Business Ko Online kaise Kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Ko Online kaise Kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra



#businessmantra #businessideas #onlinebusiness
Business Ko Online kaise Kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra
Business Ko Online kaise Kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra


Business ko online kaise kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra | Online Business

  • ऑनलाइन बिजनेस 
  • ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
  • ऑनलाइन बिजनेस प्लान
  • ऑनलाइन सेलिंग कैसे करे
  • ऑनलाइन सामान कैसे बेचे
  • ऑनलाइन बिजनेस कौन-कौन से हैं
  • ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज
  • अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन

हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅॅग पर आपका स्वागत है. इसके माध्यम से नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है.

आज महिला बिजनेस के अंतर्गत किसी नए बिजनेस के बारे में बात नहीं करेंगे, बल्कि आज हम बात करेंगे कि अपने बिजनेस को किस तरह से विस्तार दें ताकि कंपिटिशन के दौर में पीछे ना रह जाएं. जमाने के साथ चले और अच्छी इनकम करें.

################

ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज Online business ideas

आज के समय में पुरूषों की तरह महिलाएं भी बिजनेस कर रही है. कुछ महिलाओं के बिजनेस की गौथ काफी अच्छी है और उनका टन ओवर लाखों करोड़ो रूपए है.

उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाएं है ताकि इनकम को बढ़ा सकें. आप भी कोई बिजनेस करती है तो उनके तरीकों को अपनाकर इनकम को बढ़ा सकती है.

उन महिलाओं द्वारा अपनाएं गए आइडियाज में से एक है ऑनलाइन बिजनेस.ऑफलाइन बिजनेस में जितनी कमाई होती है उससे कई गुणा अधिक कमाई ऑनलाइन बिजनेस से होती है.

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे How to sell goods online

ऑफलाइन में आप एक शहर विशेष में ही अपनी पहचान बना पाती है लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से आप अपने बिजनेस को पूरी दुनिया में फैला सकती हैं.

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं. फिल्पकार्ट, अमेजन, स्नेपडील, शाॅपक्रुश, इंडिया मार्ट, मिंत्रा, बिग बास्केट जैसे अनेक साइट ने कुछ ही सालों में ऑनलाइन मार्केट की लोकप्रियता को शिखर पर पहुंच दिया जिसकी वजह से आज करोड़ों लोग मार्केट में भटकने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन शाॅपिंग करना पसंद कर रहे हैं.

##################

Read This :

ऑनलाइन सेलिंग कैसे करे How to sell online

देश के कई गांवों में महिलाएं हेड लूम साड़ी से लेकर अचार, पापड़, बड़ी, मिट्टी के बर्तन, शो पीस, जड़ी बुटी आदि का ऑनलाइन बिजनेस करके करोड़ों रूपए की इनकम कर रही है.

आप कपड़े, इमिटेशन ज्वैलरी, हैंड बैंग, होम मेड प्रोडेक्ट बगैरह जो भी सामान का बिजनेस ऑफलाइन कर रही है उसे आनलाइन भी शुरू कर दें जिससे आपकी इनकम भी बढ़ जाए.

################

ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें How to start an online business

ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपके पास अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए. एक छोटी-सी वेबसाइट मात्र 15 से 20 हजार रूपए में तैयार हो जाती है.

वेबसाइट पर बिजनेस की डिटेल, फोटो, रेट डालें. वेबसाइट पर गेटवे या पेटीएम को जोड़े, जिससे कोई ऑनलाइन खरीददारी करेगा तो पैसा डायरेक्ट आपके पास पहुंच जाएं.

Read This :

ऑनलाइन बिजनेस पब्लिसिटी Online business publicity

आप अपने बिजनेस की पब्लिसिटी भी ऑनलाइन कर सकती है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी बिजनेस की पब्लिसिटी आसानी से कर सकती है.

इनके अलावा फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि पर बिजनेस बनाकर भी ऑनलाइन पब्लिसिटी और सेलिंग कर सकती है.

जिनके पास दुकानें या शोरूम है सिर्फ वे ही अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकती है ऐसा नहीं है, घर बैठे जो महिलाएं बिजनेस कर रही है वे भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकती है.

फ्रेंड्स आर्टिकल्स पसंद आए तो लाइक करें शेयर करें और सबक्राइब जरूर करें ताकि बिजनेस से संबंधित आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें। फिर मुलाकत होगी एक नए बिजनेस आइडिया के साथ गुड वाय टेक केयर। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Ko Online kaise Kare | अपने बिजनेस को करें ऑनलाइन | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। 

इन्हें भी पढ़े -