Online Furniture Business, जमाने के साथ चलो कमाई करो | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Online Furniture Business (ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रहे है. Online Furniture Business (ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस) बारे में हम जो जानकारी दे रहे है वह कुछ अलग हट कर है. Online
Business (ऑनलाइन बिजनेस) का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि Business (बिजनेस) के लिए पूरी दुनिया आपके सामने होती है. आप एक स्थान में बैठ कर दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों के साथ Business (बिजनेस) कर सकते है. उन्हें माल सेल कर सकते है.
Online Furniture Business (ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस) कैसे शुरू करेंगे, बिजनेस शुरू करने के लिए माल कहां से आएगा, कैसे आएगा और आप उसे कैसे सेल करेंगे, उसकी पब्लिसिटी और मार्केटिंग कैसे करेंगे, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी पूंजी की जरूरत होगी, बिजनेस के लिए कौन कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होगी.
फर्नीचर के बिजनेस Furniture Business को शुरू करने के लिए काफी बड़ी रकम की होती है. फर्नीचरं को रखने के लिए भी काफी जगह की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही अच्छे डिजाइनर फर्नीचर तैयार करने के लिए अच्छे कारीगरों की भी जरूरत होती है. इनके अलावा तमाम तरह के लाइसेंस भी लेना भी जरूरी है. इस तरह से New Business (नए बिजनेस) के लिए यह बिजनेस शुरू करना काफी मुश्किल हो जाता है.
फ्रेंड्स, हम Online Furniture Business (ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस) के बारे में जो आइडिया बता रहे है उसमें ना तो बड़ी रकम, बहुत बड़े एरिया की आवश्यकता होगी. और ना ही इसे तैयार करवाने के लिए कारीगरों की आवश्यकता होगी. इसमें सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसे सेल करने के लिए आपको ढ़ेर सारे सरकारी लायसेंस लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी.
इसे शुरू करने के लिए बस आपके पास एक लेपटाॅप, स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
Online Furniture Business (ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस) को षुरू करने मार्केटिंग, पब्लिसिटी और वेबवाइट के लिए लगभग 1 लाख रूपए की आवश्यकता होगी. इस छोटी सी रकम से आप सालाना करोड़ों का बिजनेस कर सकते हैं.
ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस को कम पूंजी में षुरू करने के लिए आपके पास एक लेपटाॅप, एक स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्षन और एक वेबसाइट होनी चाहिए.
इस बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते है.
पहला तरीका है घर से, और दूसरा तरीका है मार्केट में एक ऑफीस लेकर.
घर से करें या मार्केट में ऑफीस लेकर जो सबसे जरूरी है वह है एक वेबसाइट की. वेबसाइट में आप फर्नीचर के फोटो के साथ रेट पब्लिस करेंगे.
Read This :-
Read This :-
ऑनलाइन बिजनेस में सबसे जरूरी पार्ट है वह है वेबसाइट.
किसी भी ऑनलाइन बिजनेस के लिए एक वेबसाइट होनी चाहिए.
वेबसाइट बनाने के लिए आप हमसे सम्ंपर्क कर सकते है. हम वेबसाइट बनाने के अलावा साल भर सपोट भी करेंगे. साथ में बिजनेस से संबंधित जानकारी देगें और बिजनेस को ग्रो करने में मदद भी करेगें.
यह तो थी वेबसाइट बनाने की बात.
बिजनेस में दूसरा महत्वपूर्ण पार्ट है पब्लिसिटी.
बिजनेस को ग्रो करने के लिए उसका प्रचार प्रसार भी जरूरी है. इसके लिए पब्लिसिटी का सहारा लिया जाता है. पब्लिसिटी के माध्यम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती है. पब्लिसिटी जितने अच्छे तरीके से होगी उतने ही तेजी से बिजनेस ग्रो होगा.
ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस की पब्लिसिटी ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते है. ऑनलाइन पब्लिसिटी सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है. ऑनलाइन एड दें. सोशल मीडिया में आप फेसबुक, टियुट्र, इंस्ट्राग्राम, गुगल प्लस में बिजनेस पेज बनाएं. इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और उन्हें फर्नीचर के फोटो व रेट पोस्ट करें.
Read This :-
·
घर बैठे महिला
बिजनेस : Ad Agency | नाम भी
पैसा भी
·
Women
Business ideas: अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर करें कमाई
·
Women
Business : इडली-डोसा पेस्ट का बिजनेस
Read This :-
·
घर बैठे महिला
बिजनेस : Ad Agency | नाम भी
पैसा भी
·
Women
Business ideas: अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर करें कमाई
·
Women
Business : इडली-डोसा पेस्ट का बिजनेस
ऑफलाइन पब्लिसिटी के लिए शहर में पम्पलेट बटवाएं, लोकल पेपर में एड दें. शहर के खास खास लोकेशनों पर बैनर या होर्डिंग लगवाएं.
ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस का तीसरा महम्पूर्ण पार्ट है माल कहा से आएगा, कैसे आएगा और आप माल को कैसे सेल करेंगे.
देष में कई ब्रांडेड फर्नीचर कंपनियां है जो ऑनलाइन बिजनेस कर रही है. कंपनी 50 से 60 प्रतिशत तक का डिस्काउट भी देती है. किसी किसी आयटम पर तो 70 प्रतिशत का भी डिस्काउड है. ऐसी कंपनी के साथ जुड़कर आप कम पूंजी में ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
यदि आपके पास लंबा चैड़ा एरिया है और बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम है तो आप कंपनी से डिस्काउंड पर फर्नीचर खरीदकर अपने शहर में डायरेक्ट सेल कर सकते हैं. इसमें भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कई तरह के सरकारी लाइसेंस लेने की आवष्यकता होगी. लाइसेंस नहीं लेने पर आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
Read This :-
Read This :-
यदि आप कम पूंजी में घर से पूरी दुनिया में फर्नीचर का बिजनेस करना चाहते है तो एक वेबसाइट तैयार करवाएं जिसमें कंपनी द्वारा भेंजे गए फोटो और रेट अपलोड करें. कंपनी समय समय पर डिस्काउंड ऑफर देती है आप उन ऑफर को अपने वेबसाइट पर पब्लिस करें. जैसे ही आपको कोई ऑर्डर मिलता है आप उसे कंपनी को फोरवर्ड कर दें. फर्नीचर पहुंचाने की जिम्मेदारी कंपनी की होती है. यानि कंपनी फर्नीचर का ऑर्डर करने वाले के यहां माल पहुंचाती. माल की सेलिंग के बाद आपका कमीशन आपके पास पहुंच जाएगा. इस तरह से ऑनलाइन बिजनेस करने का फायदा यह है कि इसमें माल को पहुंचाने का झंझट नहीं रहता है. ऑर्डर लिया और कंपनी को ऑर्डर फोरवर्ड कर दिया. कमीषन आपके पास.
ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस आप घर से करें या मार्केट में ऑफीस लेकर शुरूआत में थोड़ी बहुत इसकी मार्केटिंग भी जरूरी है. मार्केटिंग के लिए कैटलाॅग तैयार करें.
ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े और उन्हें ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस के बारे में जानकारी दें. बीच बीच में फर्नीचर के कैटलाॅग पोस्ट करते रहे.
ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए शहर के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में जाकर वहां काम करने वाले कर्मचारी ऑफीसरों से मिलें. उन्हें कैटलाॅग दिखाकर ऑनलाइन फर्नीचर का ऑर्डर ले सकते हैं.
Read This :-
·
How To StartA Daycare Business |
Mahila Business
·
bindi makingbusiness : mahila
ghar se shuru kare bindi making business
·
How To StartA Pani Puri Business
| Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare
Read This :-
·
How To StartA Daycare Business |
Mahila Business
·
bindi makingbusiness : mahila
ghar se shuru kare bindi making business
·
How To StartA Pani Puri Business
| Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare
इसी तरह से यदि आप मार्केट में ऑफीस लेकर ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ऑफीस में आने वालों को आप कैटलाॅग दिखाकर उनसे ऑर्डर ले सकते है.
जैसे ही आपको ऑर्डर मिलेगा आप कंपनी से माल मंगवाकर ऑर्डर करने वालो को दे सकते हैं.
ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस आप घर से शुरू कर रहे है तो आपको किसी तरह के लायसेंस की आवश्यकता नहीं है, यदि आप मार्केट में ऑफीस लेकर फर्नीचर बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको शाॅप एक्ट का लायसेंस लेना होगा.
दूसरा लायसेंस है जीएसटी लायसेंस.
जीएसटी लायसेंस की आवश्यकता उस वक्त होती है जब आपका सालाना टर्न ओवर 18 लाख रूपए से अधिक है. इस लायसेंस को आप शुरू में भी लें सकते है या फिर बिजनेस के बढ़ने पर भी बना सकते है.
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको ऑनलाइन फर्नीचर बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इस बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल होने पर आप दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)