How to Start Saree Business for Rs 5000 | साड़ी का बिज़नेस शुरु करें मात्र 5000 से | Business Mantra - Business Mantra

How to Start Saree Business for Rs 5000 | साड़ी का बिज़नेस शुरु करें मात्र 5000 से | Business Mantra

बिजनेस आइडिया : साड़ी का बिज़नेस शुरु करें मात्र 5000 से | 12 महीने चलने वाला बिजनेस


mahila business ideas,12 महीने चलने वाला बिजनेस, साड़ी का बिज़नेस, saree business,

     How to Start Saree Business for Rs 5000,साड़ी का बिज़नेस शुरु करें मात्र 5000 से, Business Mantra में आज हमारा टाॅपिक हैं, 5000 हजार रूपए में साड़ियों का बिजनेस कैसे करें?


    साड़ी का बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. साड़ी बिजनेस को लो इंवेस्टमेंट (low Investment) में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को करना भी आसान है.


    महिलाएं  घरबैठे साड़ी बिजनेस (housewife business) को शुरू कर सकती है. थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी करके आप साड़ी की बिक्री आसानी से कर सकते है. 

    साड़ी बिजनेस भी डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. त्यौहारों और किसी फेसटिबल के दौरान इनकी बिक्री काफी बढ़ जाती, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है. 


    भारत में गांव, कस्बों से लेकर, छोटे शहरों और बड़ें शहरों की महिलाएं साड़ी पहनती है. घरेलु महिलाएं हो या कामकाजी महिलाएं उन्हें साड़ियों की डिमांड हमेशा रहती है. 


    अमीर हो या गरीब सभी महिलाओं को साड़ी काफी पसंद है. लोगों का मानना है महिलाओं का साड़ियों से मन कभी नहीं भरता है. मार्केट में जैसे ही कोई नए फैशन की साड़ी आती है वे उसे खरीदती है. कामकाजी महिलाएं हो या घरेलु महिलाएं यदि उन्हें घर के आसपास ही नए डिजाइन की साड़ियां मिल जाएं तो वह उसे तुरंत खरीद लेती है.


    साड़ियों के बिजनेस को कई तरीके से किया जा सकता है, लेकिन आज हम सिर्फ बात करेंगे, साड़ी बिजनेस को 5000 हजार रूपए में कैसे शुरू करें. 


    साड़ी बिजनेस को घर से शुरू करें

    आपके पास मात्र 5000 रूपए है. ऐसे में आप बहुत बड़ी दुकान लेकर या मार्केट में शाॅप नहीं खोल सकते है. लेकिन आप 5000 रूपए में साड़ी बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है. छोटे स्तर पर साड़ी बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते है. इसके लिए बाजार में मंहगे किराए पर दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है. अपने घर पर एक छोटी सी जगह से इसकी शुरूआत की जा सकती हैं. 

    डोर टू डोर साड़ी बिजनेस

    साड़ी बिजनेस को डोर टू डोर किया जा सकता है. आपके जितने भी जान पहचान वाले है उनके घर घर जाकर साड़ी बेच सकते है. 


    फेरी लगाकर साड़ी बिजनेस

    आपके पास साइकिल, स्कूटर, ऑटो, मारूति कार जो कुछ आप के पास है उस पर आप फेरी लगाकर साड़ी बिजनेस को कर सकते है. महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग 2023


    साइकिल या कोई वाहन आपके पास नहीं है तो आप मार्केट या बाजार के आसपास, रोड़ साइड जहां से लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है ऐसी जगहों पर भी दुकान लगाकर साड़ी बिजनेस को किया जा सकता है.


    गांव या कस्बों में लगने वाले हाट बाजार या साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर साड़ी का बिजनेस कर सकते है.


    गांव और कस्बों में फेरी लगाकर साड़ी बिजनेस को किया जा सकता है.


    स्कूल, काॅलेज, सरकारी संस्थानों में जहां महिलाएं काम करती है वहां जाकर भी आप साड़ी बेच सकते है. 


    सबसे सस्ती साड़ी कहां मिलती है

    5000 रूपए में साड़ी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो साड़िया कहां से लाएगें इस बारे में भी जान लें. यदि आप किसी शहर में साड़ी बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो शुरूआत में अपने शहर के होलसेल मार्केट से थोक में साड़िया लेकर आएं और उन्हें रिटेल में बेचें. 


    यदि आप किसी गांव या कस्बें में साड़ी बिजनेस को करना चाहते है तो सबसे नजदीकी शहर के होलसेल मार्केट से साड़ियां होलसेल भाव में खरीदकर आए और उन्हें बेचें. 


    धीरे-धीरे आपको साड़ियां बेचने का अनुभव हो जाएगा, साथ ही साथ मार्केट की समझ भी हो जाएगी. तब आप साड़ियां सूरत, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों से लाकर बेच सकते है. इन शहरों के होलसेल मार्केट में साड़ियां काफी सस्ते कीमत में मिल जाएगी. इससे आपको काफी बचत होगी. 


    साड़ी बेचने का तरीका

    भारतीय परिवेश में महिलाओं के लिए साड़ी आम परिधान में से एक है. किसी भी राज्य की किसी भी वर्ग की अधिकाश महिलाएं घर हो या बाहर साड़ी पहनना पसंद करती है. Bilauj Business Start Up Small Business Ideas From Home.


    इसके अलावा स्कूल, काॅलेज, सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं हर जगह सर्विस करने वाली महिलाओं के लिए ड्रेस कोर्ड साड़ी ही होती है. कुछ काॅरपोरेट कंपनियों में भी महिलाओं का ड्रेस कोर्ड साड़ी है. 


    माउथ पब्लिसिटी 

    महिलाएं थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी करके घर से साड़ी की बिक्री आसानी से कर सकते है. सबसे पहले आप अपने घर के आसपास रहने वाली महिलाओं को अपने बिजनेस के बारे में बताएं. 


    साड़ी बेचने का प्रचार - आस-पड़ोस की महिलाओं को पता हो जाने पर वह साड़ी खरीदने के लिए आप से संपर्क कर सकती हैं. महिलाओं की पसंद के हिसाब से भी आप साड़ियां लाकर उन्हें बेच सकते है.


    घर के आसपास के स्कूल, काॅलेज, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में जाकर भी महिलाओं से संपर्क करके साड़ियां बेच सकते है. 


    ऑनलाइन साड़ी बिजनेस

    आप साड़ी बिजनेस को ऑनलाइन भी कर सकते है. ऑनलाइन जैसे वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से भी साड़ियों की बिक्री और पब्लिसिटी कर सकते है. आप ई काॅमर्स वेबसाइड बनाकर ऑनलाइन साड़ियां बेच सकते है.


    आप चाहे तो ऑनलाइन ई कामर्स कंपनियों के साइट पर साड़ियां बेच सकते है. जैसे अमेजाॅन, बिग बास्केट, स्नैपडिल, फिल्पकार्ट आदि पर भी अपना स्टोर खोल सकती है. इसके लिए आपको उनके साइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा. 


    बिजनेस टिप्स

    साड़ी बिजनेस करते समय इन बातों का ध्यान रखें. सबसे पहली बात आप साड़ी बिजनेस कहां करना चाहते है. इस बात का ध्यान रखें. यदि आप गांव में बिजनेस करना चाहते है गांव में औरतें किस तरह की साड़िया पहनती है उसी तरह की साड़ियां लाकर बेचें. 


    - इसी तरह शहर में बिजनेस करना चाहते है तो शहर के हिसाब से साड़िया लेकर आएं. दूसरी बात, शुरूआत में कम कीमत वाली, साधारण साड़िया ही लेकर आएं. 2 Hajar Mai Shuru Kare Small Business Ideas In Hindi | Business Mantra

    - तीसरी जो सबसे खास बात है वह यह है कि साड़िया सस्ती तो होगी लेकिन उसकी क्वालिटी खराब नहीं होनी चाहिए.

    - साड़ियों का बिजनेस आप छोटे स्केल पर करें या बड़े स्केल पर, आप तभी सफल हो सकती है, जब आप उसमें थोड़ा सा अपना अलग अंदाज डालने की कोशिश करेगी. 

    - फैशन के अनुसार साड़ियां लाकर बेचे. इसके लिए टीवी सीरियल और नई फिल्मों में हिरोइनों द्वारा पहनी गई साड़ियों पर ध्यान दें.

    - मार्केट में बिकने वाली साड़ियों की तुलना में कीमत कुछ कम रखें. 

    - इस बात का ध्यान रखें साड़ियों को जल्दी से जल्दी बेचने के लिए उधार न दें. 

    - आप धीरे-धीरे अपने काम को बढ़ाकर प्रतिमाह काफी अच्छा कमा सकते है.


    फ्रेंड्स, 5000 रूपए में साड़ी बिजनेस कैसे शुरू करें, जानकारी आपको पसंद आई होगी. न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़ेआज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार.


    Home                                        Next Post

    कोई टिप्पणी नहीं: