घरेलू महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया 2023 | Housewife Business Ideas in hindi | Business Mantra
Housewife Business Ideas hindi | घरेलू महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया 2023 | Business Mantra. महिलाओं के लिए 15 घरेलु बिजनेस आईडिया | घर बैठे लाखों कमायें (Top 15 Business Ideas for Housewives/Ladies in hindi,mahilao Womens home based gharelu udyog,housewife business ideas,best business ideas for housewife)
महिलाओं के लिए टॉप 15 बिजनेस आईडियाज
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog पर आप सभी का स्वागत है. आज Housewife Business Ideas महिला बिजनेस के अंतर्गत कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया best business ideas for housewife के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें महिलाएं अपनी रूचि के अनुसार चाहे तो अकेली या गु्रप बनाकर बहुत आसानी से कर सकती है. Housewife Business Ideas in hindi महिलाओं को इन बिजनेस Business को करने के लिए किसी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह उसी चीज का बिजनेस करेगी जिसमें उसे महारत हासिल है और वह उसकी रूचि का होगा. बस जरूरत होगी थोड़ी से बजट की. आइए देखते है Housewife Business Ideas in hindi अपने हाॅबी को किसी तरह से बिजनेस में बदल सकती है.
3333333333333
1. खानपान से संबंधित बिजनेस / business ideas for indian house wife
महिलाएं खाना बनाने में महिर होती है. लेकिन कुछ महिलाओं को खाना बनाने में इतनी रूचि होती है कि वे घर पर तरह तरह के व्यजंन बनाती है और अपने परिवार को खिलाती है. ऐसी महिलाएं जिन्हें जिन्हें खानपान में रूचि है ऐसी महिलाएं खानपान से संबंधित उद्योग शुरू कर सकती है. खानपान से संबंधित उद्योग जैसे कुकिंग क्लास शुरू कर सकती है.
यदि आप कुकिंग को कमाई का जरिया बनाना चाहती है तो इससे जुड़ी कई और कामों को आप कर सकती है. आप प्रशिक्षण दे सकती है. खाद्य उत्पादों जैसे चटनी, सॉस, पापड़, मसाले, फूड प्रोडेक्ट बनाने वाली कपंनियों में कंसलटेंट के रूप् में काम कर सकती है. बड़े होटलों, बेकरी, रेस्त्रां में केक व कुकरी आइटम के ऑर्डर सप्लाई कर सकती है. बिरयानी चॉकलेट, केक आदि का ऑर्डर ले सकती है. इसके अलावा टिफिन सर्विस का काम शुरू कर सकती है.
कुकिंग क्लास - वे अपने घर पर कुकिंग क्लास शुरू कर सकती है.
टिफिन सेवा - टिफिन सेवा शुरू कर सकती है.
रेस्टोंरेट - रेस्टोंरेट शुरू कर सकती है.
ब्रेकफास्ट शाॅप - ब्रेकफास्ट शाॅप शुरू कर सकती है.
33333333333333333
2. मेंहदी लगाएं / housewife business ideas
मेंहदी लगाना एक आर्ट है. कला है. कई तो बचपन से इस कला में माहिर होते है यानी उन्हें कुदरती देन होती है. किसी-किसी का यह खानदानी बिजनेस है जिसके चलते घर की महिलाएं बचपन से ही देखकर सीख जाती है. कुछ महिलाएं ऐसी है जो मेंहदी से होने वाली कमाई को देखते हुए इसे बिजनेस के तौर पर अपनाने के लिए सिखती है. और इसे प्रोफेशनल तरीके से करके काफी अच्छा कमाती है.
मेंहदी लगाना एक आर्ट है. जिन महिलाओं को मेंहदी लगाना काफी अच्छी तरह से आता है वे महिलाएं इस बिजनेस को अच्छी तरह से कर सकती है. जो महिलाएं पहले से ही मेंहदी लगाने का बिजनेस कर रही है उन्हें अधिक प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो वे भी वीडियो को शुरू से अंत तक देखें. इसमें दिए गए आइडिया आपके बिजनेस को ग्रो करने में मदद करेगा.
33333333333333333
3. ब्यूटी पार्लर / housewife business ideas
म्हिलाअकों के लिए ब्यूटी से संबंधित बिजनेस भी एक अच्छा आॅप्सन है. क्योंकि महिलाओं को सजने सवरने का शौक होता है. कई महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें दूसरों को सजाने में खुशी होती है. शादी ब्याह के दौरान वे अपने जानपहचान वाले या रिश्तेदारों के घर पर होने वाली फगसंन के दौरान महिलाओं को सजाती व सवारती है. ऐसी महिलाएं ब्यूटी केयर से संबंधित बिजनेस शुरू कर सकती है.
4. ब्राइडल मेकअप / housewife business ideas
ब्यूटी से संबंधित बिजनेस में सबसे फेमस और कमाई वाला बिजनेस है ब्राइडल मेकअप यानी दुल्हन का मेकअप. आजकल इसका फैशन तेजी से बड़ रहा है. लड़कियां शादी के लिए बाइडल मेकअपन करने वालो को बुलाती है. आपकी रूचि बाइडल मेकअप में है तो आप इसे बिजनेस का रूप् दे सकती है.
5. नेल आर्ट / housewife business ideas
नेल आर्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. आपकी रूचि नेल आर्ट में है तो आप इसे बिजनेस के तौर पर शुरू करके कमाई कर सकती है.
6. पेडीक्योर और मेनीक्योर
महिलाएं नेल आर्ट के साथ साथ पेडीक्योर और मेनीक्योर बिजनेस को भी शुरू कर सकती है.
7. स्पा और सैलून
जिन महिलाओं को हेयर कटिंग में रूचि है वे लेडीज सैलून और स्पा सेंटर शुरु कर सकती हैं. हेयर कटिंग के साथ साथ हेयर केयर से संबंधित जानकारी भी दे सकती है.
3333333333333
8. डांस क्लास / easy business for housewife
जिन महिलाओं को डांस का शौक है वे डांसिग क्लास शुरू कर सकती है. कई महिलाएं कत्थक, कुचुपुड़ी, भरतनाटयम, वेस्टन आदि में माहिर होती है. ऐसी महिलाएं अपने स्किल को बिजनेस का रूप देकर कमाई कर सकती है. महिलाएं घर पर डांस क्लास शुरू कर सकती है. आपको जिस तरह के डांस में माहरत हासिल है आप उसी डांस की क्लास शुरू कर दें.
9. केक बिजनेस / business ideas for indian house wife
जिन महिलाओं को केक बनानी आती है वे केक बनाकर बेच सकती है. जन्मदिन, एनर्वसरी, न्यू-इयर, किटी पार्टी आदि के लिए के ऑर्डर ले सकती हैं.
10. कोरियोग्राफी
डांस में माहिर है तो आप कोरियोग्राफी कर सकती है. शादी ब्याह के दौरान होने वाले संगीत समारोह में लोगों को डांस सिखाने का आर्डर ले सकती है. स्कूल, काॅलेज में होने वाले वार्षिक उत्सव के लिए आप बच्चों को कोरियोग्राफी कर सकती है.
11. सिंगिंग क्लास / small business for housewife
जिन महिलाओं को सिंगिग आती है वे अपने घर पर सिंगिग क्लास शुरू करसकती है.
12. फ्रीलांस लेखन / small business ideas for housewife
जिन महिलाओं को लिखने का शौक है वे अपने शौक को बिजनेस का रूप देकर फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग कर सकती है. ब्यूटी, टेक, पयर्टन, हेल्थ, स्टोरी, गजल, कविताएं आदि जिसमें आपको माहरत हासिल है और आपकी रूचि है आप उस विषय पर लिख सकती है. ब्लाॅगिंग, युटियुब, वेबसाइट आदि के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग कर सकती है या फिर स्वयं का ही ब्लाॅगिंग, युटियुब, वेबसाइट बनाकर कमाई कर सकती है.
13. फोटोग्राफी/ best business ideas for housewife
कई महिलाओं को फोटोग्राफी का शौक होता है. वे जहां भी घुमने फिरने जाती है वहां के फोटो खींच कर अपने कैमरे में कैद कर लेती है. ऐसी महिलाएं अपने इन फोटो को आॅनलाइन सेल करके कमाई कर सकती है. आॅनलाइन फोटो की काफी डिमांड है. कई साइटस ऐसे है जहां पर फोटोग्राफस के अच्छी कीमत देते है.
14 सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिग क्लास / easy business for housewife
किसी को सिलाई कढ़ाई बुनाई, पेंटिग का शौक होता है वे सिलाई कढ़ाई बुनाई पेंटिग क्लास शुरू कर सकती है.
इसी तरह महिलाओं में अलग-अलग प्रकार के स्किल होती हैं. किसी को घर सजाने के लिए विभिन्न प्राकर के शो पीस बनाने में रूचि होती है. कई महिलाएं अचार, पापड़, बड़ी, मुरब्बा काफी अच्छा और स्वादिष्ट बनाती है. ऐसी महिलाएं अपने स्किल को थोड़ी सी सूझबूझ के साथ बिजनेस में बदल सकती है. 150Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेस आइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं
15. एम्ब्राडरी बिजनेस
एम्ब्राडरी बिजनेस का रूप देकर अनेक महिलाएं हर माह लाखों रूपए कमा रही है. जिन महिलाओं को इस बिजनेस में रूचि है लेकिन उन्हें यह काम नहीं आता है वह महिलाएं भी इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. वे ऐसी महिलाओं की तलाश करें जो इस काम में माहिर है. उन्हें उनका मेहताना देकर माल तैयार करवाएं और मार्केट में पहुंचा कर अच्छी कमाई कर सकती है.
घरेलु महिलाएं इसे घर से 5 हजार रूपए में शुरू कर सकती है. अपने खाली समय का उपयोग कर बिजनेस को बढ़ा सकती है. कोलकाता की आनंदी ने कुछ साल पहले इस बिजनेस को शुरू किया था. आज वह लाखों कम रही है.
3333333333333
महिलाओं के लिए लोन योजनाएं business loan for women
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है. ऐसी अनेकों सरकारी योजनाएं है जिनके अन्तर्गत महिलाएं बैंक से लोन mahila business loan, bhartiya mahila business bank loan, bharatiya mahila bank business loan ले सकती है. बैंक से लोन लेकर महिलाएं अपने स्किल को बिजनेस में बदल सकती है. सरकार लधु उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए लोन भी दे रही है और साथ-साथ माल बेचने में भी मदद करती है.
अन्नपूर्णा योजना | mahila business loan
अन्नपूर्णा योजना भारतीय महिला बैंक और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर द्वारा उन महिलाओं के लिए है जो अपना स्वयं का खानपान संबंधित उद्योग शुरू करना चाहती हैं. यह लोन उन महिलाओं के लिए है जो अपना स्वयं का खानपान व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं.
स्त्री शक्ति पैकेज | mahila business loan
स्त्री शक्ति पैकेज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उन महिलाओं को दिया जाता है जिनकी भागीदारी किसी उद्योग में 50 प्रतिशत या उससे अधिक की है.
देना शक्ति योजना | mahila business loan
देना शक्ति योजना देना बैंक द्वारा उन महिलाओं को दी जाती है जो छोटे उद्योग से जुड़ी हैं.
सेन्ट कल्याणी योजना | bhartiya mahila business bank loan
सेन्ट कल्याणी योजना 18 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया जाता है.
उद्योगिनी योजना | bharatiya mahila bank business loan
उद्योगिनी योजना ‘कर्नाटक राज्य महिला विकास सहयोग’ द्वारा उन महिला उद्यमियों के लिए है जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है.
फ्रेंड्स यदि आपने अपने स्किल को बिजनेस का रूप देने का विचार बना लिया है तो मैं आपके साथ हूं. आप अपनी स्किल को बिजनेस में बदलना चाहती है तो Business Mantra Blog दिए गए नंबर पर संपर्क करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, नमस्कार.
FAQ
Q. 1 महिलाओं के लिए कौन-कौन सा लोन है?
Ans. महिलाओं के लिए लोन योजनाएं business loan for women
- अन्नपूर्णा योजना
- स्त्री शक्ति पैकेज
- देना शक्ति योजना
- सेन्ट कल्याणी योजना
- उद्योगिनी योजना
Q. 2 हाउसवाइफ को कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans.हाउसवाइफ के लिए टॉप बिजनेस आईडियाज
- सिलाई, कढ़ाई, बुनाई सेंटर
- पेंटिग, डांस क्लास
- टिफिन सर्विस
- होम ट्यूशन
- एफिलिएट मार्केटिंग
- रेडीमेड कपड़ों को बेचना
- यूट्यूब चैनल
- केक का व्यापार
Q. 3 महिलाएं घर बैठे कौन सा काम करें?
Ans. फ्रीलांस लेखन, ब्लॉग्गिंग, youtube, एफिलिएट मार्कटिंग, content writing, ब्राइडल मेकअप आदि महिलाएं घर बैठे काम कर सकती हैं.
Housewife Business Ideas hindi | घरेलू महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया 2023 | Business Mantra. महिलाओं के लिए 15 घरेलु बिजनेस आईडिया | घर बैठे लाखों कमायें (Top 15 Business Ideas for Housewives/Ladies in hindi,mahilao Womens home based gharelu udyog,housewife business ideas,best business ideas for housewife)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें