Mother Dairy Franchise | मदर डेयरी के साथ करें बिजनेस | Business Mantra |
mother dairy fruit & vegetable pvt. ltd franchise | mother dairy franchise
मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी Mother Dairy's franchisee
आज हम मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी mother dairy franchise लेकर कैसे कमाई करें. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आप किसी अच्छी और वैल एस्टेब्लिश कंपनी के साथ बिजनेस business करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल्स आपके लिए ही है.मदर डेयरी कंपनी द्वारा दी जा रही है फ्रेंचाइजी The franchise is being given by Mother Dairy Company
मदर डेयरी इण्डिया के 100 टाॅप फ्रेंचाइजी उेने वाली कंपनी में शामिल है. आप मदर डेयरी फ्रूट्स एण्ड वेजिटेबल्स के सफल ब्रांड के आउटलेट शुरू करने का प्लान बना सकते हैं. कंपनी द्वारा पूरे देश में फ्रेंचाइजी mother dairy franchise दी जा रही है. कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर आप अपना कारोबार शुरू कर कम ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.मदर डेयरी के फ्रेंचाइजी मॉडल के अनुसार मदर डेयरी आउटलेट्स शुरू करेने के लिए 5 लाख रूपए का निवेश करना होगा.
Mother Dairy Franchise | मदर डेयरी के साथ करें बिजनेस | Business Mantra
See this videos also :
mother dairy distributorship margin 30 प्रतिशत का रिर्टन
आपको शुरूआत में मात्र 50 हजार रूपए ही देने होंगे. जहां तक रिर्टन की बात है कंपनी के अनुसार 30 प्रतिशत का रिर्टन मिल सकता है. कंपनी का दावा है प्रथम महिने से ही कमाई होने लगेगी. साथ ही कंपनी में निवेश की गई पूंजी दो साल में निकल आएगी.
Read this also :
मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स Mother Dairy Fruits And Vegetables के लिए जगह
मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स Mother Dairy Fruits And Vegetables शुरू करने के लिए आवासीय इलाके में 500 वर्ग फीट की जगह की आवश्यकता होगी.मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी केसे लें. How to take the franchise of Mother Dairy.
इसके लिए मदर डेयरी की वेबसाइट पर सीधे जाकर या फ्रेंचाइज इंडिया के जरिए फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी लेने का तरीके, जरूरी एरिया और निवेश आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
वेबसाइड का लिंक
मदर डेयरी संपर्क
Mother Dairy Fruit and vegetable Private Limited.
A – 3, Sector – 1, Noida, Uttar Pradesh – 201301
Landline Phone Number: +91 – 120 – 4399500 / 4399501
Fax No: 91 – 120 – 4399527
Email ID: consumer.service@motherdairy.com
Website: www.motherdairy.com
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी mother dairy franchise के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर कों. अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट बाक्स में लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते हैं अगले आर्टिकल्स में एक नये बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Mother Dairy Franchise | मदर डेयरी के साथ करें बिजनेस | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।