Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें #1 - Business Mantra

Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें #1


#businessmantra #businessideas #lowinvestmentbusiness   
Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें  #1
Private Security Agency License | PSARA     


Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें  #1 - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. न्यू बिजनेस आइडिया के तह्त ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency कैसे शुरू करें. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. आज हर छोटे-बड़े शहरों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड Security guard की काफी मांग बढ़ी है. फैक्ट्रियों, सोसाइटी, मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल्स, क्लीनिक, स्कूल, कंपनी, रेसिडेंस और बड़े आयोजनों में व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए सिक्योरिटी गार्ड Security guard की आवश्यकता पड़ती है.

सिक्योरिटी गार्ड Security guard की डिमांड समय के साथ-साथ काफी तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वे के अनुसार भारत में पुलिस कर्मियों की तुलना में 5 गुना अधिक निजी गार्ड Security guard हैं. यही कारण है कि आज के समय में सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस भी बन गया है.



प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां एक बड़ा उद्योग Private Security Agencies A Large Industry


प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां Private Security Agency रोजगार के एक बड़े उद्योग के रूप में उभर रही हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, बड़े शहर में करीब 85 लाख बेरोजगार प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों Private Security Agency में काम कर रहे हैं. इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency का उद्योग आने वाले समय में और भी बढ़ेगा, क्योंकि सुरक्षा की मांग बढ़ती जा रही है

Read this :-


अधिकतर लोगों को ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency शुरू करने का प्रोसेस मालूम ना होने की वजह से वे ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency शुरू तो कर लेते हैं पर उसे चला नहीं पाते हैं. पुलिस उन्हें गलत तरीके से सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के आरोप में कानूनी कार्यवाही करती है. ऐसी नौबत ना आए इसलिए पूरी जानकारी और प्रोसेस के बाद ही ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency को शुरू करें.


प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी नियम व कानून Private Security Agency Rules and Legulation

‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency शुरू करने के लिए बहुत सारे नियम व कानून बनाएं गए है. इसके साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए कई तरह के लायसेंस व परमिशन लेना भी जरूरी होता है. इन सब में खास कर PSARA 2005 लाइसेंस यानी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License लेना होता है.PSARA 2005 लाइसेंस के बिना ‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency शुरू करना अवैध माना जाता है.

‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency शुरू करने का प्रोसेस बहुत लंबा नहीं है. हां, इस बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. शुरूआत में ही इसके लिए थोड़ी भागदौड़ और कुछ खर्च करने की आवश्यकता होगी.

‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने के लिए क्या-क्या करना होगा, कौन-कौन से लायसेंस की जरूरत होगी, आपको बिजनेस कहां से मिलेगा आदि बातों की जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें.

See this videos :-

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी मुख्य रजिस्ट्रेशन Private Security Agency Main Registration

आइए सबसे पहले जानते है कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने के लिए मुख्यत कौन से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी.

‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency खोलते समय मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन registration (फर्म रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ईएसआई रजिस्ट्रेशन तथा पीएफ रेजिस्ट्रेशन Firm registration, GST registration, ESI registration and PF registration) करवाना जरूरी होता है. इसके पश्चात ही सिक्योरिटी लायसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हंै.

Read this :-


सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस Security Agency License

‘प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी’ Private Security Agency का लाइसेंस Private Security Agency Regulation Act 2005 के तहत जारी किया जाता है जिसे  PSARA 2005 भी कहते है. इस एक्ट में Private Security Agency से सम्बंधित सभी हिदायते दी गयी है. PSARA 2005 लाइसेंस के बगैर प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी  Private Security Agency नही चलाई जा सकती है. इसलिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस होना अनिवार्य है.

See this videos :-


PSARA 2005 लाइसेंस के लिए एलिजिबिलिटी PSARA 2005 Eligibility for license

 PSARA 2005 अधिनियम के अनुसार, कोई भी व्यक्ति प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू नहीं करेगा, जब तक की प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency शुरू करने का लाइसेंस प्राप्त नहीं हो जाता है, इसलिए, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को भारत में यह लाइसेंस प्राप्त कर लेना जरूरी है. राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी  PSARA 2005 लायसेंस लिए बिना प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agencyशुरू करने पर पुलिस उसे अवैध मान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लायसेंस अप्लाई  Private Security Agency License Application

  1. केवल एक भारतीय कंपनी या भारतीय नागरिक ही भारत में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License के लिए पात्र हैं.
  2. एजेंसी एक कंपनी के रूप में हैं, उसमें कई शेयरधारक है तो शेयरधारक का भारतीय होना जरूरी है.
  3. प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License के लिए आवेदक कंपनी या व्यक्ति को किसी अदालत ने दोषी ना ठहराया हो. यदि व्यक्ति को अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है. और उसे 02 साल से अधिक की सजा दी गयी है तो वह व्यक्ति किसी भी स्थिति में लाइसेंस प्राप्त करने के योग्य नहीं माना जाएगा.
  4. आवेदक या कंपनी का संबंध किसी ऐसे व्यक्ति या संगठन से नहीं होना चाहिए, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हो या किसी भी कानून के तहत प्रतिबंधित हो.
  5. आवेदक को किसी भी प्रकार की दुर्व्यवहार के आधार पर केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा किसी भी सरकारी सेवा से समाप्ति या खारिज किया गया नहीं होना चाहिए.




                     

Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें #1



प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस की श्रेणी Private Security Agency License Division

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License को तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.

  1. जिला में सुरक्षा एजेंसी को संचालित करने के लिए लाइसेंस,
  2. दो से पांच (02-05) जिले में सुरक्षा एजेंसी संचालित करने के लिए लाइसेंस
  3. पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसी संचालित करने के लिए लाइसेंस


Read this :-


प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस फीस rivate Security Agency License Fee

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License प्राप्त करने के लिए सरकारी फीस यहां दे रहे हैं. हालांकि  अलग-अलग राज्यो मे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License की फीस अलग भी हो सकती है. इस बारे में जरूर पता कर लें.

  1.  एक जिले में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी परिचालन के लिए लाइसेंस फीस 5,000/-
  2. पांच जिलों में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी परिचालन के लिए लाइसेंस फीस 10,000/-
  3. पूरे राज्य में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी परिचालन के लिए लाइसेंस फीस 25,000/-

See this videos :-

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी परिचालन  दूसरे राज्य में  Private security agency operations in other state

किसी दूसरे राज्य में भी है प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency परिचालन करना चाहता है. इसके लिए उस राज्य के नियम के अनुसार प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency License की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फीस भी देना होगा.

फ्रेंड्स, आर्टिकल्स लंबा होने की वजह से इसे यहीं समाप्त कर रहे हैं. अगले पार्ट में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी Private Security Agency के लिए युवाओं की भर्ती, ट्रेनिंग, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की प्रात्रता, फिजिकल फिटनेस, मार्केटिंग एण्ड पब्लिसीटी तथा बिजनेस कहां से मिलेगा आदि की जानकारी हम अगले आर्टिकल्स में दे रहे है. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : Private Security Agency License | PSARA 2005 in hindi | निजी सुरक्षा एजेंसियां कैसे शुरू करें  #1

#businessmantra #businessideas #lowinvestmentbusiness
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।