Business Mantra |
seasonal Business, business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, small business ideas in india,
how to start a rakhi making business | rakhi ka business kaise kare
रक्षाबंधन नजदीक है. इनके साथ ही राखियां मार्केट में सज गई हैं. अभी भी आपके पास वक्त है इस बिजनेस को मात्र 10 हजार में शुरू कर 15 दिनों में लखपति बन सकते हैं.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हंैं.
छोटे-बड़े हर शहर में राखियां हर जगह बिकती है. आप अपने शहर में कस्बे या गांव में कही भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. मार्केट में बिकने वाली राखियों की कीमत काफी कम होती है. जैसे-जैसे राखी का दिन नजदीक आते जाते है उनकी कीमत में इजाफा होता जाता है. इनमें 10 से 100-200 प्रतिशत तक की बढ़ोत्ररी हो जाती है.
इस मौके का फायदा उठाने के लिए आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. दिल्ली के सदर बाजार से आप किलो के भाव में राखियां मिलती है. इन राखियों का अच्छे से पैकिंग कर आप मार्केट में कई गुणा अधिक रेट पर बेच सकते हैं.
राखियों की कीमत उसमें लगे धागे, स्टोन तथा सजावट के आकर्षण पर निर्भर करती है. जो प्रति राखी एक रूपए से दो रूपये तक पड़ती है. इन्हें पैकिंग कर आप 10 रूपए से 50 रूपए तक आसानी से बेच सकते हैं. जो राखी 10 से 20 रूपए में खरीदी पड़ती है, उसे आप 50 से 100 रूपए या उससे भी अधिक दामों में बड़े आराम से बेच सकते है.
इसके पहले हमने राखी के बिजनेस पर एक आर्टिकल्स पब्लिष किया. उसे पढ़ कर अनेक भाईयों ने हमसे दिल्ली के थोक विक्रेता के नाम-पते और नंबर मांग रहे थे. हम उन्हें बता दे कि दिल्ली के सदर बाजार से राखी की खरीददारी के लिए किसी खास दुकानदार के नाम-पते और नंबर की जरूरत नहीं है. सीजन के समय यह मार्केट पूरी तरह से राखियों के माल से भरा हुआ होता है. आप मार्केट में घुम कर अपने पसंद के मुताबिक राखियां खरीद सकते हैं.
राखियों के बाॅक्स पैकिंग के बारे में अधिक जानकारी आप दुकानदार ही ले सकते हैं. दुकानदार इस बारे में आपको जानकारी दे देंगे जिससे आपको काफी कुछ आइडिया मिल जाएगा.
इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो देर ना करें इस सीजन में राखी के बिजनेस को करके कम दिनों में आप लखपति बन सकते हैं.
Read This :-
· How to advertise free online Business बिजनेस की फ्रीआॅनलाइन
एडर्वडटाइज कैसे करें
· Beauty Service at home | होम ब्यूटी सर्विस बिजनेस | mahila
business ideas
· BusinessMantra
: Start ice cream cone making business in hindi
Read This :-
· How to advertise free online Business बिजनेस की फ्रीआॅनलाइन
एडर्वडटाइज कैसे करें
· Beauty Service at home | होम ब्यूटी सर्विस बिजनेस | mahila
business ideas
· BusinessMantra
: Start ice cream cone making business in hindi
फ्रेंड्स, राखी बिजनेस से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं. जिसका लिक यहां दिया जा रहा है.
राखी बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें और सबक्राइब करें ताकि बिजनेस से संबंधित आने वाले आर्टिकल्स की सूचना आपको ईमेल द्वारा मिलती रहे. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)