Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra - Business Mantra

Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra


#businessmantra #businessname #businesstips
Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra , Business Tips, Business Mantra, Best business ideas, marketing, How to Become Rich,
Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra 

Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra | MK Majumdar


Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. किसी भी बिजनेस यानी ब्रांड को पापुलर बनाने के लिए ब्रांड नेम सिलेक्सन पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है.

बिजनेस का ब्रांड नेम क्या होना चाहिए, ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है, ब्रांड नेम किस तरह का रखें आदि जानने के लिए आर्टिकल्स को अंत जरूर पढ़ें.

अक्सर यह कहां जाता है कि नाम में क्या रखा है? यह बात हर जगह फिट नहीं बैठती. क्योंकि नाम ही किसी को पहचान दिलाता है. नाम से ही किसी ब्रांड का पता चलता है. इसलिए ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय कई बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है.

ब्रांड नेम छोटा रखें या बड़ा Keep brand name small or big

ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय सबसे पहले समस्या यह आती है कि ब्रांड नेम छोटा रखें या बड़ा. ब्रांड नेम छोटा हो या बड़ा बहुत मायने रखता है. इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.



आपने देखा होगा, बड़े ब्रांड नेम काफी छोटे होते हैं जैसे गूगल, अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओएलएक्स, मिंत्रा आदि.
ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ब्रांड नेम ज्यादा लंबा और मुश्किल वाला ना हो.

ब्रांड नेम की आवश्यकता Brand Name Required


ब्रांड नेम को एक तरह से बिजनेस का चेहरा कह सकते हैं. क्योकि नाम से ही बिजनेस को पहचान मिलती है और कस्टमर इसी के द्वारा आपके ब्रांड को पहचानते है. इसीलिए हमेशा ब्रांड के नाम का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए.



सरल भाषा में हम कह सकते हैं कि अपने बिजनेस का ब्रांड नेम सिलेक्सन करना ठीक वैसा ही महत्वपूर्ण होता है जैसा की किसी न्यू बर्नबेबी के नाम रखने जितना.

क्योंकि बच्चे के नाम की तरह बिजनेस का ब्रांड नाम भी लाइफ टाइम उसी नाम से जाना जाएगा. अपने बिजनेस के लिए परफैक्ट ब्रांड नेम का सिलेक्सन करने के लिए बहुत सारे गाइडलाइन है. उन्हें आप फाॅलो कर सकते हैं.

काॅपीकैट ब्रांड नेम Copycat brand name


ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय किसी बड़ी कंपनी के नाम की काॅपी ना करें. आगे चल कर यह आपके लिए परेशानी पैदा करेगा.



क्योंकि बड़ी कंपनियों के ब्रांड नेम रजिस्टर्ड होते है. ऐसे में आप बिजनेस के लिए ब्रांड नेम को रजिस्टर्डड नहीं कर पाएगे और इसे अस्वीकार कर दिया जाएंगा. तब आप अपने बिजनेस को ब्रांड नहीं बना पाएंगे.

ब्रांड नेम की काॅपी करने पर उस नाम से बिजनेस को फर्म या प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में भी नहीं बदल पांएगे. किसी बिजनेस को काॅपीकैट कर सकते हैं, लेकिन ब्रांड नेम कभी भी काॅपीकैट ना करें. किसी ब्रांड नेम का काॅपी कैट करने से बचें.

ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय सेटअप का ध्यान रखें Take care of setup while selecting brand name


ब्रांड नेम सिलेक्सन अपने बिजनेस की कटेगरी के हिसाब से होना चाहिए. मान लें आप सब्जी की होम डिलेवरी शाॅप शुरू करना चाहते हैं, तो उसका नाम ऑनलाइन सब्जी जैसा होना चाहिए ना कि सब्जी टेक जैसा.



इसी तरह ब्रांड नेम सिलेक्सन करते समय उसके सेटअप का भी ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि किसी भी बिजनेस का सेटअप लगाने से पहले यह सोचकर चलना चाहिए कि एक दो साल में बिजनेस को बड़ा करना है और इसका ब्रांड नेम भी पापुलर होने वाला है.



ऑनलाइन ब्रांड नेम सिलेक्शन Online Brand Name Selection


आजकल ऑनलाइन का जमाना है. ब्रांड नेम सिलेक्सन करने के पहले डोमेन के रूप में इसे सर्च करें. ताकि आप इस नाम से वेबसाइट भी बना सके और अपने ब्रांड को ऑनलाइन भी प्रमोट कर सके.





ऑनलाइन पर किस ब्रांड नेम को अधिक सर्च किया जा रहा है, इसे जानने के लिए किसी प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्रमोटर की सहायता लें.

इंटरनेट पर ब्रांड नेम जनरेटर टूल  भी है. उनकी भी मदद ले सकते है. इनमें कुछ पैड टूल है और कुछ फ्री. जैसा आपको उचित लगे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्रांड नेम सिलेक्शन टिप्स Brand Name Selection Tips

अपने बिजनेस का ब्रांड नेम सिलेक्सन करते वक्त इस बातों पर भी ध्यान दें
  • ब्रांड नेम ऐसा हो जो कस्टमर को अट्रैक्ट करें. आज के समय में पुराने घिसेपीटे, टेडिशनल नाम का चुनाव ना करें.
  • ब्रांड नेम ऐसा हो जो उच्चारण में सरल हो. वह सुनने में अच्छा लगे. कस्टमर के मुंह पर जल्दी चढ़ जाएं. 
  • ब्रांड नेम सिलेक्सन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐसे नाम का सलेक्शन करें जो नाम कस्टमर पर जादू सा असर करें.   
  • ब्रांड नेम में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचे जिसे लोग ना समझ सके. 
  • ब्रांड नेम आई कैचिंग  भी होना चाहिए. उसे लिखा जाएं तो वह काफी अच्छा लगे. इसका लोगो भी शानदार बनें.
  • ब्रांड नेम यूनिक  हो. यूनिक बिजनेस नेम से मतलब है, पहले से उस नेम से कोई ब्रांड ना हो. 


इस वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Status Guru Hindi


फ्रेंड्स, Selection of Brand Name | Branḍ ka naam kya rakhe | Business Mantra  के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. ऐसे ही best profitable business ideas के बारे में जानकारी के लिए आप हमारे Business Mantra ब्लाग को फाॅलो करें. फिर मुलाकत होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Best Profitable Business India | एडवांस लेकर शुरू करें बिजनेस

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। 
Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business         

इन्हें भी पढ़े -