Women Business Ideas | Mahila Business Ideas | Business Ideas | Business Mantra : 2-5 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस
Business Mantra Blogger में आपका स्वागत है. इसके माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस Business और करियर Career के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Ghar Baithe Business) कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Ghar Baithe Mahila Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस Ghar Baithe Business शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है.
महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस Business में लेकर आई हूं लो-बजट बिजनेस. इन बिजनेसों को आप 2-5 हजार रूपए में घर से ही शुरू कर सकती है.
business ideas with low investment and high profit
1- आॅन लाइन पेमेंट
आजकल प्रधानमंत्री द्वारा डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आॅन लाईन पेंमेट पर जोर दिया जा रहा है. स्कूल फीस, काॅलेज फीस, एंग्जाम फीस, काॅम्पिटीशन एंग्जाम फीस, टीवी रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज, बिजली बिल, टैक्स आदि पेमेंट आॅन लाइन ही लिए जा रहे है.
बहुत से लोगों को आॅन लाइन पेमेंट करने में काफी डर लगता है. किसी किसी को तो यह बहुत झंझट वाला काम लगता है. ऐसे लोग मार्केट में जाकर अपने मोबाइल या टीवी रिचार्ज (डीपीएच) किसी दूसरे से करवाना पसंद करते हैं. आप घर के आसपास के लोगों से संपर्क करके आॅन लाइन पेमंेट का काम शुरू कर सकती है. इसके लिए आपका बैंक एकाउंट होना जरूरी है. आप इन सभी तरह के आॅन लाइन पेमेंट का भुगतान करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है. यह बिजनेस 2-5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है.
2- प्रिंट और फोटो कॉपी बिजनेस
बच्चों के प्रोजेक्ट हो या होर्म वर्क, एंग्जाम के लिए नोट्स हो या काॅलेजों के सिलेबर्स हर काम के लिए प्रिंट और फोटो कापी की जरूरत पड़ती है. बड़े तो बड़े बच्चों ने भी इसकी आदत डाल ली है. स्कूल न जाने पर टीचर द्वारा पढ़ाएं गए विषय के नोट्स अपने दोस्तो से तुरंत फोटो कापी कर लेते है. अक्सर घरों में किसी न किसी काम के लिए प्रिंट या फोटो काॅपी की जरूरत होती है. एक पीस हो या दस पीस फोटो कापी या प्रिंट निकालने के लिए मार्केट में जाना पड़ता है. ऐसे में यदि आप घर पर ही फोटो कापी या प्रिंट का काम शुरू करेगी तो आसपास के लोग मार्केट जाने के बजाएं आपके ही पास फोटो कापी या प्रिंट के लिए आएगें. इसके लिए आपको एक प्रिंटर लेना होगा जिसमें फोटो कापी भी कर सकें. ये बिजनेस 2-5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है.
Read this :-
3- ब्रेकफास्ट शॉप
ये बेहद डिमांडिंग बिजनेस है. सुबह अक्सर लोग दफ्तर निकलने की जल्दी में होते हैं. कई परिवार ऐसे हैं जहां पति-पत्नी दोनों ही नौकरी करते हैं. सुबह-सुबह दोनों को ही घर से निकलने की जल्दी होती है. ऐसे में ब्रेकफास्ट तैयार करने का समय नहीं होता है. ऐसे लोग जो परिवार के साथ नहीं रहते है. दूर-दराज से पढ़ने के लिए आएं स्टुडें या जाॅब की तलाश में आने वाले लोगों को नाश्ते की जरूरत होती है.
यदि आप घर पर ही ब्रेकफास्ट शाॅप खोलती है तो उन लोगों को घर के पास ही अच्छा नाश्ता मिल जाएंगा. इस बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा.
4- मिनरल वाटर सप्लायर
आप घर पर ही मिनरल वाटर सप्लायर का बिजनेस कर सकती है. पानी के बोतल, केन आदि रखकर आसपास के लोगों को पानी की सप्लाइ कर सकती है.
आजकल लोग मिनरल वाटर पीने लगे है. मिनरल वाटर के लिए लोग मार्केट में आॅर्डर देते है. रात बिरात घर लौटने पर, समय न मिलने पर, अचानक सप्लायर द्वारा न आने पर उन्हें मिनरल वाटर के लिए परेशान होना पड़ा.
ऐसे में यदि उन्हें घर के आसपास ही मिनरल वाटर उपलब्ध हो जाएं तो कितना अच्छा होगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को 2-5 हजार रूपए की आवश्यकता होगी.
5- बेकरी प्रोडक्ट
बेकरी प्रोडक्ट जैसे ब्रेड, बिस्कुट, कुकीज, टोस्ट, केक आदि की बाजार में खूब डिमांड है. आप घर पर ही छोटे स्केल पर इन प्रोटेक्ट को बनाकर बेच सकती है. आप चाहे तो बड़े बेक्ररी से आॅर्डर पर बुलाकर भी इन्हें बेच सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2-5 हजार रुपए की जरूरत होगी.
Read this :-
पाॅवर टिप्स
- बिजनेस का सबसे बड़ा उसूल है आपका व्यवहार सभी के साथ साॅफ्ट होना चाहिए.
- अपने बिजनेस के बारे में अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को बताएं.
- आप अपने बिजनेस की पब्लिसिटी व्हाटएप, फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस में करें.