Jan Dhan Yojna | Business Mantra | जनधन योजना के तहत,मिनी बैंक खोलकर करें कमाई - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Jan Dhan Yojna | Business Mantra | जनधन योजना के तहत,मिनी बैंक खोलकर करें कमाई

                                                       


Jan-Dhan-Yojna जनधन योजना के तहत, मिनी बैंक खोलकर करें कमाई



प्रधानमंत्री जनधन योजना Jan-Dhan-Yojna के तहत बैंक अधिक से अधिक कस्टरमर बनाने के लिए ‘बैंक मित्र’ Bank Mitra नियुक्त कर रही हैं. आप बैंक मित्र Bank Mitra बनकर या कस्टमर सर्विस सेंटर खोलकर बैंक के लिए काम कर सकते हैं. इसके तहत Mini Bank  द्वारा कई तरह की सर्विस दी जाएगी.



आप पढ़े-लिखे है, बेरोजगार है, अपना काम करना चाहते है, नौकरी करना चाहते है तो आप भी अपने घर पर मिनी बैंक Mini Bank खोलकर हर माह हजारों रूपयों की कमाई कर सकते हैं. मिनी बैंक Mini Bank खोलने का मौका प्रधानमंत्री जनधन योजना Jan-Dhan-Yojna के तहत मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि Mini Bank खोलने पर आपकों बैंक से हर माह सैलरी भी मिलेगी.


Mini Bank खोलकर आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं. आप जिस बैंक से जुड़ेगे, आपके द्वारा जो भी बैकिंग सर्विस कस्टमर को दी जाएगी उस पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा. इसके अलावा बैंक आपको हर माह फिक्स सैलरी भी देंगी.


Bank Mitra द्वारा दी जाने वाली सर्विस

- सेविंग बैंक एकाउंट खोलना

- आरडी और एफडी एकाउंट खोलना

- पेंशन एकाउंट खोलना

- कैश डिपाजिट और विदड्राल सर्विस

- ओवर ड्राफ्ट सर्विस

- किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू

- बैंक इंशोरेंस, प्रोडेक्ट और म्युचुअल फंड प्रोडेक्ट की सेलिंग

- इसके साथ बिल पेमेंट सर्विस, डीटीएच रिचार्ज, डाटा कार्ड रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, पोस्ट पैड लैंडलाईन बिल पेमंेट, इलैक्ट्रिक बिल पेमेंट, पेन कार्ड सर्विस, सभी तरह के इंश्योरेंस का कलेक्शन.


Read this :-

·        Business Mantra : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेसCello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा

कहां खोले जाएंगे मिनी बैंक

बड़े शहरों में हर वार्ड के आधार पर खोले जा रहे हैं जबकि गांव में पंचायत व गांव के एरिया के हिसाब से बैंक मित्र bank mitra और कस्टमर सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं.

Bank Mitra के लिए डाक्युमेंट

- Mini Bank के लिए आई डी प्रूफ (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस के अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी आई डी) रेसिडेंशियल प्रूफ, बिजनेस एडेªस प्रूफ (जिसमें इलैक्ट्रिकल बिल या टेलीफोन बिल) करैक्टर सार्टिफिकेट (पुलिस द्वारा वैरिफिकेसंन), बैंक एकाउंट डिटेल, कैंसिल्ड चेक, दो पास पोर्ट फोटो.

- 100 वर्गफुट की स्वयं की जगह या किराए से (किराए की जगह होने पर उसका एग्रीमेंट), इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटाॅप, मोबाइल फोन, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, आॅफिस फर्नीचर होना जरूरी है.




बैंक देगी लोन

Bank Mitra के लिए बैंक आपको 1.25 लाख रूपए लोन देगी जिससे आप 50 हजार में 2 व्हीलर, 50 हजार में कंप्यूटर या लैपटाॅप, प्रिंटर स्क्रेनर तथा वर्किग कैपिटल पर 25 हजार खर्च कर सकते हैं.

See this videos :-

·        kids farnichar Business | Business Mantra | किड्स फर्नीचर बिजनेस आइडियाBusiness Mantra : Tooth Brace Selling Dusiness In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे

बैंक से कैसे जुड़े

- जो Bank Mitra बनना चाहते है या जिस बैंक का सेंटर लेना चाहते है उस बैंक के स्थानिय शाखा या रीजनल आॅफिस में कांटेक्ट करें. जहां बैंक के सेंटर की रिक्यावरमेंट होगी, इसकी जानकारी तथा सारी प्रक्रिया भी समझा दी जाएगी.

- इस योजना के तहत पब्लिक सेक्टर ही नहीं प्रायवेट सेक्टर के बैंक से भी जुड़ सकते हैं.

- बैंक मित्र Bank Mitra बनने पर आपको बैंक द्वारा फिक्स सैलरी भी मिलेगी. इसके अलावा जो कमीशन मिलेगा वह अलग.

आप भी जनधन योजना Jan-Dhan-Yojna के तहत बैंक से जुड़कर अनुमान के अनुसार प्रति माह 25 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)