#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness #manufacturingbusinessideas
Manufacturing Business | farnichar business |
low budget business | low investment business ideas
Manufacturing Business | kids farnichar Business | Business Mantra | Low budget Business | farnichar Business
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर आपका स्वागत है. आज एक और न्यू बिजनेस आइडिया New Business Ideas के साथ हाजिर हूॅ. आज जानकारी दे रही हूं Manufacturing Business में किड्स फर्नीचर बिजनेस farnichar business के बारे में. और भी Manufacturing Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.आज के समय में हर माता पिता अपने बच्चे की सुख सुविधा का ध्यान रखने लगे है. जिसकी वजह से हर छोटे बड़े शहर में इसकी डिमांड देखी जा रही है. यहां तक की आप छोटे कस्बे में भी किड्स फर्नीचर की शाॅप खोल सकते हैं. इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए किड्स फर्नीचर बिजनेस काफी इजी, कम लागत और अधिक मुनाफे वाला बिजनेस बन गया है.
आइये, Manufacturing Business में किड्स फर्नीचर बिजनेस क्या है इस बारे में समझ लेते हैं.
जैसे घरेलू या आॅफिस के फर्नीचर होते है, ठीक वैसे ही बच्चों के लिए भी फर्नीचर होते हैं अपनी उम्र व शारीरिक आकार के फर्नीचर इस्तेमाल करके बच्चे को आराम और आनंद की अनुभूति होती है, जो उसके शारीरिक व मानसिक विकास करने में मदद करती है.
low investment business, low investment business ideas, ideas for low investment business, low investment business ideas in india, low investment business in india, dr.mk mazumdar
विदेशों में इसका काफी चलन है अब भारतीय परिवार भी इस बात को समझने लगे है जिसके चलते लोग अपने बच्चों के लिए उनके कदकाठी के अनुसार फर्नीचर खरीद कर देने लगे है.
फर्नीचर में बच्चों के पढ़ने-लिखने के लिए टेबल-कुर्सी, आराम करने या सोने के लिए पलंग, झूले, खेलने आदि के आइटम होते हैं.
Read This :-
किड्स फर्नीचर की डिमांड अभी तक बड़े वर्ग में होने की वजह से अनेक बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर आयी है और वह मंहगे किड्स फर्नीचर बड़े शहरों के माल या पाॅश एरिया में बेच रही है.
किड्स फर्नीचर की डिमांड अब छोटे और मध्यम वर्ग के परिवारो में भी होने लगी है. गांव कस्बों में भी इसकी डिमांड देखी जा रही है.
किड्स फर्नीचर की डिमांड को देखते हुए Manufacturing Business इस बिजनेस को किसी भी शहर, कस्बे में शुरू किया जा सकता है. जिनके पास बड़ा बजट है वे इन ब्रांडेड कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर किड्स फर्नीचर बिजनेस को हाई फाई तरीके से शुरू कर सकते हैं.
जिनके पास बजट कम है वे भी किड्स फर्नीचर बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. किड्स फर्नीचर बिजनेस को छोटे स्तर पर आप 1 से 2 लाख रूपयें में आसानी से शुरू कर सकते हैं. किसी भी शहर में किड्स फर्नीचर बिजनेस शुरू करने के लिए लागत कुछ कम ज्यादा हो सकती है.
किड्स फर्नीचर बिजनेस को शुरू करने के लिए माल कहां से लाएं
अब सवाल आता है कि किड्स फर्नीचर कहां से लाएं. आप चाहे तो कारीगर रखकर भी इन्हें तैयार करवा सकते है या तैयार माल को खरीद कर सेल कर सकते है. दिल्ली में ऐसे कई फर्नीचर मार्केट है जहां से काफी सस्ते में किड्स फर्नीचर लाकर अपने शहर में बेच सकते हैं. दिल्ली के फर्नीचर मार्केट के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारा ब्लाग देख सकते हैं जिसका लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दे रहे हैं.manufacturing business, business mantra, low budget business, low budget business ideas, low budget business in india,
किड्स फर्नीचर बिजनेस को ग्रो कैसे करें
किड्स फर्नीचर बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट में शाॅप खोले है. शाॅप पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाएं. शुरूआत में पेपर में एड दे सकते है. पम्पलेट बटवा सकते है. नर्सरी स्कूल के आसपास बैनर या होर्डिंग्स लगवा सकते है. वहां आने वाले पेरेंटस को किड्स फर्नीचर बिजनेस के बारे में जानकारी देकर उन्हें किड्स फर्नीचर खरीदने के लिए कन्वेंस कर सकते है. 1 हजार में शुरू करें बिजनेस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.किड्स फर्नीचर की बिक्री को बढ़ाने के लिए आसपास के नर्सरी स्कूल व छोटे स्कूलों में संपर्क करके उन्हें किड्स फर्नीचर की सप्लाई कर सकते है.
किड्स फर्नीचर बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस
किड्स फर्नीचर बिजनेस शुरू करने पर आपको शाॅप एक्ट यानी गुमस्ता लायसेंस की आवश्यकता होगी जो शाॅप शुरू करने के तीन महिने के अंदर लेना जरूरी होता है. इसके अलावा जीएसटी तथा डैडम् उद्योग आधार रजिस्टेªशन लेना अनिवार्य है. 20 लाख रूपए से अधिक इनकम होने पर जीएसटी जमा करना पड़ेगा. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)Web Title : kids farnichar Business | Business Mantra | किड्स फर्नीचर बिजनेस आइडिया
manufacturing business, business mantra, low budget
business, low budget business ideas, low budget business in india, low
investment business, low investment business ideas, ideas for low investment
business, low investment business ideas in india, low investment business in india, dr.mk
mazumdar
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest
/ linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी
में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
इन्हें भी
पढ़े:- Business Ideas, Women Business, Hindi Crime Story, Jobs, Status Hindi, Ghar Baithe Business, Beauty Tips, Love Mantra