Mahila Gruh udyog : महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग 2023 | Business Mantra - Business Mantra

Mahila Gruh udyog : महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग 2023 | Business Mantra

housewife business, small business for housewife, best business for housewife, housewife online business




    महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग 2023 | Indian Housewife Business Ideas 


    Mahila Gruh udyog | Top 10 Small Business Ideas | Most Profitable Businesses | mahila business loan | Business Mantra


    महिला गृह उद्योग के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Most Profitable Businesses gharelu udyog है जिन्हें indian housewife आसानी से कर सकती है. Top 10 Small Business Ideas को शुरू करने के लिए काफी कम पैसों की जरूरत होगी. इन गृह उद्योग gharelu udyog की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें ग्रामीण महिलाएं भी कर सकती है और शहर की महिलाएं भी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन गृह उद्योग को शुरू करने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी mahila business loan, bhartiya mahila business bank loan, bharatiya mahila bank business loan है. आइए जानते है वे कौन कौन से गृह उद्योग Small Business Ideas है जिन्हें महिलाएं घर बैठे कर सकती है. 


    Indian Housewife से संबंधित गृह उद्योग (Mahila Gruh udyog) के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे महिला गृह उद्योग  (Gruh udyog) है जिन्हें महिलाएं आसानी से कर सकती है. इन उद्योग को शुरू करने के लिए काफी कम पैसों की जरूरत होगी. इन गृह उद्योग (Gruh udyog) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें ग्रामीण महिलाएं (Grameen mahila) भी कर सकती है और शहर की महिलाएं भी. 


    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन गृह उद्योग को शुरू करने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी मदद करती है. आइए जानते है वे कौन कौन से महिला गृह उद्योग है जिन्हें महिलाएं घर बैठे कर सकती है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूं बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog पर 800 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है. आप किसी स्माॅल बिजनेस, ग्रामीण बिजनेस, मैन्युफैक्चरिंग उद्योग या आॅनलाइन बिजनेस के बारे में जानना चाहती है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग  Business Mantra Blog देखें. 

    आते है हम अपने विषय पर, हम बात कर रहे थे महिला गृह उद्योग के बारे में जिन्हें महिलाएं आसानी से लो इंवेस्टमेंट में अपने घर से शुरू कर सकती है. 

    गृह उद्योग की जानकारी

    महिला गृह उद्योग कैसे शुरू करें, इसके  लिए सबसे पहले गृह उद्योग का चुनाव करें. क्योंकि गृह उद्योग में कई प्रकार के उद्दोग आते हैं. आप अपने गांव, शहर के हिसाब से व्यवसाय या गृह उद्योग का चयन करें. जैसे आपके एरिया में आम का उत्पादन, नीबू का उत्पादन, आंवला का उत्पादन अधिक होता है तो आप अचार गृह उद्योग को शुरू कर सकते हैं. 

    इसी तरह आपके यहां फल, सब्जी का उत्पादन अधिक होता है तो आप फल व सब्जी परिरक्षण उद्योग या जैम - जेली व्यवसाय को कर सकती हैं. आप जो भी व्यापार या व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं तो उसके अनुसार आपको अपने व्यापार से संबंधित गृह उद्योग की जानकारी इक्कठा करनी होगी.

    नीचे कुछ महिला गृह उद्योग लिस्ट दिए जा रहे है आप अपनी सुविधा के अनुसार उनमें से किसी भी गृह उद्योग का चयन कर सकती है.  
     

    महिला गृह उद्योग लिस्ट


    • अचार का उद्योग
    • पापड़ उद्योग
    • चिप्स उद्योग 
    • नमकीन उद्योग
    • लिफाफा उद्योग
    • साॅस उद्योग
    • जेम और जेली उद्योग
    • सेवई उद्योग
    • मसाला उद्योग
    • चाॅकलेट और केक उद्योग



    गृह उद्योग रजिस्ट्रेशन


    गृह उद्योग सुनने में ऐसा लगता है कि यह तो घर से किया जाने वाला व्यवसाय है. इसके लिए किसी तरह के लाइसेंस या रजिस्ट की आवश्यकता नहीं होती हैं. लेकिन आपको बता दूं आज के समय में व्यापार छोटा हो या बड़ा उसके लिए व्यवसाय का पंजीकरण होना बहुत जरूरी है. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो. 

    व्यवसाय का पंजीकरण करवाने से कई तरह के फायदे भी होते है. जैसे आपका व्यवसाय अच्छा चलने लगा और आप अपने व्यापार का विस्तार करना चाहती है तो आप बैंक से लोन लें सकती हैं. सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकता है.    

    व्यवसाय का पंजीकरण उद्योग आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकती हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भारत सरकार के फ्री वेबसाइट में जाकर पंजीकरण कर सकती हैं. यदि आप ऑफलाइन अपने व्यवसाय का उद्योग आधार पंजीकरण करवाना चाहती हैं, इसके लिए आपको अपने नजदीकी लघु उद्योग केंन्द्र जाकर कर सकती है.

    इसके अलावा आज हर तरह के छोटे-बड़े व्यवसाय का जीएसटी पंजीकरण भी कराना अनिवार्य हो गया है. छोटे स्तर पर उद्योग शुरू करने पर तुरंत जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं हैं. आगे चलकर यदि आपका व्यवसाय में अच्छा खासा मुनाफा होना शुरू हो जाता है तब आपको जीएसटी पंजीकरण भी करवाने की जरूरत पड़ेगी.

    फूड से संबंधित - किसी भी खाद्य व्यवसाय को शुरू करने से पहले एक FSSAI लाइसेंस या FSSAI पंजीकरण आवश्यक है.


    महिला गृह उद्योग अचार उद्योग


    गृह उद्योग के अंतर्गत महिलाएं अचार का उद्योग शुरू कर सकती है. जिन महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अचार बनानी आती है वे अपने घर से अचार उद्योग को शुरू कर सकती है. यह सीजनल उद्योग (Seasonal Business) है. सीजन के अनुसार आम, नींबू, मिर्च, करौंदा, कटहल, लहसून, अदरक, सूरन, बांस आदि के अचार तैयार कर सकती हैं. आजकल मौसमी सब्जियों के जैसे बेंगन, गोभी, मटर, सेम, मूली, गाजर, करेला आदि के भी अचार तैयार किए जाने लगे है. लेकिन आम, नींबू और मिर्च के अचार की बिक्री हमेशा होती हैं. अचार उद्योग को काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. गर्मी के सीजन (Summer Season) में किए जाने वाले 10 बिजनेस कौन कौन से है?


    महिला गृह उद्योग | पापड़ उद्योग


    गृह उद्योग के अंतर्गत महिलाएं पापड़ उद्योग (papad udyog) शुरू कर सकती है. विभिन्न प्रकार के पापड़ जैसे मूंग दाल, उड़द दाल, चना, गेंहू, सूजी-रवा, चावल, मक्का, ज्वार, साबूदाना, एरारोट आदि के पापड़ बना सकती है. इन पापड़ों की मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है. पापड़ उद्योग भी महिलाएं काफी पैसों में शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.


    महिला गृह उद्योग | चिप्स  उद्योग


    गृह उद्योग के अंतर्गत महिलाएं चिप्स उद्योग (chips udyog) शुरू कर सकती है. मार्केट में चिप्स के डिमांड को देखते हुए महिलाएं गृह उद्योग के रूप में चिप्स उद्योग को शुरू कर सकती है. चावल, आलू और एरारोट से चिप्स तैयार करके बेच सकती है.

    महिला गृह उद्योग | नमकीन उद्योग


    नमकीन उद्योग (namkeen udyog) को महिलाएं गृह उद्योग के तौर पर अपना सकती है. विभिन्न प्रकार के सेव जैसे सादी सेव, मसाले वाली, लौंग सेव, पालक सेव, टमाटर सेव, गाठिया, बारीक सेव, आलू की भूजी, मंूगदाल, मिक्सर, खट्टा-मिट्टा, तीखा आदि नमकीन तैयार करके बाजार में सप्लाई दे सकती है. इसके अलावा मठरी, खस्ता, समोसा, कचैड़ी चकली, अनारसा आदि भी तैयार करके बेच सकती है. यह उद्योग काफी चलने वाला उद्योग है. साथ ही यह जल्दी पिकअप लेने वाला गृह उद्योग है. इसे शुरू करके काफी लाभ कमाया जा सकता है. 


    महिला गृह उद्योग | लिफाफा उद्योग (lifafa udyog)


    आजकल लिफाफो का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में महिलाएं गृह उद्योग के अंतर्गत लिफाफा उद्योग (lifafa udyog) शुरू कर सकती है. लिफाफे में छोटे बड़े साइज के लिफाफे बना सकती है. मार्केट में सादे, अखबारी कागज या रद्दी कागज से तैयार लिफाफों के अलावा डिजाइनर रंग बिरंगे लिफाफो की भी डिमांड है, इन्हें तैयार करके मार्केट में सप्लाई दे सकती है.


    महिला गृह उद्योग | जेम और जेली उद्योग  (jem and jelly udyog)


    गृह उद्योग के अंतर्गत जेम और जेली उद्योग (jem and jelly udyog) को भी महिलाएं अपना सकती है. इस बिजनेस को घर से शुरू किया जा सकता है. सीजनल फूड के जेम और जेली बनाकर आसपास के कालोनियों, बिल्डिंग, अपार्टमेंट, जानपहचान वालों को बेच सकती है. यह मार्केट में मिलने वाले जेम और जेली से सस्ता भी होगा. 

    महिला गृह उद्योग | साॅस उद्योग (sauce udyog) 


    गृह उद्योग के अंतर्गत साॅस उद्योग (sauce udyog) को भी शुरू किया जा सकता है. मार्केट में विभिन्न प्रकार के साॅस की काफी डिमांड है. इन्हें तैयार कर आप छोटे-छोटे होटल, रेस्टोरेंट, फूड काॅर्नर, चायनीज फूड वालों को सप्लाई दे सकती है. इन्हें छोटे-छोटे पैकेट के अलावा बड़े गैलेन या केन में भरकर भी सेल किया जा सकता है. छोटे पैकेट आप आसपास के लोगों को बेच सकती है. होटल, रेस्टोरेंट, फूड काॅर्नर, चायनीज फूड वाले दो से पांच लीटर के केन खरीदते हैं.


    महिला गृह उद्योग | सेवई उद्योग  


    सेवई को भी गृह उद्योग के रूप में अपनाया जा सकता है. आजकल मोटे और पतले सेवई की काफी डिमांड है. शुरूआत में इसे कम मात्रा में तैयार करें. जैसे-जैसे आॅर्डर बढ़ता जाएं उस हिसाब से माल तैयार करें. सेवई उद्योग को लो बजट में छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है. गांव में किए जाने वाला बिजनेस || हर माल 20 रूपीज का.

    महिला गृह उद्योग | मसाला उद्योग (masala udyog)  


    महिलाओं द्वारा अपनाएं गए गृह उद्योग में सबसे फेमस है मसाला उद्योग (masala gruh udyog). हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला आदि घरेलु मसालों की मांग हमेशा रही है. आजकल कालीमिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, सरसो पाउडर, मेथी पाउडर, सौंफ पाउडर, सब्जी मसाला, विभिन्न प्रकार के गर्म मसालों की डिमांड होने लगी है. महिलाएं छोटे स्तर पर लो इंवेस्टमेंट में मसाला उद्योग शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है. 

    महिला गृह उद्योग | चाॅकलेट और केक उद्योग 


    chocolate and cake gruh udyog महिलाएं चाॅकलेट और केक को गृह उद्योग के रूप में शुरू करके इनकम कर सकती है. जिन महिलाओं को केक या चाॅकलेट बना आती है वे अपने घर से चाॅकलेट या केक उद्योग की शुरूआत कर दें.  

    फ्रेंड्स, महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग के बारे में पूरी पूरी जानकारी चाहती है तो बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से पूछ सकती है. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से संपर्क करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर सुबह 11 बर्ज से दोपहर 2 बजे फोन करें.  Mob. - 9039828298

    फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको महिलाओं द्वारा किए जाने वाले गृह उद्योग जानकारी पसंद आई होगी इसे लाइक शेयर और सबक्राइब करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ Business Mantra Blog बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर नमस्कार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

    FAQ


    Q.1 महिला गृह उद्योग कैसे शुरू करें?

    Ans. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला गृह उद्योग को शुरू करने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी मदद करती है. महिला गृह उद्योग दिए है उनमें से आप किसी भी गृह उद्योग को शुरू कर सकती हैं. 
    गृह उद्योग का पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिए अपने शहर के व्यापार अधिकारी के पास जाना होगा.
    उद्योग पंजीकरण उद्यम उद्योग आधार उद्योग लाइसेंस  करवाना होगा.

    Q.2 लेडीस कौन सा बिजनेस करें?

    Ans. जिसमें बिजनेस में आपको महारत हासिल है जिस बिजनेस को आप अच्छे से कर सकती है. अपनी क्षमता और जानकारी के आधार पर कर सकती हैं.

    Q.3 औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

    Ans. आज के समय में औरतों हर तरह के बिजनेस कर सकती हैं. पढ़ी लिखी है जागरूक है. इसके बावजूद Housewife Business Ideas है जिन्हें महिलाएं कर सकती हैं. 
    1. अचार उद्योग
    2. पापड़ उद्योग
    3. चिप्स  उद्योग
    4. नमकीन उद्योग
    5. लिफाफा उद्योग
    6. सॉस उद्योग
    7. सेवई उद्योग 
    8. मसाला उद्योग
    9. चॉकलेट और केक उद्योग


    महिला गृह उद्योग के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Most Profitable Businesses gharelu udyog है जिन्हें Housewife आसानी से कर सकती है. Top 10 Small Business Ideas को शुरू करने के लिए काफी कम पैसों की जरूरत होगी. इन गृह उद्योग gharelu udyog की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें ग्रामीण महिलाएं भी कर सकती है और शहर की महिलाएं भी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन गृह उद्योग को शुरू करने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी mahila business loan, bhartiya mahila business bank loan, bharatiya mahila bank business loan है.

     

    Home                                                                                                     Next Post

    कोई टिप्पणी नहीं: