New Food Business Ideas || weekend food service in Hindi || Business Mantra - Business Mantra

New Food Business Ideas || weekend food service in Hindi || Business Mantra

new business ideas, food business ideas, food business ideas in hindi, weekend food service, home made food service, tiffin service,online tiffin service, बिजनेस प्लान हिंदी, फास्ट फूड बिजनेस कैसे शुरू करें, भारत में फास्ट फूड का बिजनेस


#new_business_ideas #business_mantra #food_business #india_business_ideas

कोरोना काल को मध्य नजर रखते हुए इस फूड बिजनेस की प्लानिंग की गई है. वीकएंड फूड सर्विस एकदम न्यू बिजनेस आइडिया है इस वजह से इसमें काम्पिटिशन बिल्कुल नहीं है. यह सर्विस लोग काफी पसंद कर रहे हैं होममेड फूड बताएं गए पते पर मिलने के साथ यह बचत भी कराता है. क्योंकि आप द्वारा दी गई सर्विस का रेट होटल के रेट से काफी कम होता है. यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से जमा लेते हैं तो आगे चलकर अनेक प्रकार के फूड आयटम की विस्तृत श्रृखला भी शुरू कर सकते है. विशेष प्रकार के भोजन की ऑनलाइन फूड स्टार्सअप भी शुरू कर सकते हैं. आपकी सर्विस जम जाने पर आप दुसरे शहरों में फ्रेंचाइजी दे सकते है.

न्यू फूड बिजनेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी हिंदी में



New Food Business Ideas || weekend food service in Hindi  || Business Mantra

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. पर आप सभी का स्वागत है. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से हम न्यू बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, कैरिअर, मार्केटिंग, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है. आज न्यू बिजनेस आइडिया में जानकारी दे रही फूड बिजनेस संबंधित बिजनेस के बारे में. यह बिजनेस आइडिया बिल्कुल नया है. 


कोरोना काल को मध्य नजर रखते हुए इस फूड बिजनेस की प्लानिंग की गई है. इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.

फूड बिजनेस से संबंधित सौ से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है. आप उनके बारे में जानना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर फूड बिजनेस की केटेगिरी में देख सकते है.

इस फूड व्यवसाय को लो बजट में घर से ही शुरू किया जा सकता है. इस व्यवसाय की प्लानिंग उन लोगों को घ्यान में रखकर की गई है जो होलीडे या वीकएंड पर परिवार के साथ बाहर घूमने फिरने जाते है और लौटते वक्त किसी होटल, रेस्टोरेंट, फूड कार्नर पर खाना पसंद करते थे. लेकिन कोरोना की वजह से वीकएंड पर अब उनका सपरिवार घर से निकलना संभव नहीं है. 





ऐसे लोगों को यदि घर पर ही अपनी पसंद का फूड मिल जाएगा तो कितना अच्छा होगा. लोगों की जरूरत और डिमांड को देखते हुए यदि घर से ही वीक एण्ड फूड सर्विस का व्यवसाय शुरू करेंगे तो यह आपके लिए एक अच्छा आप्सन होगा ही साथ ही साथ अच्छी इनकम का जरिया भी बन जाएगा. इस व्यवसाय को प्लानिंग के तहत करेंगे तो बिजनेस को ऊंचाई तक ले जा सकते है.

वीक एण्ड बिजनेस क्या है?

वीकएंड फूड सर्विस एकदम न्यू बिजनेस आइडिया है इस वजह से इसमें काम्पिटिशन बिल्कुल नहीं है. यह सर्विस लोग काफी पसंद कर रहे हैं होममेड फूड बताएं गए पते पर मिलने के साथ यह बचत भी कराता है. क्योंकि आप द्वारा दी गई सर्विस का रेट होटल के रेट से काफी कम होता है. यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से जमा लेते हैं तो आगे चलकर अनेक प्रकार के फूड आयटम की विस्तृत श्रृखला भी शुरू कर सकते है. विशेष प्रकार के भोजन की ऑनलाइन फूड स्टार्सअप भी शुरू कर सकते हैं. आपकी सर्विस जम जाने पर आप दुसरे शहरों में फ्रेंचाइजी दे सकते है.

वीकएण्ड फूड सर्विस कैसे शुरू करें

इस फूड सर्विस को दो तरह से शुरू कर सकते है. पहला है, बड़े रेस्टोरेंट से ऑर्डर लेकर कर सकते है. दूसरा तरीका है, खुद अपनी सर्विस दे सकते है. आजकल अनेक रेस्टोरेंट व होटल वाले होम डिलेवरी के लिए बाहर के फूड सर्विस देने वालों की सर्विस ले रहे हैं. इससे वे डिलेवरी देने और फूड तैयार करने से बच जाते हैं जिससे उनकी काफी बचत हो जाती है. समझ लें सिर्फ आर्डर को फारर्वड करना होता है और उन्हें लाभ मिल जाता है. उनसे मिल कर आप भी इस तरह के आर्डर ले सकते हैं.

वीक एण्ड बिजनेस की प्लानिंग कैसे करें

सबसे पहले यह निश्चित करें कि वीक एण्ड में कौन कौन सी सर्विस देंगे. वेज या नाॅनवेज. वेज होगा तो इसमें कौन से डिश होगी. नाॅनवेज करना चाहते है तो किस तरह का फूड होगा. यह डिसाईट करने के बाद उसका रेट तय करें.  
दूसरे नंबर पर आता है अपने व्यवसाय का प्रमोसन करना होगा. प्रमोसन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से मार्केटिंग और पब्लिसिटी करनी पड़ेगी.




वीक एण्ड फूड बिजनेस की ऑफलाइन मार्केटिंग व पब्लिसिटी

ऑफलाइन के लिए लोकल पेपर पर एड दें. रंगीन पेपर पर पम्पलेट छपवाकर बटवाएं. मैन जगह पर, रोड़ साइड और चैराहे पर बैनर लगवाएं, ताकि आते जाते लोगों की निगाह इस पर पड़े. ध्यान रहे अपना मोबाइल नंबर और वेबसाइट का लिंक जरूर डालें.

वीक एण्ड फूड बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग व पब्लिसिटी

ऑनलाइन पब्लिसिटी और मार्केटिंग करने के लिए एक वेबसाइट और एप बनवाएं. वेबसाइट और एप में आप जिन फूड की सर्विस देने वाले है उनके फोटोग्राफस और रेट जरूर अपलोड करें.




 पब्लिसिटी और मार्केटिंग के लिए सोशल साइट पर डीजिटल एड दें. इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप पर बिजनेस पेज बनाकर इसमें वीक एण्ड फूड सर्विस के बारे में जानकारी दें.

इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप पर ग्रुप बनाएं और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़े. फेडस घरबैठे वीकएंड फूड सर्विस को किस तरह से विस्तार देना इसकी पूरी प्लानिंग जानने के लिए वीडियो स्किन पर दिए गए नंबर पर काल करें.

वीकएंड फूड सर्विस में नया क्या है? 

वीकएंड फूड सर्विस उनके लिए फूड सर्विस देना है जो अक्सर वीकएंड पर घर से कहीं दूर होलीडे के लिए जाते हैं. ऐसे में उन्हें होममेड फूड सर्विस उनके द्वारा बताए गए स्थान पर मिल जाएं तो क्या कहने. यह सर्विस उनके द्वारा भी पसंद किया जाएगा जो बिजनेस के सिलसिले में अधिकतर समय घर से बाहर रहते हैं. उन्हें आसानी से घर का खाना उपलब्ध नहीं हो पता है.




देश में फूड सर्विस में तेजी से अवसर बड़ रहे है. इस क्षेत्र में आपका आइडिया कुछ युनिक है तो काफी लाभ पा सकते हैं. इसकी शुरूआत के रूप वीकएंड फूड सर्विस जैसे नए कांसेप्ट के साथ मार्केट में उतर सकते हैं.

बिजनेस टिप्स

- लोकल पेपर में फूड सर्विस के बारे में एड दें. पम्पलेट छपवा कर डिस्टुबूट करवाएं.

- लोकल केबल टीवी पर स्ट्रीप चला कर अपने वीक एंडफूड सर्विस के बारे में जानकारी के साथ मोबाइल नंबर, वेबसाइट आईडी भी पब्लिश करें.

- वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम रखें. वेबसाइट पर वीक एंड सर्विस की पूरी जानकारी दें.

- वीकएंड पर उपलब्ध होने वाले मीनू, रेट लिस्ट, सर्विस और टर्म एंड कंडिशन के बारे में बताएं. 

- ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दें। पमेंट का दोनों ऑप्शन ऑनलाइन तथा पमेंट ऑन डीलेवरी जरूर रखें. 

- वेब पर अपने यहां के डिश की खूबियां भी पब्लिश करे. उपलब्ध फूड के बारे में जानकारी दें. जिसे देखकर लोग ऑर्डर दे सकें.
 
- कस्टमर के पसंद के अनुसार उनके बताएं गए स्थान तक पहुंचाएं. इसके लिए अपने सर्विस पैलेस से कुछ किलोमीटर तक फ्री सर्विस दे सकते हैं. इससे दूर होने पर अलग से चार्ज लें.

-यदि इस बिजनेस को स्वयं करना चाहते है तो इसकी मार्केट तलाश करें. अपने आसपास के सरकारी आॅफिस प्राइवेट ऑफिस में संपर्क करें. मेनू कार्ड देकर अपने सर्विस के बारे में बताएं.

फ्रेंड्स हमारे द्वारा बतायी गयी फूड बिजनेस का कंसेप्ट कैसा लगा कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखें. साथ ही इसे सोसल मीडिया पर शेयर करें. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ समस्कार

 



1 टिप्पणी:

satyam rai ने कहा…

आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है और मैंने भी एक ब्लॉग घर बैठे रोजगार के तरीके के ऊपर बनाया है और मई इसमें पैसे कमाने के तरीके बताता हु और मई अभी अपने ब्लॉग से 1000-1500 रूपए कमा ले रहा हु आप को इतनी अच्छी जानकरी देने के लिए धन्यवाद