Business Mantra : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst
Business Mantra  : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस 

Business Mantra  : Salad | Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस 


आज न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत जानकारी दे रहे है फ्युजन सलाद पार्लर Fusion Salad Parlor Business के बारे में. मार्केट में कई तरह के फ्रूड कार्नर है. शाम होते ही लोग परिवार के साथ बाहर जाकर कुछ ना कुछ खाना पसंद करते है. ऐसे में फ्रूड बिजनेस Food business तेजी से ग्रो कर रहा है. विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में फ्रूड बिजनेस Food business नंबर वन बिजनेस हो जाएगा.

विदेशो में फ्युजन सलाद FusionSalad को काफी पसंद किया जाता है. वहां फूड स्ट्रीट में फ्युजन सलाद पार्लर Fusion SaladParlor Business काफी फेमस है. विदेशी लोगों द्वारा बर्गर, टोस्ट, राइस, ब्रेड, रोटी, नूडल्स और पास्ता आदि के साथ फ्युजन सलाद Saladखाना पसंद करते है.



आजकल हमारे देश के कई शहरो में भी इस तरह के फ्युजन सलाद पार्लर FusionSaladParlorशुरू हो चुके है. बढ़ते विदेशी कल्चर का प्रभाव और टीवी की वजह से देश में भी फ्युजन सलाद पार्लर FusionSaladParlorकी डिमांड होने लगी. लोगों की डिमांड को देखते हुए फ्युजन सलाद पार्लर Fusion Salad Parlor शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन है.

FusionSaladParlorफ्युजन सलाद पार्लर, सलाद पार्लर की तरह ही होता है, लेकिन इसमें कई तरह के फल, सब्जी, अनाज और अन्य खाद्य पदार्थो को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसलिए इसे फ्युजन सलाद पार्लर कहते है. फ्युजन सलादFusion Saladकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे फ्राई राइस, ब्रेड, नान, पास्ता, नूडल्स, बर्गर, अंकुरित अनाज आदि के साथ पेश किया जाता है. इसे नाश्ते के अलावा लंच या डिनर के समय भी खाया जाता है. यह काफी पोष्टिक होता है

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


Fusion Salad Parlor कई तरह के होते है. जैसे वेज फ्युजन सलाद पार्लर, फ्रुटर्स फ्युजन सलाद पार्लर और नाॅनवेज फ्युजन सलाद पार्लर.

Read this :-

वेज फ्युजन सलाद और फ्रूटर्स सलाद जैसा की नाम से ही समझ गए होगें कि इसमें विभिन्न तरह के हरी सब्जियों और विभिन्न प्रकार के फलों को मिलाकर फ्युजन सलाद तैयार करके ब्रेड, नान, पास्ता, नूडल्स और बर्गर के साथ पेश किया जाता है.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


इसी तरह से नाॅनवेज फ्युजन सलाद Fusion Saladमें विभिन्न प्रकार के फलों और हरी सब्जियों के साथ चिकन, मटन, मछली, अण्डा आदि को मिलाकर फ्युजन सलादFusion Saladतैयार करके ब्रेड, नान, पास्ता, नूडल्स और बर्गर के साथ पेश किया जाता है.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


Fusion Salad Parlorफ्युजन सलाद पार्लर को आप फ्रूड ट्रक या फ्रूड काॅर्नर में छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है. यदि आप इसे हाईफाई बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो शहर के किसी प्राइम लोकेशन पर शाॅप लेकर शुरू कर सकते है.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


Fusion Salad Parlorफ्युजन सलाद पार्लर शुरू करने के लिए किसी खास टेªनिंग की आवश्यकता नहीं होती है. यदि आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते है तो शहर में चलने वाले सलाद आर्ट की क्लासेस ज्वाइंन करके वहां से फलों को विभिन्न डिजाइनों में काटने और सलाद की गारसिंग के बारे में सीख सकते है.

See this videos :-

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst

इसके अलावा रेसीपी की पुस्तकें और इंटरनेट के माध्यम से भी विभिन्न तरह के फ्युजन सलाद बनाना सीख सकते है. आजकल युटियुब पर भी रेसीपी से संबंधित कई चैनल चल रहे है उन्हे देखकर भी आप फ्युजन सलाद Fusion Salad बनाना सीख सकते है.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


फ्युजन सलाद Fusion Salad में सबसे मैन होता है उसका स्वाद और उसमें इस्तेमाल होने वाली सामाग्री. इसलिए आप फ्युजन सलाद शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले डिसाइड करें कि आप किस तरह से फ्युजन सलाद तैयार करना चाहते है. उसमें कौन से फल और सब्जियों का इस्तेमाल करना है. वेज फ्युजन सलाद पेश करना है या नाॅनवेज फ्युजन सलाद. इसे बर्गर, रोटी, राइस, पास्ता या नूडल्स के साथ पेश करना है.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


Fusion Salad Parlor शुरू करने के लिए ताजे फल, सब्जियां, थर्मोकोल या प्लास्टिक के डिस्पोजल प्लेट या डिब्बे, टिशू पेपर, प्लास्टिक के चम्मच या टूथपीक, नमक, चाट मसाला, कालीमिर्च पाउडर, काला नमक, विभिन्न प्रकार के साॅस आदि की आवश्यकता होती है. ताजे फल और सब्जियों को रोज मंडी से खरीदकर लाएं. और शेष सामाग्री को होलसेल मार्केट से इकट्ठा खरीद कर लाएं इससे काफी बचत होगी.





Read this :-

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst

फ्युजन सलाद पार्लर Fusion Salad Parlor ऐसी जगह खोले जहां लोगों की भीड़ लगती है. जैसे बस स्टेंड, स्कूल काॅलेज, हाॅस्टल, अस्पताल, पार्क, पिकनिक स्पाॅट, इंडेस्टियल एरिया, आॅफिस पाईंट और भीड़-भाड़ वाले इलाके में.

दूसरा तरीका है आप आॅनलाइन भी फ्युजन सलाद पार्लर शुरू कर सकते है. लोगों के आर्डर मिलने पर आप फ्युजन सलाद Fusion Salad को उन तक पहुंचा सकते है. शहर के सरकारी और प्राइवेड आॅफिसों, हाॅस्टलों, अस्पताल, बैंक आदि जगह पर जाकर वहां काम करने वालों से मिले उन्हें अपने फ्युजन सलाद पार्लर Fusion Salad Parlor के बारे में जानकारी दें.

शहर के लोकल पेपर में एड दें. छोटे-छोटे पम्पलेट छपवाकर आॅफिसों, अस्पताल, बैंक, काॅलेज व हाॅस्टल में बांटे. छोटे छोटे बैनर भी लगवा सकते है. बैनर में अपना फोन नंबर और फ्युजन सलाद का रेट जरूर डालें.



              


How to Start Roti Making Business in hindi | रोटी बनाने का बिज़नेस | Business Mantra


फ्रेंड्स फ्युजन सलाद पार्लर Fusion Salad Parlor शुरू करने से पहले कई तरह के फ्युजन सलाद तैयार करके स्वयं उसका टेस्ट चेक करें अपने दोस्तों और जानपहचान वालो को भी फ्युजन सलाद परोसे और उनसे टेस्ट के बारे में पूछे. पूरी तरह से परफेक्ट होने पर ही फ्युजन सलाद पार्लर शुरू करें. क्योंकि शुरू में ही हिट तो लोगों की माउथ पब्लिसिटी से आपकी जल्दी पहचान हो जाएगी.

Salad, business ideas, business mantra, dr. mk mazumdar, low budge business, food businesst


फ्रेंड्स फ्युजन सलाद Fusion Salad Parlor शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक शेयर और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra  : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस 

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।