Cello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Cello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा | Business Mantra



#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness #manufacturingbusinessideas

Manufacturing Business, Cello Tape manufacturing, Business Mantra, low budget business, dr.mk mazumdar

Manufacturing Business | Cello Tape manufacturing | Business Mantra


Manufacturing Business | Cello Tape manufacturing | Business Mantra | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा 


आज न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत जानकारी दे रहे है सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape Manufacturing Business के बारे में. मार्केट में सेलो टेप की काफी डिमांड है. सेलो टेप की डिमांड और इससे होने वाले प्रोफिट को देखते हुए सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape manufacturing Business को शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है.
.
सेलो टेप बारह महिने बिकने वाला प्रोडेक्ट है. सेलो टेप एक ऐसी वस्तु है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर, दुकान, आफीस और इंडेस्ट्री में किया जाता है. बच्चे ही नहीं बुढ़े जवान सभी किसी ना किसी काम के लिए इसका इस्तेमाल करते है.



मार्केट में छोटे बड़े कई साइज वाले और कई डिजाइनों वाले सेलो टेप बिकते है. सेलो टेप बिजनेस में 50 से 60 परसेंट तक की बचत होती है. सेलो टेप की डिमांड को देखते हुए सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है.

मार्केट में कई छोटी बड़ी कंपनियों के सेलो टेप बिकते है. इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए कई छोटी बड़ी कंपनी विभिन्न आकार और डिजाइन वाले सेलो टेप तैयार कर रहे है.



सेलो टेप के लिए कच्चा माल

Cello Tape manufacturing Business सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीनों और राॅ मटेरियल की आवश्यकता होगी. सेलो टेप तैयार करने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें से ज्यादातर सामग्री सिंथेटिक होती हैं. सेलो टेप बनाने के लिए राॅ मटेरियल में मुख्य रूप से सेलूलोज, तेल, रुई, प्राकृतिक गैस जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है. राॅ मटेरियल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी.
  •  सेलूलोज
  •  तेल
  •  रुई
  •  प्राकृतिक गैस


सेलो टेप बनाने की मशीन

यदि आप सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape manufacturing Business को छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते है, तो आपको केवल एक मशीन की जरूरत पड़ेगी. यदि आप सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape manufacturing Business बड़े स्केल पर करना चाहते हैं, तो कई तरह के मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी.

Read this :-

मार्केट में सेलो टेप बनाने के लिए कई तरह की मशीनें उपलब्ध है जो विभिन्न साइज और कीमत की है. आप अपनी पसंद व बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते है.यदि आप आॅनलाइन मशीन खरीदना चाहते हैं तो इण्डियामार्ट, अलीबाबा, ट्रेड इण्डिया आदि की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं.

सेलो टेप बनाने की ट्रेनिंग 

सेलो टेप दिखने में जितना आसान लगता है लेकिन उसे बनाना इतना सरल नहीं है. इसके लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए. यदि आपने सेलो टेप बनाने की ट्रेनिंग ली है तो बहुत अच्छी बात है यदि नहीं ली है तो इस बिजनेस को शुरू करने से पहले सेलो टेप बनाने की ट्रेनिंग जरूर ले. जिससे राॅ मटेरियल की सही मात्रा और बनाने की विधि के बारे में अच्छे जानकारी मिल जाएगी.


                            


Cello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा | Business Mantra


सेलो टेप उद्योग की मार्केटिंग

सेलो टेप की मैन्युफेक्चरिंग के बाद जो सबसे बड़ा काम होता है उसकी मार्केटिंग की. सेलो टेप की मार्केटिंग आप अपने शहर या आसपास के शहर, गांव और कस्बों में कर सकते है. तैयार माल को मार्केट में होलसेल या रिटेल में बेच सकते है. स्टेसनरी दुकान, जनरल स्टोर, आफीस, स्कूल काॅलेज आदि में सप्लाई दे सकते है.
सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लाइसेंस और परमिशन की आवश्यकता होगी.

सेलो टेप उद्योग के लिए सरकारी लाइसेंस

सबसे पहले कंपनी का रजिस्ट्रेसन जरूर करवा लें. इसके बाद उद्योग आधार रजिस्ट्रेसन, एमएसएमई लाइसेंस, प्रदेषुण कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी एनओसी और ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होती है. इसके अलावा अलग अलग राज्यों के अपने नियम व कानून है उसके बारे में आप अपने क्षेत्र के लधु उद्योग केंद्र से संपर्क करके जानकारी जरूर ले लें.

फ्रेंड्स सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape manufacturing Business को शुरू करने के लिए लगभग पांच से सात लाख रुपए तक की आवश्यकता पड़ेगी. यदि आपके पास बजट कम है तो आप बैंक से लोन लेकर सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस Cello Tape manufacturing Business को शुरू कर सकते है. लोन कैसे लें इस बारे में जानना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा चैनल पर इससे संबंधित वीडियो देख सकते है.

Business Tips  बिजनेस टिप्स

टेप बनाने के दौरान कई तरह के रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखें.

इतना ही नहीं टेप बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों को आग जैसी चीजों से दूर रखें. क्योंकि ऐसी चीजे जल्द ही आग के संर्पक में आ जाती हैं और ऐसा होने पर आपको काफी नुकसान हो सकता है.

फ्रेंड्स, सेलो टेप मैन्युफेक्चरिंग और सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक शेयर और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक न्यू जनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर गुडवाय टेक केयर. (काॅपीरइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Cello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।