#businessmantra #onlinebusiness #bakery
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम Online Business ऑनलाइन बिजनेस के अन्र्तगत कन्फैक्शनरी यानी बेकरी बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. नमकीन बिस्कुट, केक, पैटिस जैसी चीजें ऑनलाइन सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज जमाना Online Business ऑनलाइन बिजनेस का है. इंटरनेट पर कपड़े, घर-मकान, सोना-चांदी, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, फर्नीचर, जैसे सबकुछ बिक रहा है फिर रोजाना नास्ते से पार्टी तक में इस्तेमाल होने वाले बेकरी आइटम क्यों अछुता रहे.
हमारा ऑनलाइन बेकरी बिजनेस आइडिया इन बड़ी कंपनियां से काफी डिफरेंट है. अधिकतर कंपनियां अपने ही कन्फैक्शनरी आयटम को सेल कर रही है जिसकी वजह से कस्टमर को ऑप्शन कम मिल रहे है. ऐसे में कंपनी की मोनोपोलिसी चल रही है.
जबकि हमारा बिजनेस कांसेप्ट है. कि कस्टमर को सभी ब्रांड को खरीदने का ऑप्शन मिलना चाहिए. जैसे फिल्पिकार्ट और अमेजन पर मिलते है.
यदि कन्फैक्शनरी के ब्रांडेड आयटमों के साथ लोकल ब्रांड के आयटम को भी ऑनलाइन सेल किया जाएं तो लोगों को ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा. जिससे ऑर्डर भी अच्छे मिल सकते हैं.
जिस तरह से आजकल अनेक छोटे बड़े शहरों में ऑनलाइन फ्रेश सब्जियां और फ्रेस फल घर तक पहुंचाने की सेवा दे रही है. इसका उन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ठीक उसी तरह से कस्टमर से ऑर्डर मिलने पर फ्रेश बेकरी आयटम उनके घर तक पहुंचाना है.
बेकरी का व्यवसाय ऑनलाइन करना काफी आसान है. इसके लिए आपको एक वेबसाइट online bakery shop website और एक एप की जरूरत होगी. अपने ऑनलाइन बेकरी बिजनेस का कोई अच्छा सा नाम सोचे. इस नाम से डोमेन बुक करें और अच्छी वेबसाइट ओर एप बनवाएं. ऑनलाइन बेकरी उत्पादने का काम आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
अब बात आती है इसके लिए माल कहां से लें और इसे डिस्ब्यिुट कैसे करें?
Read This :-
1. अपने शहर के जितने भी बेकरी आयटम तैयार करने वाली फैक्ट्री है, उनसे मिलें. उनसे बेकरी आयटमों के रेट तय कर लें और अपना कुछ प्राॅफिट जोड़कर वेबसाइट पर डिस्प्ले करें. ऑर्डर मिलने पर फैक्ट्री से माल कलेक्ट करें और कस्टमर तक इसे पहुंचा दें.
2 दूसरा तरीका है फूड पांडा या जोमेटा जैसी कंपनियों के फूड डिलेवरी बिजनेस माॅडल को अपनाएं. जिसमें आप अपने शहर के बेकरी फैक्ट्री को उनके यहां तैयार होने वाले आयटमों को रेट के साथ पब्लिश करें. इस माॅडल को अपनाने पर आपको कई तरीके से फायदा होगा.
इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारे फूड डिलेवरी सर्विस बिजनेस वाला वीडियो देखें.
इन विडियो को अवश्य देंखे –
वेबसाइट पर कस्टमर को ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. शहर के किसी फेमस बेकरी के आयटम मंगवा सकते है या अपने पड़ोस के बेकरी के आयटम का ऑर्डर कर सकते है. ब्रांडेड प्रोडेक्ट ऑर्डर कर सकते है या फ्रेश तैयार प्रोटेक्ट घर बैठे मंगवा सकते हैं.
वेबसाइट के द्वारा आप और भी कई तरीके से लाभ कमा सकते है बेकरी के आयटम पार्टी से जुड़े आयटम होते है जैसे popular bakery items केक, चाॅकलेट, कुकीज आदि इन्हें खुद तैयार करवाकर भी इसकी ब्रांडिग कर सकते हैं.
इन विडियो को अवश्य देंखे –
लोकल के छोटे बड़े बेकरी फैक्ट्री की लिस्टिंग कर उन्हें रेटिंग दे सकते है. उनसे एड ले सकते हैं. इवेंट कंपनियों की लिस्टिंग कर उनसे एड ले सकते है. पार्टी से जुड़े आयटम सेल कर सकते हैं. बेकरी आयटम के साथ साथ ड्राई फूड, डेयरी प्रोडेक्ट, ग्रोसरी आयटम भी सेल कर सकते हैं.
फ्रेंड्स आई हाॅप आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. यदि आप इस बिजनेस को अपने शहर या कस्बे में शुरू करना चाहते है तो इस बारे में अन्य जानकारी तथा वेबसाइट और एप के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
Business Mantra youtube Channel
Business Mantra Website : http://businessmaantra.com/
फ्रेंड्स, पसंद आने पर लाइक व कमेंट जरूर करें. जो लोग ब्लाग पर नए आएं उन्हें बता दें कि बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल को डेढ़ लाख से अधिक लोग सबक्राइब कर चुके हैं. आप भी इस चैनल पर विजिट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Read This :-
online bakery business |
How to start online bakery business in hindi | bakery business plan in hind : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम Online Business ऑनलाइन बिजनेस के अन्र्तगत कन्फैक्शनरी यानी बेकरी बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. नमकीन बिस्कुट, केक, पैटिस जैसी चीजें ऑनलाइन सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
आज जमाना Online Business ऑनलाइन बिजनेस का है. इंटरनेट पर कपड़े, घर-मकान, सोना-चांदी, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, फर्नीचर, जैसे सबकुछ बिक रहा है फिर रोजाना नास्ते से पार्टी तक में इस्तेमाल होने वाले बेकरी आइटम क्यों अछुता रहे.
बेकरी शॉप बिज़नेस प्लान | bakery business plan in hindi
जी हां अब ऑनलाइन बेकरी बिजनेस की भी डिमांड बढ़ रही है. जिसे देखते हुए पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां आ गयी है. उनके इस क्षेत्र में उतर आने से ऑनलाइन बेकरी के बिजनेस में काफी बूम आया है.हमारा ऑनलाइन बेकरी बिजनेस आइडिया इन बड़ी कंपनियां से काफी डिफरेंट है. अधिकतर कंपनियां अपने ही कन्फैक्शनरी आयटम को सेल कर रही है जिसकी वजह से कस्टमर को ऑप्शन कम मिल रहे है. ऐसे में कंपनी की मोनोपोलिसी चल रही है.
जबकि हमारा बिजनेस कांसेप्ट है. कि कस्टमर को सभी ब्रांड को खरीदने का ऑप्शन मिलना चाहिए. जैसे फिल्पिकार्ट और अमेजन पर मिलते है.
bakery products online, online bakery shop, online bakery shop project, online bakery shop website, bakery business plan in hindi, popular bakery items, make profit bakery business, बेकरी लाइसेंस, बेकरी शॉप बिज़नेस प्लान, बेकरी व्यवसाय प्रशिक्षण, बेकरी का व्यवसाय, बेकरी उत्पादने
यदि कन्फैक्शनरी के ब्रांडेड आयटमों के साथ लोकल ब्रांड के आयटम को भी ऑनलाइन सेल किया जाएं तो लोगों को ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा. जिससे ऑर्डर भी अच्छे मिल सकते हैं.
बेकरी का व्यवसाय कैसे करें | कस्टमर कहां से मिलेंगे?
जिस तरह से आजकल अनेक छोटे बड़े शहरों में ऑनलाइन फ्रेश सब्जियां और फ्रेस फल घर तक पहुंचाने की सेवा दे रही है. इसका उन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ठीक उसी तरह से कस्टमर से ऑर्डर मिलने पर फ्रेश बेकरी आयटम उनके घर तक पहुंचाना है.
बेकरी का व्यवसाय ऑनलाइन करना काफी आसान है. इसके लिए आपको एक वेबसाइट online bakery shop website और एक एप की जरूरत होगी. अपने ऑनलाइन बेकरी बिजनेस का कोई अच्छा सा नाम सोचे. इस नाम से डोमेन बुक करें और अच्छी वेबसाइट ओर एप बनवाएं. ऑनलाइन बेकरी उत्पादने का काम आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
अब बात आती है इसके लिए माल कहां से लें और इसे डिस्ब्यिुट कैसे करें?
Read This :-
बेकरी का व्यवसाय कई तरीके से कर सकते है
1. अपने शहर के जितने भी बेकरी आयटम तैयार करने वाली फैक्ट्री है, उनसे मिलें. उनसे बेकरी आयटमों के रेट तय कर लें और अपना कुछ प्राॅफिट जोड़कर वेबसाइट पर डिस्प्ले करें. ऑर्डर मिलने पर फैक्ट्री से माल कलेक्ट करें और कस्टमर तक इसे पहुंचा दें.
इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारे फूड डिलेवरी सर्विस बिजनेस वाला वीडियो देखें.
इन विडियो को अवश्य देंखे –
Business Tips
इस बिजनेस को शुरू करने के पहले कुछ बातें आपके मन में जरूर उठ रहे होगें. आप सोच रहे होंगे क्या खाद्य पदार्थो की सेलिंग ऑनलाइन की जा सकती है. इसका जवाब है, खाद्य पदार्थ के पैकिंग वाले प्रोडेक्ट कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन सेल कर रही है. यहां हम लोकल से फ्रेश प्रोडेक्ट को लोकल में ही सेल करने की बात कर रहे हैं.इस बिजनेस से कितना फायदा होगा? make profit bakery business
इस बिजनेस से आपको काफी अच्छा फायदा होगा. इस बिजनेस को शुरू कर आप लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा रहें हैं. इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा. जिन्हें बेकरी आयटम खरीदने के लिए अपने घर से काफी दूर जाना होता है. उन्हें घर बैठे यह आयटम उपलब्ध हो जाएगा. लोग मार्केट की भीड़भाड़ और गाड़ियों के जाम से बचेंगे. कामकाजी लोगों के समय की बचत होगी.वेबसाइट पर कस्टमर को ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. शहर के किसी फेमस बेकरी के आयटम मंगवा सकते है या अपने पड़ोस के बेकरी के आयटम का ऑर्डर कर सकते है. ब्रांडेड प्रोडेक्ट ऑर्डर कर सकते है या फ्रेश तैयार प्रोटेक्ट घर बैठे मंगवा सकते हैं.
वेबसाइट के द्वारा आप और भी कई तरीके से लाभ कमा सकते है बेकरी के आयटम पार्टी से जुड़े आयटम होते है जैसे popular bakery items केक, चाॅकलेट, कुकीज आदि इन्हें खुद तैयार करवाकर भी इसकी ब्रांडिग कर सकते हैं.
इन विडियो को अवश्य देंखे –
लोकल के छोटे बड़े बेकरी फैक्ट्री की लिस्टिंग कर उन्हें रेटिंग दे सकते है. उनसे एड ले सकते हैं. इवेंट कंपनियों की लिस्टिंग कर उनसे एड ले सकते है. पार्टी से जुड़े आयटम सेल कर सकते हैं. बेकरी आयटम के साथ साथ ड्राई फूड, डेयरी प्रोडेक्ट, ग्रोसरी आयटम भी सेल कर सकते हैं.
फ्रेंड्स आई हाॅप आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. यदि आप इस बिजनेस को अपने शहर या कस्बे में शुरू करना चाहते है तो इस बारे में अन्य जानकारी तथा वेबसाइट और एप के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
Business Mantra youtube Channel
Business Mantra Website : http://businessmaantra.com/
फ्रेंड्स, पसंद आने पर लाइक व कमेंट जरूर करें. जो लोग ब्लाग पर नए आएं उन्हें बता दें कि बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल को डेढ़ लाख से अधिक लोग सबक्राइब कर चुके हैं. आप भी इस चैनल पर विजिट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Read This :-