बिना पूंजी का बिजनेस | zero investment business in hindi | बिना पूंजी लगाए करें यह बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

बिना पूंजी का बिजनेस | zero investment business in hindi | बिना पूंजी लगाए करें यह बिजनेस

बिना पूंजी का बिजनेस | zero investment business in hindi | बिना पूंजी लगाए करें यह बिजनेस

बिना पूंजी का बिजनेस |  बिना पूंजी लगाए करें यह बिजनेस

बिना पूंजी का बिजनेस | zero investment business in hindi | बिना पूंजी लगाए करें यह बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे पढ़ेंलिखें व कम पढ़ेलिखें पुरूष व महिलाएं बिना पूंजी के बड़ी आसानी शुरू कर सकते है. यानि आप बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू करके पैसा बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको किसी से पैसे उधार लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.



    बिना पूंजी का बिजनेस वेडिंग प्लानर बिजनेस 

    बिना पूंजी का बिजनेस वेडिंग प्लानर की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है. शादी से जुड़े तमाम कार्यो को पूरा करने के लिए आजकल सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर को दी जा रही ताकि बराती व घराती शादी का पूरा एंज्वाय कर सके. वेडिंग प्लानर के लिए ज्यादा अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है. बस काम को मेनेज करने में महिर होना चाहिए. किसी-किसी वेडिंग प्लानिंग में लाखों की बचत हो जाती है. Wedding Planner Business में होने वाली बचत को देखते हुए आप भी Wedding Planner Business को शुरू कर सकते है.


    Wedding Planner अपने काम को किस तरह से बड़ा सकते है. इसके बारे में आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा. भोपाल जैसे शहर के एक Wedding Planner वेडिंग प्लानर ने शादी में हेलिकाप्टर द्वारा दुल्हन को लाने का प्लान बना कर सामने वाले क्लाइंट को दिया. गांव के एक मध्यम किसान को यह आइडिया Wedding Idea इतना पसंद आया कि हेलिकाप्टर द्वारा बहू को लाने के लिए पांच लाख रूपए खर्च करने के लिए तैयार हो गया. आप भी ऐसा जबर्दस्त प्लान बनाएं कि सामने वाले को आपका प्लान पसंद आ जाएं.


    Read this :-


    बिना पूंजी का बिजनेस डेकोरेटिंग बिजनेस 

    पार्टी हो या त्यौहार बिना डेकोरेशन Decoration के कुछ ठीक नहीं लगता है. किसी त्यौहार या नए साल आने के कई दिनों पहले से मार्केट, आॅफिस या घरों में डेकोरशन Decoration शुरू हो जाता है यह कई दिनों तक चलता रहता है. यदि आप यूनीक डेकोरेशन Decoration जानते हैं और लाइटिंग को समझते हैं तो आप डेकोरेटर बन कर काफी पैसा कमा सकते हैं.



    आजकल इसके लिए क्लाइंट ढुंढ़ने की जरूरत नहीं होती. यदि आपका अपना वेबसाइट है तो आप सोशल साइट पर इसकी पब्लिसीटी कर तथा अपने ग्रुप में मैसेज शेयर कर अच्छा काम पा सके हैं. अपने सर्कल में विजिटिंग कार्ड बांट कर भी काफी काम पा सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको आॅफिस खोलने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से या मोबाइल द्वारा भी इसे कर सकते हैं. डेकोरेशन के मटेरियल के लिए आपको जेब से कुछ लगाने की जरूरत नहीं होती हैं सारी सामग्री क्लाइंट ही देता हैं. काम का आर्डर मिलने पर आपको बुकिंग एमाउंट भी मिल जाता हैं. 
    1. HomemadeChutney pouch sales | चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस

    बिना पूंजी का बिजनेस इवेंट प्लानर


    बेचलर पार्टी हो या वेडिंग पार्टी, बर्थडे पार्टी हो या एनिवर्सरी, महिलाओं की किटी पार्टी हो या कोई बड़ा उत्सव समय की कमी और भाग-दौड़ से बचने के लिए आजकल लोग इवेंट प्लानर Event Planne की मदद ले रहे हैं जिसके चलते इवेंट प्लानर Event Planne की काफी डिमांड बढ़ रही है. ऐसे प्रोग्राम के आयोजन के वक्त लोग अपना टाइम बचाने के लिए इवेंट प्लानर Event Planne को ढ़ुंढ़ते रहते हैं. Event Planne इवेंट प्लानर का काम बड़ा ही ग्लैमराइज है. इसे करने वाले को साल भर काम की कमी नहीं होती है.


    आप इवेंट प्लानर Event Planne बन कर अपनी सर्विस दे सकते हैं. यह काम बहुत ही आसान है और इसे बिना पूंजी शुरू किया जा सकता है. बुकिंग एमाउंट से आप Event Planner Business शुरू कर सकते हैं. शुरू में आप अकेले ही इसे घर से फोन के द्वारा शुरूआत कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने पर लोग रख कर अपने बिजनेस को काफी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. अपने मोहल्ले में ही नहीं Event Planner Website वेबसाइट द्वारा आप दुसरे शहरों के इवेंट का काम ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक Event Planner Website बनानी होगी.

    इसके लिए आपको होटल, रेस्त्रा, पार्टी हाॅल, आर्केस्टा, म्युजिक, लाइटिंग, बैलून, जोकर, मिमिक्री आर्टिस्ट, केक, चाॅकलेट, खानपान वालों से रेट लेना है. इस रेट में अपना सर्विस चार्ज जोड़ कर क्लाइंट को बताना है. इन रेटों में अपना सर्विस चार्ज प्लस तथा कमीशन से आपको काफी बचत हो जाएगी.  

    बिना पूंजी का बिजनेस फ्रीलांसिंग 

    फ्रीलांसिंग (स्वतंत्र लेखन) के लिए विषयों की कोई कमी नहीं है. आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी पसंद की किसी भी विषय पर लिख सकते है. अब आप सोच रहे होगे कि आखिर ऐसे कौन-कौन से विषय ही जिन पर लिखा  सकती है. आपको बता दूं, फ्रीलांसिंग (स्वतंत्र लेखन) के लिए कोई निश्चित विषय नहीं है. आप  चाहें तो खानपान, ब्युटी, हेल्थ, फैशन के अलावा क्राइम, सेक्स, होर्र, फेंटसी, जादू-टोना किसी भी विषय पर लिख सकते है.

    फ्रीलांसिंग (स्वतंत्र लेखन) के लिए न तो किसी तरह की न्यूनतम या अधिकतम योग्यता की आवश्यकता होती है और न इसमें कोई उम्र की सीमा है. आप किसी भी उम्र के क्यों न हो आप लिखना चाहते है तो स्वतंत्र रूप से लिख सकते है. लेखन के लिए किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती. अनुभव और अभ्यास से लेखन में अपने आप निखार आने लगता है. सबसे जरूरी बात यह है कि जिस भाषा में आप लेखन करना चाहते है उस भाषा का सही ज्ञान होना जरूरी है.


    Home                                        Next Post