Food Business Ideas In India || फूड बिजनेस में सफल कैसे हो || फूड बिजनेस टिप्स || Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Food Business Ideas In India || फूड बिजनेस में सफल कैसे हो || फूड बिजनेस टिप्स || Business Mantra

 
food business ideas,food for business ideas,food business name ideas list,food business ideas in india, food business ideas from home, food business ideas at home, food business ideas with low investment,



#food_business #food_business_ideas_in_India #food_business_tips #business_mantra #Hindi #business_ideas_hindi #bijnesh_karne_ka_tarika

फूड बिजनेस दुनिया का सबसे सफल और मुनाफे वाला बिजनेस है जिसमें सबसे अधिक कमाई होती है. फूड बिजनेस के बारे में कहां जाता है यह बिजनेस कभी फेल नहीं होता. इसके बावजूद हमारे देश में हर साल हजारों फूड बिजनेस शुरू होते है और बंद भी हो जाते है इसकी वजह क्या है. इसकी सबसे बड़ी वजह है फूड बिजनेस की सही प्लानिंग ना होना. देखा गया है फूड बिजनेस शुरू करने वाले सिर्फ इस बात को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर देते है कि यह इजी और प्राॅफिटैबल बिजनेस है. इसके अलावा फूड बिजनेस शुरू करने के लिए किन किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए इस और ध्यान नहीं देते है. 


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा Business Mantra Blog पर आप का स्वागत है. Business Mantra Blog  के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडिया, अर्नमनी, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते है. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज हम जानकारी दे रहे है फूड बिजनेस में सफल कैसे हो. यदि आप फूड बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आगे बताएं गए बातों पर गौर करें. आइए जानते है Food Business Ideas In India  फूड बिजनेस में सफल कैसे हो - फूड बिजनेस टिप्स


फूड बिजनेस Food Business की डिमांड काफी बढ़ रही है. इस बिजनेस को करना भी आसान है और सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है. इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी किया जा सकता है और बड़े स्तर पर. 

आप किसी फूड बिजनेस Food Business से जुड़े है या कोई फूड बिजनेस शुरू करना चाहते है, फूड बिजनेस की सफलता के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बनें रहे. 

फूड बिजनेस Food Business दुनिया का सबसे सफल और मुनाफे वाला बिजनेस है जिसमें सबसे अधिक कमाई होती है. फूड बिजनेस के बारे में कहां जाता है यह बिजनेस कभी फेल नहीं होता. इसके बावजूद हमारे देश में हर साल हजारों फूड बिजनेस शुरू होते है और बंद भी हो जाते है इसकी वजह क्या है. 

इसकी सबसे बड़ी वजह है फूड बिजनेस की सही प्लानिंग ना होना. देखा गया है फूड बिजनेस शुरू करने वाले सिर्फ इस बात को ध्यान में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर देते है कि यह इजी और प्राॅफिटैबल बिजनेस है. इसके अलावा फूड बिजनेस शुरू करने के लिए किन किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए इस और ध्यान नहीं देते है.  बिजनेस के बारे में जानने के लिए बिजनेस मंत्रा एप डाउण्लोड करें


फूड बिजनेस शुरू करने के पहले एक अच्छी प्लानिंग होना जरूरी है. प्लानिंग के तहत यह डिसाईड होना चाहिए कि आप वेज या नाॅनवेज फूड बिजनेस करना चाहते है या फिर दोनों को एक साथ करना चाहते है. 
यदि आप वेज या नाॅनवेज फूड बिजनेस शुरू करना चाहते है उस एरिया का सबसे पहले सर्वे कर लें. सर्वे से आपको पता चल जाएगा कि वहां लोगों द्वारा कौन सा फूड पसंद किया जाता है. 

फूड बिजनेस शुरू करने के पहले मीनू पर ध्यान दें. वेज या नाॅनवेज फूड में कौन कौन से आइटम रखना है. यह पहले से ही तय होना चाहिए. दूसरी बात मैन्यू बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए. दो या तीन आइटम पर ही फाॅकस करें, ताकि आप जो भी प्रेस करे बेहतर हो. 

फूड बिजनेस के लिए लोकेशन सही होना चाहिए. सही लोकेशन पर फूड बिजनेस शुरू करेंगे तो यह खूब चलेगा.

आपके पास एक प्राॅपर टीम होनी चाहिए. जो पूरे बिजनेस में अपने अपने कार्यक्षेत्र को अच्छी तरह से निभाएं.

यदि आप फूड बिजनेस में उतर रहे है तो इस बात का ध्यान रखें आपके पास एक अच्छी रेसीपी होनी चाहिए. आपकी रेसीपी खास और युनीक होनी चाहिए. फूड टेस्टी होना चाहिए. आप जो भी फूड तैयार करें उसकी क्वालिटी में कोई कम्प्रोमाइज ना करें. फूड जितना टेस्टी होगा, उसकी उतनी अधिक पब्लिसिटी होगी. अपने फूड बिजनेस को ब्रांड कैसे बनाएं?

आपके पास हमेसा एक बेकअप प्लान होना चाहिए. बेकअप प्लान में सबसे पहला है कुक. यदि आपका कुक छुटटी पर है या काम छोड़कर चला गया है तो उसकी जगह पर उसके जैसा ही फूड तैयार करने वाला आपके पास दूसरा कुक होना चाहिए. किसी भी फूड बिजनेस में असफलता का सबसे बड़ा कारण ही यह है कि उनके पास कोई बेकअप प्लान नहीं होता है. 


कस्मर को छूट दें. फूड बिजनेस में जिस तरह से असफलता का मुख्य वजह है बेकअप प्लान का ना होना ठीक वैसे ही फूड बिजनेस की सफलता का सबसे बड़ा राज है डिस्काउंड. आप जितना अधिक डिस्काउंड देगें, कस्टमर उतने अधिक आएगें. Offer ke fayde आॅफर देने के फायदे के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

फूड बिजनेस की सफलता का क्या कारण है? उनके पास ऐसा कौन सा जादुई चिराग है तो सफलता के पयदान चढ़ते जाते है. आप भी उनकी सफलता के राज को जानन चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बनें रहे. आईए आज हम रेस्टोरेंट बिजनेस की सफलता का राज के बारे में जानते है. बड़े शहरों में चलने वाले छोटे फूड बिजनेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Food Business मार्केटिंग 

किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण पार्ट है. इसे सही तरीके से करना जरूरी है. तभी अच्छी कमाई हो सकती है. इसके लिए आप लोकल पेपर, केबल टीवी, एफएम पर एड दें. जगह जगह पर पोस्टर व बैनर लगवाएं. तथा अच्छे क्वालिटी के कलर पेपर पर पम्पलेट प्रिंट करवा कर आसपास के घरों तक पहुंचाएं. पेपर के बीच भी इसे डाल सकते हैं. रेस्टोरेंट पर बड़ा सा बोर्ड लगाएं. अपने बिजनेस में बूम कैसे लाएं

Food Business बिजनेस टिप्स

समय-समय पर आॅफर चला सकते है. खासकर स्पेशल डे जैसे मर्दर डे, फादर डे, चाॅकलेट डे आदि मौको पर छोटे मोटे आॅफर चलाएं. ऐसा करने से फूड पर मार्जिन भले ही कम हो जाता हो लेकिन सेलिंग बढ़ जाने पर प्राफिट मार्जिन बढ़ जाता है. 




यदि आप फूड बिजनेस शुरू करना चाहते है उस एरिया का सबसे पहले सर्वे कर लें. सर्वे से आपको पता चल जाएगा कि वहां किस तरह का फूड पसंद किया जाता है. और लोगों की सबसे अधिक क्या डिमांड है.

यदि आप फूड बिजनेस नाॅनवेज शुरू कर रहे है तो वहां आप वेज और नाॅनवेज रख सकते है. लेकिन आप वेज रेस्टोरेंट शुरू कर रहे है तो वहां नाॅनवेज ना रखें. क्योंकि नाॅनवेज वाले वेज खा सकते है लेकिन वेज वाले नाॅनवेज नहीं खाएंगे.


फूड बिजनेस में जो भी परोसे टेस्टी होना चाहिए. फूड की क्वालिटी में कोई कम्प्रोमाइज ना करें. फूड जितना टेस्टी होगा है यह जान ले उतनी ही जल्दी शहर में आपके फूड की पहचान कायम कर सकते हैं.

शुरूआत में आप दो या तीन आइटमों को लेकर ही शुरू करें. धीरे धीरे मैन्यू बढ़ाते जाएं. ध्यान रहे फूड बिजनेस में पांच या सात तरह के आइटम ही रखें. लोगों की डिमांड होने पर आप दिन के हिसाब से भी मैन्यु बदल बदल कर सेल कर सकते है. 

फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है, आपको Food Business फूड बिजनेस की सफलता के बारे में Food Business Ideas In India || फूड बिजनेस में सफल कैसे हो दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. Food Business फूड बिजनेस से संबंधित कई वीडियो अपलोड किए है आप उन्हें भी देख सकते है. फूड बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो Business Mantra Blog बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी food business consulting से बात कर सकते है. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी का मोबाइल नंबर ..... Mob 90398 28298

 आज के लिए इतना ही फिर मुलाकत होगी. एक New Business Mantra बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

food business ideas,food for business ideas,food business name ideas list,food business ideas in india, food business ideas from home, food business ideas at home, food business ideas with low investment,

कोई टिप्पणी नहीं: