महिलाएं घर से शुरू करें यह बिजनेस | | Small Business Ideas for Women | | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

महिलाएं घर से शुरू करें यह बिजनेस | | Small Business Ideas for Women | | Business Mantra

                  




महिलाएं घर से शुरू करें यह बिजनेस | | Small Business Ideas for Women | | Business Mantra


महिलाएं घर से शुरू करें यह बिजनेस | | Small Business Ideas for Women | |  Business Mantra - आज हम महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत जानकारी दे रहे है धूपबत्ती उद्योग ncense industry के बारे में. धूपबत्ती बनाना काफी आसान है. महिलाएं इसे आसानी से तैयार कर सकती है. धूपबत्ती ncense की जरूरत हर घर में होती है. धूपबत्ती ncense को जलाकर घर के वातावरण को सुगंधित व शुद्ध किया जाता है. इस प्रोडेक्ट की डिमांड हर मौसम में रहती है. महिलाओं द्वारा धूपबत्ती उद्योग ncense industry किसी भी शहर, कस्बा या गांव में शुरू किया जा सकता है. महिलाएं धूपबत्ती उद्योग ncense industry को मात्र 5000 रूपए से शुरूकर सकती है.

आजकल घरों में धूपबत्ती ncense का उपयोग काफी बढ़ गया है. क्योंकि शास्त्रों के अनुसार बांस से निर्मित अगरबत्ती को अशुभ व अपवित्र माना जाता है. इसके अलावा इसका साइंटिफिक रिजन है बांस से निकलने वाला छुआं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक होता है.

मात्र पांच हजार रूपए से शुरू करें धूप बिजनेस Start Dhoop Business with just five thousand rupees

धूपबत्ती ncense की जरूरत हर घर में होती है. धूपबत्ती ncense को जलाकर घर के वातावरण को सुगंधित व शुद्ध किया जाता है. इस प्रोडेक्ट की डिमांड हर मौसम में रहती है. महिलाओं द्वारा धूपबत्ती उद्योग ncense industry किसी भी शहर, कस्बा या गांव में शुरू किया जा सकता है. महिलाएं धूपबत्ती उद्योग ncense industry को मात्र पांच हजार रूपए से शुरूकर सकती है.

धूप बिजनेस छोटे कमरे से शुरूआत Incense Business Starting with Small Room

धूपबत्ती उद्योग ncense industry को महिलाएं घर के छोटे से कमरे से शुरू कर सकती है. शुरूआत में छोटे स्तर पर धूपबत्ती उद्योग ncense industry शुरू करने पर हाथ से या सांचे की मदद से धूपबत्ती तैयार कर सकती है. धूपबत्ती की डिमांड बढ़ जाने पर आगे चलकर आप मशीन लगाकर भी बड़े पैमाने पर धूपबत्ती तैयार कर सकती है. धूपबत्ती की मशीन खरीदने के लिए इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च करें
इंडियामार्ट की वेबसाइट -  धूपबत्ती की मशीन खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

धूपबत्ती के लिए कच्चा माल Raw material for incense sticks

धूपबत्ती के लिए कच्चा माल शहर के होलसेल मार्केट में मिल जाएगा. धूपबत्ती बनाने के लिए लगने वाली सामग्री में धूप, लकड़ी का चुरा, लकड़ी का कोयला, नागरमोथा, वनस्पति घी और सुगंधित मसाले या सुगंध के लिए कस्तूरी, गुलाब, चन्दन, मोगरा आदि की आवश्यकता होती है.
इंडियामार्ट की वेबसाइट -  धूपबत्ती के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Read this also :


धूपबत्ती बनाने के लिए इन सब को मिला कर ग्रांडर मशीन की मदद से अच्छी तरह बारीक पाउडर तैयार कर लें. इसमें वनस्पति घी डाल कर अच्छे से मिला कर आटे की तरह गूंथ लें. अब इस मिश्रण से आप धूपबत्ती तैयार कर सकती है.

धूपबत्ती तैयार करने की विधि Method of preparation of incense sticks

यदि आप हाथ से धूपबत्ती तैयार करने वाली है तो इस मिश्रण को रोटी की तरह मोटा बेल लें. धूपबत्ती का आकार जितना छोटा या बड़ा रखना चाहती है उस हिसाब से इसे चाकू की मदद से काट ले और कटे हुए पीस को अपने हाथों से गोल करके धूपबत्ती  को आकार दें.

Read this also :


यदि आप सांचे की मदद से धूपबत्ती तैयार करना चाहती है तो सांचे में मिश्रण को भरकर धूपबत्ती तैयार कर लें. वैसे तो धूपबत्ती बनाने की विधि बहुत ही सरल है, लेकिन किसी उद्योग की शुरूआत करने के लिए उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए. इससे उद्योग को शुरू करने और उसे ऊचाईयों तक पहुंचाने में आसानी होती है.

See this videos also :

धूपबत्ती उद्योग सूक्ष्म लघु उद्योग के अंतर्गत Incense burner industry under micro small scale industry

धूपबत्ती उद्योग सूक्ष्म लघु उद्योग के अंतर्गत आता है. इसके लिए खादी ग्रामोउद्योग द्वारा ऋण की भी व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण ले सकती हैं.

धूपबत्ती उद्योग को महिलाएं समूह बनाकर भी शुरू कर सकती है. महिला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी काफी प्रयास किए जा रहे है. महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं भी लागू की गई. महिलाएं उन योजनाओं के अंतर्गत भी धूपबत्ती उद्योग को शुरू कर सकती है.


धूपबत्ती उद्योग की शुरूआत छोटे स्तर पर Initiative of incense burner industry on a small scale

धूपबत्ती उद्योग की शुरूआत किसी शहर, कस्बे या गांव में छोटे स्तर पर कर रही है तो माल की सेलिंग के लिए आसपास के रिटेल जैसे छोटे बड़े हर तरह के किराणा दुकान, मंदिर के आसपास पूजापाठ की सामग्री बेचने वाले, मार्केट में दुकान लगाकर सेल करने वालो को डायरेक्ट धूपबत्ती बेचे. इससे आपको अच्छी बचत होगी.
यदि आप बड़े स्तर पर महिलाओं की समूह बनाकर धूपबत्ती उद्योग शुरू कर रही है तो होलसेल मार्केट में या रिटेल को बेच सकती है

See this videos also :

अपने शहर और आसपास के शहर में सप्लाई  Supply in your city and surrounding city

आप गांव में धूपबत्ती उद्योग शुरू कर रही है तो आसपास के कस्बे और शहरों में सप्लाई दे सकती है. इसके लिए आपको शहर के होलसेल मार्केट और रिटेल में धूपबत्ती बेचने वालों से संपर्क करना होगा. उन्हें धूपबत्ती की क्वालिटी दिखाने के लिए अपने साथ धूपबत्ती लेकर जाएं. उन्हें क्वालिटी पसंद आने पर वे आपको आॅर्डर देंगे. उसी वक्त आप तैयार माल की कीमत आदि भी तय कर लें. फ्रेंड्स, आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : महिलाएं घर से शुरू करें यह बिजनेस | | Small Business Ideas for Women | |  Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।