Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra

#businessmantra #homeservices #mahilabusiness

Home Services | Business in india with high 

profit | Business Mantra

business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, small business ideas in india, women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare 


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे हैं होम सर्विस के बारे में. होम सर्विस का मतलब होता है घर बैठे सर्विस देना.

आज के फास्ट लाइफ स्टाइल में लोगों को अपने लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है ऐसे में घर में होने वाले छोटे-मोटे सर्विस के लिए उनके पास समय नहीं है.

आज जितनी बड़ी नौकरी है उनके पास समय की उतनी कमी है. ऐसे में घर के छोटे-मोटे काम जैसे प्लेम्बर, इलैक्ट्रशियन, मिस्त्री, कारपेंटर, मैकेनिक, सफाई कर्मचारी, कामवाली बाई आदि के पास जाने का समय नहीं होता है. ऐसे में एक फोन करके वे इस तरह के सर्विस देने वालों से काॅन्टेक्ट करते है. होम सर्विस देने वाले कस्टमर की इन समस्या को चुटकियों में दूर कर देते है.

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप सभी का स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे हैं होम सर्विस के बारे में. होम सर्विस का मतलब होता है घर बैठे सर्विस देना.



Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra
Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra


आज के फास्ट लाइफ स्टाइल में लोगों को अपने लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है ऐसे में घर में होने वाले छोटे-मोटे सर्विस के लिए उनके पास समय नहीं है.


इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें .


आज जितनी बड़ी नौकरी है उनके पास समय की उतनी कमी है. ऐसे में घर के छोटे-मोटे काम जैसे प्लेम्बर, इलैक्ट्रशियन, मिस्त्री, कारपेंटर, मैकेनिक, सफाई कर्मचारी, कामवाली बाई आदि के पास जाने का समय नहीं होता है. ऐसे में एक फोन करके वे इस तरह के सर्विस देने वालों से काॅन्टेक्ट करते है. होम सर्विस देने वाले कस्टमर की इन समस्या को चुटकियों में दूर कर देते है.



समय की मांग को देखते हुए अब होम सर्विस जैसे सर्विस बिजनेस छोटे बड़े शहर में तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बिजनेस के माध्यम से लोगों की परेशानियांे को दूर करने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजी भी उपलब्ध करवा सकते है और भरपूर कमाई भी.

पढ़े-लिखें हो या कम पढ़े-लिखे बेरोजगारों के लिए होम सर्विस एक बेहतरीन रोजगार विकल्प है. जिसे शुरू कर कुछ ही दिनों में शहर में अपनी पहचान और बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra
Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, वेबसाइट और नेट कनेक्शन  होनी जरूरी है. वेबसाइट पर अपने शहर के टीवी मेकेनिक, फ्रीज मेकेनिक, एयरकंडिशनर मेकेनिक, कूकर व गैस मेकेनिक, टू व्हीलर व फरेर व्हीलर मेकेनिक, प्लेबर, कारपेंटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, माली, चूना पोतने वाले, पेंटर, माली, कामवाली बाई, सफाई कर्मचारी, हार्ड वर्क करने वाले मजदूर आदि को फ्री एंट्री दें.



अब आप सोच रहे होंगे कि इससे इनकम कैसे होगी?

वेबसाइट पर काम के लिए इंट्री करने वाले मेकेनिक से बात कर लें. उन्हें सर्विस देने के लिए काम दिलाया जाएगा. इसके बदले छोटा सा चार्ज लिया जाएगा.   

दूसरा जिन्हें इन सर्विस की आवश्यकता है. उन्हें मेम्बर बनाएं. इसके लिए सर्विस प्लान बनाएं जो जितनी अधिक सर्विस लेगा उसे उतना अधिक चार्ज देना होगा.  मेम्बरशीप आप मंथली सिक्स मंथली इयरली के रूप में बना सकते हैं.

Read This :-

·         Dream Job With Millions Salary सपनों की नौकरी बेहतरीनसैलरी वाली जाॅब

·         बिजनेस की सफलता के लिए 10 नियम | 10 rules forbusiness success

·         Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी


मेम्बरशीप के लिए उनसे 200 रूपए से लेकर 500 रूपए तक चार्ज कर सकते हैं. जैसे ही कोई कस्टमर होम सर्विस के लिए आपके पास काॅल करेगा, आप उस काम से संबंधित मैकेनिक हो या राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर या अन्य कार्य के लिए लोगों की आवश्यकता होगी. आप उन्हें दिए गए टाइम के अंदर उनके पास तक मेकेनिक को पहुंचा देंगे. 



Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra
Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra

होम सर्विस के लिए पहुंचने वाला मेकेनिक मेम्बर से मार्केट से थोड़ा कम सर्विस चार्ज लेगा. रिपेयरिंग के दौरान लगने वाले सामानों का खर्चा कस्टमर यानी मेम्बर को पूरा देना होगा. 

Read This :-


इस तरह से आप घर बैठे होम सर्विस शुरू करके दूसरों की परेशानियों दूर करने तथा लोगों को काम दिला कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हंै

वेबसाइट तथा होम सर्विस की पब्लिसिटी अपने शहर में अच्छी तरह से करें. इसके लिए पम्पलेट व हैंडबिल बाटे. केवल टीवी पर एड चलाएं. लोगों को मेम्बर बनाने के लिए फोन करें. उन्हें अपने सर्विस के बारे में अच्छे से जानकारी दें. इससे जल्दी ही आपको रिस्पांस मिलने लगेगा.

फ्रेड्स आपको बिजनेस आइडियाज पसंद आया होगा. इसे लाईक करें, और शेयर करें, आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Read This :-