How to start copper bottle business | 5000 में शुरू करें कॉपर बॉटल - Business Mantra

How to start copper bottle business | 5000 में शुरू करें कॉपर बॉटल




#businessmantra #manufacturingbusiness #smallbusiness

How to start copper bottle business  5000 में शुरू करें कॉपर बॉटल, business ideas, business mantra, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra
How to start copper bottle business | 5000 में शुरू करें कॉपर बॉटल


How to start copper bottle business | 5000 में शुरू करें कॉपर बॉटल Business Mantra | mk mazumdar 



हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है। न्यू बिजनेस आइडिया के अन्र्तगत आज हम Copper Bottle Business शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. Copper Bottle आजकल काफी ट्रेंडिंग में हैं ऐसे में Copper Bottle Business शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है. Copper Bottle Business मात्र 5000 रूपये में शुरू कर सकते है. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.



कॉपर बॉटल खरीदने का ट्रेंड  Trend of Buying Copper Bottle


Copper Bottle यानी तांबे की बोतल खरीदने का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ गया है. माना यह जा रहा है कि तांबे के बर्तन का पानी पिया जाए तो इससे पाचन सही रखने, बीपी कंट्रोल करने, त्वचा को जवां बनाए रखने, इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलने जैसे कई तरह के लाभ मिलते हैं.

जिसके चलते लोगों में Copper Bottle यानी तांबे की बोतल खरीदने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है साथ ही मार्केट में Copper Bottle Business में बूम आ गया.

मार्केट में Copper Bottle  के डिमांड को देखते हुए इस बिजनेस को शुरू करना एक अच्छा Option है.Copper Bottle Business को आप किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं. Copper Bottle Business Online भी कर सकते हैं. चाहे तो आप Copper Bottle विदेशों में यानी इसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं.


कॉपर बॉटल बिजनेस शुरू करने के लिए करना क्या होगा What to do to start a copper bottle business


Copper Bottle Business आप कई तरीके से कर सकते हैं. पहले से आपकी कोई शाॅप है तो आप Copper Bottle रख कर इसे सेल कर सकते हैं. मार्केट में शाॅप लेकर Copper Bottle सेल कर सकते हैं, घर-घर जाकर Copper Bottle सेल कर सकते हैं.

खास एरिया जैसे मेन मार्केट, हाॅट बाजार, इंडस्ट्रीरियल एरिया, काॅलेज, ऑफिस, हाईवे आदि के आसपास Copper Bottle Business कर सकते हैं, या फिर होलसेल में Copper Bottle लाकर आप दुसरे दुकानदार को सप्लाई दे सकते हैं.

Read this :- Vegetable franchise earn handsome income business news hindi | Business Mantra





5000/- में कॉपर बॉटल बिजनेस कैसे शुरू करें? 5000 / - to start copper bottle business?



किसी भी नए बिजनेस की शुरूआत कम पैसों में की जाएं तो फेल होने पर नुकसान कम होता है. Copper Bottle खरीदने का मार्केट में ट्रेंड होने की वजह Copper Bottle Business में फेल होने के चांस कम है. ऐसे Copper Bottle Business कम पैसों में शुरू कर जल्दी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

Read this :- How to start News Portal, Magazine, Blog and Website | News Portal Only 5000/- | Business Mantra


कॉपर बॉटल कहां से खरीदे Where to buy copper bottle


अच्छे क्वालिटी के Copper Bottle आपको दिल्ली के सदर बाजार, मथुरा, मुरादाबाद, जयपुर, मुबंई, कानपुर आदि शहरों में मिल जाएंगे. Copper Bottle की एक लंबी रेंज हैं.

Copper Bottle विभिन्न डिजाइन और वनज के हिसाब से इनका रेट हैं. आप 200 से 300 रूपये के रेंज में स्टार्ट होने वाले Copper Bottle दो-तीन साइज में होलसेल मार्केट से खरीद कर ले आएं.



इस वेबसाइट पर भी विजीट करें - www.businessmaantra.com

इस रेंज के Copper Bottle आप अपने क्षेत्र में 100 से 200 परसेंट बढ़ा कर आसानी से बेच सकते हैं. मान लें आप दिनभर में 200 वाले बाॅटल 10 बाॅटल 100 प्रतिशत बढ़ा कर बेचते हैं तो एक दिन में 2000 रूपयों की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

Copper Bottle  के रेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इण्डियामार्ट, जस्ट डाॅयल की वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते हैं.


                   

कॉपर बॉटल बिजनेस के लिए खास टिप्स  Special tips for copper bottle business


  • कॉपर बॉटल सेल के लिए होलसेल मार्केट से जब भी खरीदे, अच्छे क्वालिटी का ही खरीदें.  
  • मार्केट में जो डिजाइन ट्रेंडिंग में है उन्हीं डिजाइन वाले कॉपर बॉटल ही सेल के लिए खरीदें.
  • कॉपर बॉटल ही नहीं उसकी पैकिंग भी अच्छी होनी चाहिए ताकि कस्टमर इसे खरीदने के लिए अटैक्ट हो। 
  • कॉपर बॉटल की पैकिंग सुरक्षित भी हो ताकि आप तक पहुंचने तक किसी प्रकार का नुकसान ना हो. 
  • सस्ते के चक्कर में मिक्स मेटल वाले कॉपर बॉटल को सेल के लिए ना खरीदें. हमेशा प्योर काॅपर वाले ही बाॅटल खरीदे. इससे मार्केट में आपकी रेपोटेशन बनेगी. 
  • कई कंपनी काॅपर बाॅटल के कांच या अन्य धातु के परत वाली बाॅटल भी तैयार कर रही है. ऐसी बाॅटल सेल के लिए ना लाएं. काॅपर अंदर बाहर दोनों जगह होना चाहिए तभी पानी में उसके गुणकारी तत्व मिल सकेंगे. कस्टमर का इसका लाभ मिल पाएगां.
  • एक बात का खास ध्यान रखें. काॅपर बाॅटल या जार का मुंह बड़ा हो. दरअसल समय के साथ तांबा काला होने लगता है, ऐसे में उसे समय-समय पर सफाई की आवश्यकता होती है. बाॅटल का मुंह छोटा होने पर कस्टमर को उसे साफ करने में दिक्कत आईगी. 

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है 5000/- में काॅपर बाॅटल बिजनेस शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. इस बारे में किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बाक्स में लिखें. हम इसका जबाव जरूर देंगे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra #manufacturingbusiness #smallbusiness
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें। 

इन्हें भी पढ़े -