#businessmantra #businessideas #lowinvestmentbusiness
Private Security Agency PSARA 2005 in hindi #2 | निजी सुरक्षा एजेंसियां जानें पूरा प्रोसेस | Business Mantra |
Private Security Agency PSARA 2005 in hindi #2 | निजी सुरक्षा एजेंसियां जानें पूरा प्रोसेस | Business Mantra
Private Security Agency PSARA 2005 in hindi #2 | निजी सुरक्षा एजेंसियां जानें पूरा प्रोसेस | Business Mantra - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज मैं न्यू बिजनेस आइडिया के तह्त ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency कैसे शुरू करें इसका पार्ट 2 लेकर आयी हूॅ. पहले पार्ट में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency कैसे शुरू करें, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने के लिए PSAEA लाइसेंस, मुख्य रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस अप्लाई करते वक्त ध्यान देने वाली बातें, लाइसेंस की श्रेणी, लाइसेंस की फीस आदि के बारे में जानकारी दे चुकेी हूॅ.
जो ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’Private Security Agency शुरू करने की सोच रहे हैं इसका पहला पार्ट जरूर पढ़ें. इसका लिंक यहां दे रहे हैं.
Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें #1
इस पार्ट में सिक्योरटी गार्ड security guard की पात्रता, भर्ती, ट्रेनिंग, फिजिकल फिटनेस, पुलिस वेरीफिकेशन, मार्केटिंग एण्ड पब्लिसीटी तथा बिजनेस कहां से मिलेगा आदि के बारे में जानकारी दे रही हूं. आर्टिकल्स को अंत तक जरूर देंखे पसंद आने पर ब्लाग को लाइक और शेयर जरूर करें.
Private Security Agency प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी कैसे शुरू करें
प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी शुरू करने का यदि आपने विचार बना लिया है तो इसका बिजनेस प्लान अच्छे से नोट कर लें. प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी Private Security Agencyका लायसेंस लेने के पहले और बाद में किन-किन बातों पर ध्यान देना होता है, उन बातों को अच्छे से फाॅलो करें ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
निजी सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा गार्ड की ट्रेनिंग के लिए भी कुछ नियम बनाएं गए है. नियम के अनुसार निजी सिक्योरिटी एजेंसी अपने यहां के गार्ड की ट्रेनिंग प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ही ट्रेनिंग दिलवाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ही ट्रेनिंग लेने वालो को ही मान्य किया जाएगा. राज्य महिला होमगार्ड द्वारा फ्री में महिलाओं की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग के बाद उन महिलाओं को स्किल सिक्योरिटी गार्ड माना जाता है.
प्रायवेट सुरक्षा एजेंसी Private Security Agency का लायसेंस प्राप्त करने के छह महीने के भीतर एजेंसी शुरू करना जरूरी होता है. इसके लिए पर्याप्त संख्या मे सुरक्षाकर्मी की भर्ती करने के साथ उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था करना होगा. सुरक्षाकर्मी की ट्रेनिंग किसी मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से होना चाहिए. एक सामान्य सुरक्षाकर्मी की ट्रेनिंग करीब एक माह की होती हैं. इसके अतिरिक्त प्रत्येक कंपनी को 30 गार्ड के ऊपर एक हैड गार्ड, 100 गार्ड के ऊपर एक सुपरवाइजर व 200 गार्ड के ऊपर सिक्योरिटी ऑफिसर रखना अनिवार्य होगा.
सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक की पात्रता Eligibility for Security Guard or Security Guard Supervisor
सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक की पात्रता क्या होनी चाहिए इस बारे में भी जान लें.- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षकों के लिए आवेदक की आयु 18-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है. या फिर उन्हंे किसी ऐसे देश का नागरिक होना चाहिए, जिसे भारत सरकार ने अपने सरकारी राजपत्र में अधिसूचित कर रखा हो.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक का फिजिकल फिट होना जरूरी है.
- पुरुष सुरक्षाकर्मी की हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर और महिला सुरक्षाकर्मी की हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर होना चाहिए.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक की दोनों आंखों की नजर ठीक होना चाहिए.
- पुरुष सुरक्षाकर्मी का सीना फुलाने के बाद 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और वह छह मिनट में एक किलोमीटर दौड़ सकता हो.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें, जिन्होंने जल सेना, नौसेना, वायु सेना, किसी भी अन्य सशस्त्र बलों, राज्यों के सशस्त्रबल सहित पुलिस, गृह गार्ड आदि में से किसी भी बल में एक सदस्य के रूप में कार्य किया हो.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं बनाया जा सकता जिसे अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया हो.
- सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं बनाया जा सकता, जिसे किसी सशस्त्र बल या किसी निजी सुरक्षा में सेवा करते समय दुव्र्यवहार या नैतिक अशांति के आधार पर हटाया गया हो.
सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक का पुलिस वेरीफिकेशन Police verification of security guard or security guard supervisor
सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा गार्ड पर्यवेक्षक का पुलिस वेरीफिकेशन करवाना अनिवार्य है. निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency द्वारा अपने किसी कर्मचारी की पुलिस के द्वारा वैरीफिकेशन करवाने के लिए पुलिस विभाग ने दरें तय कर रखी हैं.किसी निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency द्वारा अपने गार्ड या सुपरवाइजर का वेरीफिकेशन पुलिस द्वारा प्रदेश के भीतर करवाती है तो उसके लिए 250 रुपये व बाहरी राज्य के लिए स्थानीय पुलिस विभाग को 1000 रुपये अदा करने होंगे.
निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency इस खर्च से बचने के लिए पंचायत प्रधान व लोकल थाने से अपने स्तर पर जांच करवा कर भी पुलिस विभाग को दे सकते हैं.
See this videos :-
निजी सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा गार्ड की ट्रेनिंग Guard training by private security agency
निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency द्वारा गार्ड की ट्रेनिंग के लिए भी कुछ नियम बनाएं गए है. नियम के अनुसार निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyअपने यहां के गार्ड की ट्रेनिंग प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ही ट्रेनिंग दिलवाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा ही ट्रेनिंग लेने वालो को ही मान्य किया जाएगा. राज्य महिला होमगार्ड द्वारा फ्री में महिलाओं की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग के बाद उन महिलाओं को स्किल सिक्योरिटी गार्ड माना जाता है.निजी सिक्योरिटी एजेंसी की वर्दी Private security agency uniform
निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyके अपने सुरक्षाकर्मी के लिए वर्दी होना जरूरी है. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि देश के किसी भी प्रदेश पुलिस, केंद्रीय पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों से मिलती-जुलती वर्दी नहीं होनी चाहिए. सभी निजी सुरक्षा गार्डो को अपने नाम, पद के अलावा अपनी शर्ट व टोपी पर अपनी कंपनी का बैज व नाम अंकित करना जरूरी है. साथ ही सुरक्षा गार्ड को अपनी एजेंसी द्वारा परिचय पत्र देना होगा.निजी सिक्योरिटी एजेंसी को काम कहां से मिलेगा Where will private security agency get work
आइए अब यह भी जान लें कि निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency वालो को काम कहां से मिलेगा. निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने वालो को सबसे बड़ा डर इस बात का रहता है कि इतने सारे प्रोसेस के बाद किसी तरह से निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyतो शुरू तो कर लिया लेकिन अब काम कहां से मिलेगा.निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने वालो से कहना चाहूंगी कि इसमें डरने की कोई बात नहीं. यदि आप पूरी तरह से लीगल प्रोसेस से निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू कर रहे हैं तो आज के समय में काम की कमी नहीं है, बल्कि हालत यह है कि नए निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency वाले तक कुछ दिनों में ही डिमांड के हिसाब से गार्ड की सप्लाई नहीं दे पाते हैं. मेरे कहने का मतलब है कि गार्ड की इतनी डिमांड है कि पूर्ति करना मुश्किल हो जा रहा है. बढ़ते माॅल, प्रायवेट आॅफिस, शोरूम, इंस्टीट्यिुट, बड़े होटल, रेस्टोरेंट, अपार्टमेंट, नए बिल्डिंग साइड, फैक्ट्री, शापिंग सेंटर, नर्सिंग होम, अस्पताल, रिर्सोट, फंक्शन, फेयर आदि की वजह से दिन प्रतिदिन गार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है. गार्ड की डिमांड को देखते हुए आज के समय में निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyशुरू करके प्रतिमाह लाखों की कमाई कर सकते हैं.
निजी सिक्योरिटी एजेंसी की मार्केटिंग और पब्लिसिटी Marketing and publicity of private security agency
निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyकी मार्केटिंग और पब्लिसिटी भी जरूरी है. निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyशुरू करने के तुरंत बाद इसकी पब्लिसिटी लोकल पेपर में शुरू कर देना है ताकि आपके पास लगातार गार्ड की नौकरी के लिए सम्पर्क कर सके. इसके लिए लोकल के पापुलर पेपर में क्लासिफाइड एड दे सकते हैं. लगातार क्लासिफाइड एड देते रहने से आपको इसका वेनीफिट यह होगा कि आपके पास सुरक्षा गार्ड बनने के लिए आने वाले लोगों की कमी नहीं रहेगी. लगातार एड आपकी विश्वनीयता को भी बनाएंगा.कुछ मार्केटिंग वाले रखें जो शहर के माॅल, प्रायवेट ऑफिस, शोरूम, इंस्टीट्यिुट, बड़े होटल, रेस्टोरेंट, अपार्टमेंट, नए बिल्डिंग साइड, फैक्ट्री, शापिंग सेंटर, नर्सिंग होम, अस्पताल, रिर्सोट, फंक्शन, सिने काम्पलेक्स जैसी जगह पर जाकर अपने कंपनी के सर्विस के बारे में जानकारी दें. वहां से आपको अच्छा काम मिल जाएगा. बड़े इंवेंट करने वाले, सिलिब्रिटी पीआर एजेंसी, मैरिज गार्डन, मेला, शो करने वाले आदि से सम्पर्क करें. उनसे भी आपको काम मिलने लगेगा.
काम जैसे ही चलने लगे एक वेबसाइट जरूर बनवा लें ताकि जिसे सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता हो तुरंत सम्पर्क कर सके. एक जिले में काम जम जाने के बाद दूसरे जिले में एजेंसी शुरू करने की तैयारी जरूर कर लें.
फ्रेंड्स, निजी सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency के बारे में दी गई जानकारी पार्ट-2 भी आपको जरूर पसंद आई होगी. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक न्यू बिजनेस आइडिया New Business Ideas के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)