर्मी या बरसात बारह महिने लोगों को आटा की जरूरत होती है. ऐसे में आपका आटा चक्की का उद्योग हमेशा चालू रहेगा. उद्योग शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से भी मदद दी जाती है. सरकारी लोन लेकर आप आटा चक्की उद्योग को शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं.


    आटा चक्की का लाइसेंस Government License Registration

    आटा चक्की का उद्योग शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट लायसेंस जिसे गुमस्ता भी कहा जाता है, लेना जरूरी है तथा उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है. इसके अलावा जीएसटी लायसेंस, पैन कार्ड और बैंक में एक चालू खाता होना अनिवार्य है. 

    यदि आप आटा चक्की का उद्योग एक ब्रांड के तौर पर बिजनेस करना चाहते है तो कंपनी रजिस्टेशन के अलावा उद्यम आधार की आवश्यकता होगी. उद्योग के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो नजदीकी लघु उद्योग केन्द्र पर जाकर ले सकते हैं. 

    निष्कर्ष conclusion

    आटा चक्की उद्योग के बारे में दी गई जानकारी पसंद आए तो लाइक करें. दोस्तों को शेयर करें. जो ब्लाग पर नए आएं है. जिन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि हैं. तो पोंस्ट के ऊपर साइड में बनें फाॅलों के आइकाॅन पर क्लिक करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए पोस्ट में एक और नए बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


    Read this :- 

    FAQ

    लोगों ने यह भी पूछा

    Q1. आटा चक्की का कनेक्शन कितने रुपए में होता है?

    Ans. आटा चक्की उद्योग मशीन चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. बिजनेस शुरू करने के लिए कामर्शियल इलैक्ट्रिक कनेक्शन जरूर लें. कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने से बिजली बिल भी कम आती है, ये कनेक्शन लगभग 8000-10,000 में ले सकते हैं।


    Q.2 आटा चक्की का लाइसेंस कैसे बनता है?

    Ans. आटा चक्की उद्योग शुरू करने के लिए शॉप एक्ट लाइसेंस जिसे गुमस्ता भी कहा जाता है, लेना जरूरी है तथा उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है. इसके अलावा जीएसटी लायसेंस, पैन कार्ड और बैंक में एक चालू खाता होना अनिवार्य है.


    Q.3 गेहूं पीसने वाली चक्की कितने की आएगी?

    Ans. बिना पत्थर वाली चक्की 20,000-25,000 में आएगी. बिना पत्थर वाली चक्की में पिसाई के लिए पत्थर नहीं होता है. मशीन को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें गेंहू पीसने पर आटा गर्म नहीं होता है, बल्कि ठंडा ही रहता है. जिससे रोटियां पतली और मुलायम रहती है. इस मशीन की मदद से एक घंटे में 500 किलो गेंहू की पिसाई की जा सकती है. इसमें 7.5 HP की मोटर लगाई गयी है.


    कोई टिप्पणी नहीं: