low investment business ideas in hindi | Start business without finance | बिना पूंजी का व्यापार
low investment business ideas in hindi | Start business without finance | बिना पूंजी का व्यापार, अक्सर बिजनेस Business की शुरुआत में सबसे ज्यादा प्रॉबलम पैसों की आती है. कई बार पैसे Money की कमी के कारण अच्छी शुरुआत के बाद भी बिजनेस Business बंद हो जाता है. हालांकि हम आपको शादी और मनोरंजन से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस Business है के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे पढ़ेंलिखें व कम पढ़ेलिखें पुरूष व महिलाएं Start business Without Finance बिना पूंजी के बड़ी आसानी शुरू कर सकते है. यानि आप Start business Without Finance बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू करके पैसा बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको किसी से पैसे उधार लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Cooking Class Business Ideas
Cooking से सिर्फ तारिफ ही नहीं पैसा भी कमाएं जा सकती हैं. वह भी घर बैठे ही. आप अपनी इस कला को Cooking Class Business व्यावसायिक तौर पर अपना सकती है. आजकल लोगों में कुकिंग का शौक बढ़ रहा है. खास कर घर से बाहर रहने वाले युवक युवतियां कुकिंग सीखना चाहते हैं. इसके लिए मोबाइल फोन या इंटरनेट की मदद से रेसिपी के टिप्स लेते रहते हैं.
यदि आप कुकिंग को कमाई का जरिया बनाना चाहती है तो इससे जुड़ी कई और कामों को आप कर सकती है. आप प्रशिक्षण दे सकती है. खाद्य उत्पादों जैसे चटनी, साॅस, पापड़, मसाले, फूड प्रोडेक्ट बनाने वाली कपंनियों में कंसलटेंट के रूप में काम कर सकती है. बड़े होटलों, बेकरी, रेस्त्रां में केक व कुकरी आइटम के आॅर्डर सप्लाई कर सकती है. बिरयानी चाॅकलेट, केक आदि का आॅर्डर ले सकती है. इसके अलावा टिफिन सर्विस का काम शुरू कर सकती है.
Event Planner Business
बेचलर पार्टी हो या वेडिंग पार्टी, बर्थडे पार्टी हो या एनिवर्सरी, महिलाओं की किटी पार्टी हो या कोई बड़ा उत्सव समय की कमी और भाग-दौड़ से बचने के लिए आजकल लोग इवेंट प्लानर Event Planne की मदद ले रहे हैं जिसके चलते इवेंट प्लानर Event Planne की काफी डिमांड बढ़ रही है. ऐसे प्रोग्राम के आयोजन के वक्त लोग अपना टाइम बचाने के लिए इवेंट प्लानर Event Planne को ढ़ुंढ़ते रहते हैं. Event Planne इवेंट प्लानर का काम बड़ा ही ग्लैमराइज है. इसे करने वाले को साल भर काम की कमी नहीं होती है.आप इवेंट प्लानर Event Planne बन कर अपनी सर्विस दे सकते हैं. यह काम बहुत ही आसान है और इसे बिना पूंजी शुरू किया जा सकता है. बुकिंग एमाउंट से आप Event Planner Business शुरू कर सकते हैं. शुरू में आप अकेले ही इसे घर से फोन के द्वारा शुरूआत कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने पर लोग रख कर अपने बिजनेस को काफी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. अपने मोहल्ले में ही नहीं Event Planner Website वेबसाइट द्वारा आप दुसरे शहरों के इवेंट का काम ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक Event Planner Website बनानी होगी.
इसके लिए आपको होटल, रेस्त्रा, पार्टी हाॅल, आर्केस्टा, म्युजिक, लाइटिंग, बैलून, जोकर, मिमिक्री आर्टिस्ट, केक, चाॅकलेट, खानपान वालों से रेट लेना है. इस रेट में अपना सर्विस चार्ज जोड़ कर क्लाइंट को बताना है. इन रेटों में अपना सर्विस चार्ज प्लस तथा कमीशन से आपको काफी बचत हो जाएगी.
Read this :-
वेडिंग प्लानर बिजनेस
इवेंट प्लानर की तरह वेडिंग प्लानर Wedding Planner की भी काफी डिमांड बढ़ती जा रही है. शादी से जुड़े तमाम कार्यो को पूरा करने के लिए आजकल सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर Wedding Planner को दी जा रही ताकि बराती व घराती शादी का पूरा एंज्वाय कर सके. वेडिंग प्लानर Wedding Planner के लिए ज्यादा अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है. बस काम को मेनेज करने में महिर होना चाहिए. किसी-किसी वेडिंग प्लानिंग Wedding Planning में लाखों की बचत हो जाती है. Wedding Planner Business में होने वाली बचत को देखते हुए आप भी Wedding Planner Business को शुरू कर सकते है.Wedding Planner अपने काम को किस तरह से बड़ा सकते है. इसके बारे में आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा. भोपाल जैसे शहर के एक Wedding Planner वेडिंग प्लानर ने शादी में हेलिकाप्टर द्वारा दुल्हन को लाने का प्लान बना कर सामने वाले क्लाइंट को दिया. गांव के एक मध्यम किसान को यह आइडिया Wedding Idea इतना पसंद आया कि हेलिकाप्टर द्वारा बहू को लाने के लिए पांच लाख रूपए खर्च करने के लिए तैयार हो गया. आप भी ऐसा जबर्दस्त प्लान बनाएं कि सामने वाले को आपका प्लान पसंद आ जाएं.
Read this :-
डेकोरेटिंग बिजनेस
पार्टी हो या त्यौहार बिना डेकोरेशन Decoration के कुछ ठीक नहीं लगता है. किसी त्यौहार या नए साल आने के कई दिनों पहले से मार्केट, आॅफिस या घरों में डेकोरशन Decoration शुरू हो जाता है यह कई दिनों तक चलता रहता है. यदि आप यूनीक डेकोरेशन Decoration जानते हैं और लाइटिंग को समझते हैं तो आप डेकोरेटर बन कर काफी पैसा कमा सकते हैं.आजकल इसके लिए क्लाइंट ढुंढ़ने की जरूरत नहीं होती. यदि आपका अपना वेबसाइट है तो आप सोशल साइट पर इसकी पब्लिसीटी कर तथा अपने ग्रुप में मैसेज शेयर कर अच्छा काम पा सके हैं. अपने सर्कल में विजिटिंग कार्ड बांट कर भी काफी काम पा सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको आॅफिस खोलने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से या मोबाइल द्वारा भी इसे कर सकते हैं. डेकोरेशन के मटेरियल के लिए आपको जेब से कुछ लगाने की जरूरत नहीं होती हैं सारी सामग्री क्लाइंट ही देता हैं. काम का आर्डर मिलने पर आपको बुकिंग एमाउंट भी मिल जाता हैं.
Read this :-
पाॅवर टिप्स Business Tips
- बिजनेस कार्ड बनवाएं. जिसमें आपके कंपनी का एक अच्छा सा नाम हो. नाम ऐसा हो जो आपके बिजनेस के बारे में सारी बात कह दें.- कार्ड पर सर्विस यानी आप क्या-क्या एरेंज कर सकते हैं. आप क्या-क्या सर्विस दे सकते हैं. आपना लोकेशन, ईमेल तथा मोबाइल नंबर हो.
- अपने बिजनेस के बारे में दोस्तों, सहेलियों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों, आसपास के लोगों तथा मिलनेजुलने वालों को बताएं.
- अपने बिजनेस के बारे में फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर, प्रिंटरसेट, इंस्ट्राग्राम पर पेज बनाएं. अपने फाॅलोवर बढ़ाएं. उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें.
- व्हाट्सएप पर अपने बिजनेस की डिटेल पोस्ट करें. अपने ग्रुप में इसे डाले तथा दोस्तों को इसे शेयर करने की रिक्वेस्ट करें.
- यह बिजनेस आपकी नेटवर्किंग पर निर्भर करता है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा, आपको अपने बिजनेस में उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी.
- बिजनेस पुश होने पर एक छोटी-सी बेवसाइट जरूर बना लें. इससे बिजनेस को जल्दी ग्रो करने में मदद मिलेगी.
- किसी भी बिजनेस का सबसे बड़ा उसूल है
- आपका व्यवहार सभी के साथ साॅफ्ट होना चाहिए.