#businessmantra #sareebusiness #mahilabusinessideas #hindi
इंडियन मार्केट में साड़ी सदाबहार प्रोडेक्ट है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है. फेस्टिबल और शादी के सीजन में Saree (साड़ी) डिमांड काफी बढ़ जाती है. महिलाओं के Saree (साड़ी) प्रेम को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं. Saree Business (साड़ी के बिजनेस0 को मात्र 50 हजार रूपए में शुरू कर सकते है.
इसके अलावा साड़ियों के रेट का भी ध्यान रखे. यदि आप घर से ही साड़ी का कारोबार शुरू कर रहे है तो महेंगी साड़ियां ना लाएं. यदि आपकी शाॅप स्लम इलाके में है तो मंहगी साड़ियों की सेलिंग मुश्किल होगी. ऐसी जगहों पर उनके बजट के अनुसार सस्ती साड़ियां लाकर सेल करें.
Read This :-
Festival Season Saree Business |
How to start Saree Business in Hindi | Start the saree business in the festival season only 50 thousand rupees | Mahila Business
साड़ी बिजनेस को कैसे करें. इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप कमेंट बाक्स में लिख सकते हैं या नीचे दिए गए नंबर पर काॅल करके पूछ सकते हैं.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडिया, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारियां देते हैं. हम ऐसे बिजनेस पर फोकस करते है जो मार्केट के चलन में है. उन बिजनेस को नए आइडिया के साथ कैसे पेश करें जिससे अधिक कमाई हो.
साड़ी बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start a Sari Business
साड़ी बिजनेस को शुरू करने के पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें आप जिस शहर या कस्बे में साड़ी बिजनेस शुरू करना चाहते है उस क्षेत्र में किस तरह की साड़ियों की डिमांड है क्योंकि साड़ियां अनेक प्रकार की आती है. उनके पैटर्न और डिजाइन भी अलग अलग होते है. जिन पेर्टन और डिजाइन की डिमांड आपके क्षेत्र में सबसे अधिक हो उन साड़ियों का ही बिजनेस शुरू करें.
इसके अलावा साड़ियों के रेट का भी ध्यान रखे. यदि आप घर से ही साड़ी का कारोबार शुरू कर रहे है तो महेंगी साड़ियां ना लाएं. यदि आपकी शाॅप स्लम इलाके में है तो मंहगी साड़ियों की सेलिंग मुश्किल होगी. ऐसी जगहों पर उनके बजट के अनुसार सस्ती साड़ियां लाकर सेल करें.
यदि आपकी पहचान पाॅश इलाके में है तो आप अधिक रेट की मंहगी डिजाइनर साड़ियां आराम से बेच सकते है. आजकल आॅनलाइन का जमाना है. आप बड़ी ई काॅमर्स वेबसाइट पर भी साड़ियां सेल कर सकते है. इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर सेल सेक्शन में जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप आसानी से साड़ियों को सेल कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो आॅनलाइन साड़ियों का बिजनेस कैसे शुरू करें’ देख सकते है जिसका लिंक यहो दिया जा रहा है.
आप खुद की वेबसाइट शुरू कर के भी साड़ियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वेबसाइट के द्वारा आप हर प्रकार की साड़ियां बेच सकते है. इसके साथ-साथ मेंचिग ब्लाउज, पेटीकोट, अंडरगार्मेंट, लेडिज प्रोडेक्ट भी सेल कर सकते हैं. वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें.
साड़ियां कहां से खरीदें Where to buy saree
अब बात आती है कि साड़ियां कहां से खरीदे. साड़ियों के लिए भारत में कई मार्केट फेमस है. दिल्ली के अलावा सूरत, बेंगलुरू, बनारस, कानपुर आदि शहरों के होलसेल मार्केट से साड़ियां खरीद सकते है. पुरानी दिल्ली स्थित सदर बाजाके लिए काफी अच्छा मार्केट है. जहां हर वेरायटी की साड़ियां काफी सस्ते दाम में मिल जाती है. यहां आप सस्ती साड़ियां ही नहीं मंहगी साड़ियां भी खरीद कर अपने षहर में बेच सकते हैं.
टीवी व फिल्मी हीरोईन द्वारा पहनी जाने वाली फेमस साड़ियां व बड़े डिजाइनर द्वारा तैयार नए डिजाइन की काॅपी वाली साड़ियां व ड्रेस यहां काफी सस्ते में मिल जाते हैं.
यदि आप इस बिजनेस को षुरू करना चाहते हैं तो आप इन शहरों के थोक मार्केट में जाकर खुउ खरीदारी करें. इससे आपको इस बिजनेस की बारिकियों को समझने का मौका मिलेगा. एक बार मार्केट से थोक में माल खरीद लेने के बाद आपको बार-बार यहां जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जहां से माल खरीदेगें वहां के थोक दुकानदार या मिल मालिक आपको केटलाॅग भेंज देंगे उन्हें देखकर आप आॅर्डर भेंज सकते है. आपके आर्डर मिलते ही वहां से माल आपके पते पर पहुंच जाएगा.
फेस्टिबल सीजन में साड़ियों की सेल लगाएं Saree sale in the festive season
फेस्टिव सीजन यानी त्यौहार के दिनों में आप साड़ियों की सेल लगाकर कम दिनों में अच्छी इनकम कर सकते है. आप छोटे-बड़े किसी भी षहर में साड़ियों की सेल लगाकर अच्छी इनकम कर सकते है. साड़ियों की सेल आप कई तरह से लगा सकते है.
See This Videos :-
See This Videos :-
पहला तरीका फिक्स रेट यानि एक ही दाम. इन सेल में आप साड़ियों को फिक्स रेट जैसे 100 रूपयों की साड़ी की सेल या 200 रूपयों की साड़ी की सेल लगा कर साड़िया बेच सकते हैं. फिक्स रेट साड़ियों की जब आप सेल लगाएं. सस्ते दाम यानी 100-200 रूपयों से अधिक वाली साड़ी सेल ना लगाएं. इन सेल में आप 50 रूपए वाली साड़ी को 100 रूपए में, 100 रूपए वाली साड़ी को 200 रूपए के हिसाब से बेच सकते हैं.
दूसरा तरीका है आप विभिन्न पेर्टन वाली साड़ियों पर उन पर टैग डबल का लगाए. इन्हें फिपटी परसेंट डिस्काउॅट पर सेल करे. मान लीजिए आपने किसी साड़ी पर 500 रूपए का टैग लगाया. वह साड़ी 250 रूपए में सेल होगी. इसी तरह 800 रूपए वाली साड़ी 400 रूपए में सेल होगी. इस बात का ध्यान रखें जितने का टैग लगाए वह साड़ी उस कीमत जैसी लगे. ऐसा ना हो 100 रूपए वाली साड़ी पर आप 500 रूपए का टैग लगा कर सेल करने के लिए रख दिया. यह कस्टमर को हजम नहीं होगा.
Read This :-
Read This :-
तीसरा तरीका है. एक के साथ एक फ्री. ऐसे में आप एक साड़ी के साथ एक साड़ी फ्री दे. इस सेल के लिए आपको कुछ दिमाग लगाना होगा. 100 रूपए की और 50 रूपए की साड़ी का एक पेयर बनाएं. उन्हें 300 रूपए में सेल करें. इसी तरह कम ज्यादा का पेयर बना कर आप इन्हें सेल कर सकते हैं.
साड़ियों की सेल के लिए पब्लिसीटी जरूरी Publicity for Sale of Sarees Essentials
यदि आप सेल लगाकर साड़ियां बेचना चाहते है तो इसके लिए पब्लिसटी बहुत जरूरी है. पब्लिसिटी के लिए आप अपने क्षेत्र में पम्पलेट बटवाएं, जिसमें साड़ियों को सस्ते रेट पर सेल करने का उल्लेख करें. ओर एक निश्चित समय दे यह समय 2 दिन से 1 सप्ताह का हो सकता है. ताकि कम दिनों में अच्छा सेल कर सकें. अच्छा रिस्पाॅस मिलने पर सेल की डेट कुछ दिन और बढ़ा सकते है.
Read This :-
- Cheap and best auto parts markets | auto partsbusiness | Business Mantra
- Business Tips | business tips and tricks | BusinessMantra
- 99 to 999 store| men's accessories shop |accessories business plan | Bu...
इन बातों का खास ध्यान रखें Keep these things special
- साड़ियां शाॅप से बेचे या सेल लगाकर क्वालिटी का ध्यान रखें. ताकि कस्टमर साड़ियां खरीदने के बाद हमेशा याद रखें.
- हमेशा लेटेस्ट फैशन वाली साड़ियां ही सेल के लिए लाएं. ऐसी साड़ियां को सेल होने में टाइम नहीं लगता है.
- टीवी व फिल्मों में हीरोहिनों द्वारा पहनी जाने वाली साड़ियों की डिमांड काफी होती है. ऐसी साड़ियां यदि सेल के लिए लाएंगे तो साड़ी तुरंत सेल हो जाएगी.
- हमेशा लेटेस्ट फैशन वाली साड़ियां ही सेल के लिए लाएं. ऐसी साड़ियां को सेल होने में टाइम नहीं लगता है.
- टीवी व फिल्मों में हीरोहिनों द्वारा पहनी जाने वाली साड़ियों की डिमांड काफी होती है. ऐसी साड़ियां यदि सेल के लिए लाएंगे तो साड़ी तुरंत सेल हो जाएगी.
फ्रेंड्स साड़ियों के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें, शेयर करें आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ.नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)