Nail Polish Making Business | इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती | Business Mantra
Nail Polish Manufacturing Companies | Business Mantra
nail polish manufacturing companies, nail polish business,
nail products, gel nails, nail polish, dip nails, gel nail polish,
nail care, yellow nail polish, best nail polish, nail polish strips,
color changing nail polish, nail brush, chrome nail polish,
blue nail polish, pink nail polish, rose gold nail polish,
gel nails at home, natural nail polish, red nail polish,
nail stamping plates, powder nail polish, stick on nail polish,
natural nail color, gel nail colours, dip nails at home,
organic nail polish, purple nail polish, dip nail polish,
vegan nail polish, pink polish, nail varnish, coral nail polish,
jelly nail polish, light pink nail polish, autumn nail colours,
peach nail polish,
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश उद्योग) शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज के समय में nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश का उद्योग) शुरू करना काफी फायदेमंद होगा. nail polish business में फेल होने की गुजाइश काफी कम है. यदि आप बिना रिस्क वाले किसी Business को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश बिजनेस) शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है.
Nail Polish (नेल पॉलिश) एक ऐसा Beauty Products (ब्युटी प्रोडेक्ट) है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा नियमित किया जाता है. अपने देश में ही नहीं पूरी दुनिया की अधिकतर महिलाओं द्वारा Nail Polish का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा नाटक, डांस, फिल्म एवं विभिन्न लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा पात्रों की जरूरत के हिसाब से Nail Polish का प्रयोग किया जाता है. Nail Polish ब्युटी प्रोडेक्ट होने की वजह से इसकी डिमांड काफी अधिक है.
एक रिसर्च के अनुसार इसकी डिमांड पहले से काफी अधिक बढ़ गई है. जिसे गति से इसकी डिमांड बढ़ रही है. उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसकी डिमांड कम होने वाली नहीं है.
Related :
- Start Nursery Business in Terrace | छत पर शुरू करें नर्सरी बिजनेस | Business Mantra
- Car Accesssories Business | शुरू करें Online, Offline या Affiliate Marketing
- 10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans
- गोमूत्र का बिजनेस | गोमूत्र बेचकर मालामाल हो जाएं | cow urine business
Nail Polish एक ऐसा ब्युटी प्रोडेक्ट है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा नियमित किया जाता है. अपने देश में ही नहीं पूरी दुनिया की अधिकतर महिलाओं द्वारा Nail Polish का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा नाटक, डांस, फिल्म एवं विभिन्न लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा पात्रों की जरूरत के हिसाब से Nail Polish का प्रयोग किया जाता है.
Nail Polish ब्युटी प्रोडेक्ट होने की वजह से इसकी डिमांड काफी अधिक है. एक रिसर्च के अनुसार इसकी डिमांड पहले से काफी अधिक बढ़ गई है. जिसे गति से इसकी डिमांड बढ़ रही है. उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसकी डिमांड कम होने वाली नहीं है.
Nail Polish ब्युटी प्रोडेक्ट होने की वजह से इसकी डिमांड काफी अधिक है. एक रिसर्च के अनुसार इसकी डिमांड पहले से काफी अधिक बढ़ गई है. जिसे गति से इसकी डिमांड बढ़ रही है. उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में इसकी डिमांड कम होने वाली नहीं है.
आज हम nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश उद्योग) शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज के समय में nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश का उद्योग) शुरू करना काफी फायदेमंद होगा. nail polish business में फेल होने की गुजाइश काफी कम है. यदि आप बिना रिस्क वाले किसी Business को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए nail polish manufacturing companies (नेल पाॅलिश बिजनेस) शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन हो सकता है.
Related
:
यदि आपकी रूचि नेल पाॅलिश के बिजनेस में हैं तो आप आर्टिकल्स को अंत तक पढ़ें, इसके बाद कोई सवाल होने पर हमसे पूछ सकते हैं.
नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने का कुल खर्च Total consumption for beginning the Nail Polish Industry
Nail Polish नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने के लिए कई तरह के मशीन, केमीकल्स आदि की आवश्यकता होगी. मशीन को लगाने के लिए इंडस्ट्रीयल एरिया में 250 से 300 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता होगी. इंडस्ट्रीयल एरिया में जगह ना होने पर शहर के बाहर ऐसी जगह का चुनाव करना होगा. जहां बिजली, पानी और ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो. नेल पाॅलिश में केमीकल का इस्तेमाल होने की वजह से रिहायसी इलाके में इसकी फैक्ट्री शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाती है.
यदि आप इसे छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं तो इसके लिए लगभग 4 लाख रूपए खर्च होंगे. जिसमें 1.5 लाख रूपए की मशीन, मशीन के इंस्ट्रालेशन का खर्च, कच्चा माल, जगह का किराया, बिजली का बिल, पानी, सामान का रख रखाव, आॅफिस फर्नीचर, कंप्युटर, स्टेशनरी, 5-6 कर्माचारियों का खर्च, ट्रांसपोर्ट, पब्लिीटी, मार्केटिंग आदि पर खर्च होंगे. इसके द्वारा आप प्रति माह 30 से 35 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं.
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए कच्चा माल Raw material for the nNail Polish industry
सेलुलोज नाइट्रेट, लोबान, ईथर, एसीटोन, ईथाइल अल्कोहल, ईस्टरगन, कैम्फर, कैस्टर आयल, डीजीलिथालेट, कलर आदि
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए खास मशीन Special machine for the Nail Polish industry
केमिकल मिक्सर, स्टील का टैंक, सेलुलोज कटिंग मशीन, फिल्टर, स्टिरर, नेल पॉलिश शीशी भरने की आटोमैटिक मशीन, लेबोरेटरी उपकरण आदि की आवश्यकता होगी.
नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने का कुल खर्च Total consumption for beginning the Nail Polish Industry
Nail Polish नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने के लिए कई तरह के मशीन, केमीकल्स आदि की आवश्यकता होगी. मशीन को लगाने के लिए इंडस्ट्रीयल एरिया में 250 से 300 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता होगी. इंडस्ट्रीयल एरिया में जगह ना होने पर शहर के बाहर ऐसी जगह का चुनाव करना होगा. जहां बिजली, पानी और ट्रांसपोर्ट की सुविधा हो. नेल पाॅलिश में केमीकल का इस्तेमाल होने की वजह से रिहायसी इलाके में इसकी फैक्ट्री शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाती है.
यदि आप इसे छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं तो इसके लिए लगभग 4 लाख रूपए खर्च होंगे. जिसमें 1.5 लाख रूपए की मशीन, मशीन के इंस्ट्रालेशन का खर्च, कच्चा माल, जगह का किराया, बिजली का बिल, पानी, सामान का रख रखाव, आॅफिस फर्नीचर, कंप्युटर, स्टेशनरी, 5-6 कर्माचारियों का खर्च, ट्रांसपोर्ट, पब्लिीटी, मार्केटिंग आदि पर खर्च होंगे. इसके द्वारा आप प्रति माह 30 से 35 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं.
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए कच्चा माल Raw material for the nNail Polish industry
सेलुलोज नाइट्रेट, लोबान, ईथर, एसीटोन, ईथाइल अल्कोहल, ईस्टरगन, कैम्फर, कैस्टर आयल, डीजीलिथालेट, कलर आदि
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए खास मशीन Special machine for the Nail Polish industry
केमिकल मिक्सर, स्टील का टैंक, सेलुलोज कटिंग मशीन, फिल्टर, स्टिरर, नेल पॉलिश शीशी भरने की आटोमैटिक मशीन, लेबोरेटरी उपकरण आदि की आवश्यकता होगी.
- Nail Polish उद्योग के लिए आवश्यक मशीन, कच्चा माल आदि के बारे में अधिक जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. Nail Polish उद्योग के बारे यदि ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप खादीग्रामोद्योग से ले सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी उनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
- https://www.indiamart.com/swastik-technopack-mumbai/nail-polish-machines.html
- https://www.alibaba.com/product-detail/machines-for-harmony-gelish-nail-polish_1654074692.html
आप चाहें तो Nail Polish को शीशी में मैन्युयली भी भर सकते हैं. इसके लिए भार माप मशीन लेना होगा. Nail Polish लेबोटरी टेस्ट आप दूसरी जगह से भी करवा सकते हैं. इसके लिए आपको उपकरण नहीं रखना होगा ना ही किसी टेस्टर को जाॅब देना होगा.
Nail Polish का नया प्रोजेक्ट लगाने पर शीशी पर ब्रांड का नाम बाहर से प्रिंट करवा कर मंगवना अच्छा रहेगा. अधिक सप्लाई का आॅर्डर मिलने पर अपने यहां आॅटेमेटिक शीशी पर प्रिंट करने वाली मशीन लगवा लें.
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए लायसेंस Licenses for the Nail Polish Industry
Nail Polish उद्योग शुरू करने के लिए कई तरह के लायसेंस जिनमें कंपनी या फर्म रजिस्ट्रेशन, लोकल अथार्टी बिजनेस लायसेंस, ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट लायसेंस के साथ अपने प्रोडेक्ट को ब्रांड बनाने के लिए ट्रेडमार्क, काॅपीराइट, एमएसएमई, जीएसटी आदि का रजिस्ट्रेशन इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेना होगा.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Nail Polish उद्योग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें. अपने दोस्तों को शेयर करें. यदि आपकी बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Nail Polish का नया प्रोजेक्ट लगाने पर शीशी पर ब्रांड का नाम बाहर से प्रिंट करवा कर मंगवना अच्छा रहेगा. अधिक सप्लाई का आॅर्डर मिलने पर अपने यहां आॅटेमेटिक शीशी पर प्रिंट करने वाली मशीन लगवा लें.
नेल पाॅलिश उद्योग के लिए लायसेंस Licenses for the Nail Polish Industry
Nail Polish उद्योग शुरू करने के लिए कई तरह के लायसेंस जिनमें कंपनी या फर्म रजिस्ट्रेशन, लोकल अथार्टी बिजनेस लायसेंस, ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट लायसेंस के साथ अपने प्रोडेक्ट को ब्रांड बनाने के लिए ट्रेडमार्क, काॅपीराइट, एमएसएमई, जीएसटी आदि का रजिस्ट्रेशन इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेना होगा.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Nail Polish उद्योग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें. अपने दोस्तों को शेयर करें. यदि आपकी बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | Nail Polish Making Business | इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें