Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra

 
Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra


Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra ऑफर देकर किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएं


त्यौहारों का सीजन शुरू होते है मार्केट में ऑफर की बाहार आ जाती है. जूते चप्पल से लेकर इलेक्ट्राॅनिक आइटम, कपड़े, फर्नीचर, यहां तक कि किराणा सामानों में भी ऑफर  र शुरू हो जाते है. आप भी सेलर हैं. मार्केट में आपकी दुकान है तो आप भी त्यौहारों के दौरान डिस्काउंड ऑफर देकर कम समय में अच्छी इनकम कर सकते है. इस तरह के डिस्काउंड ऑफर सिर्फ त्यौहारों के दौरान ही नहीं समय समय पर आॅफ सीजन पर देखकर भी आप अच्छा लाभ पा सकते हैं.

आज हम बात कर रहे है डिस्काउंड ऑफर देते समय किन किन बातों को ध्यान में रखा जाएं ताकि ऑफर देकर किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है. आप एक सेलर है दुकानदार है. 

आपकी अपनी इलेक्ट्राॅनिक या कपड़े की या किसी अन्य आइटमों की कोई छोटी या बड़ी दुकान है आप भी डिस्काउंड ऑफर देकर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.



Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra#1


आइए सबसे पहले तो यह जानते है कि ऑफर होता क्या है?


क्या होता है ऑफर What is the offer
बिजनेस करने के कुछ नियम और फंडे है उनमें से एक फंडा है आॅफर. ऑफर बिजनेस का एक ऐसा फंडा है जिसे अपनाकर दुकानदार कम समय में अधिक से अधिक माल को बेच देते हैं. 

साधारण भाषा में कहें तो ऑफर यानि आकर्षण. अधिक से अधिक माल बेचने के लिए कस्टमर को आर्कषित करने के लिए ऑफर दिया जाता है. ऑफर  के चक्कर में कस्टमर अपनी आवश्यकता से अधिक माल खरीद लेता है और दुकानदार का एक की बजाएं दो चार आइटम उसके साथ बिक जाते है. ऐसे में देखा जाए तो सेलर को फायदा तो होता ही है.

See this videos :-


Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra#3


ऑफर में फायदा या नुकसान
आॅफर सुनने में जितना सरल लगता है वास्तव में आॅफर का फंडा उतना सरल नहीं है. आॅफर में हमेशा फायदा होता है ऐसा नहीं है. कई बार दुकानदार को इससे नुकसान भी उठाना पड़ता है. क्योंकि कई बार दूसरे दुकानदारों की देखा देखी कई दुकानदार कम समय में अधिक से अधिक माल बेचने के चक्कर में 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंड आॅफर दे देते है. 



ऐसे में फायदे की बजाएं नुकसान तो होगा ही. ध्यान रहे डिस्काउंड आॅफर देते समय दूसरे दुकानदारों की नकल ना करें. आॅफर देते समय काफी सोच विचार के बाद डिस्काउंड आॅफर को अपनाते है तो आपको नुकसान की बजाएं फायदा ही फायदा होगा.



Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra#2


ऑफर देते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें
  • ऑफर देते समय कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो आप कम समय में अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं. 
  • ऑफर देते समय सबसे पहले प्रोडेक्ट की कीमत, सर्विस टेक्स, डेली खर्चा, कर्मचारियों का वेतन आदि सभी को ध्यान में रखकर डिस्काउंड ऑफर का निर्धारण करना चाहिए. 
  • ध्यान रहे एक ही प्रोडेक्ट पर डिस्काउंड ऑफर ना दें. दो-चार आइटमों को मिलाकर डिस्काउंड ऑफर दें.
  • ऑफर देते समय हमेशा ऐसे दो प्रोडेक्ट को एक साथ मिलाएं, जिसमें एक की कीमत कम हो. जैसे फ्रीज के साथ आयरन. वाशिंग मशीन के साथ हीटर, इसी तरह कपड़े में भी दो के साथ एक फ्री. 


  • ऑफर देते समय जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखा जाता वह है ग्राहक की जरूरत. ग्राहक को किस वस्तु की सबसे अधिक जरूरत है उस पर आॅफर दें. उसके साथ में ऐसे आइटम को रखें जो आपके पास कई महिने से स्टाॅक में रखा हुआ है. उस वस्तु की सेलिंग के साथ कीमत भी कम है. ऐसे में आपके पास रखा स्टाॅक भी खाली हो जाएगा.   
  • दूसरे दुकानदारों की देखा देखी कभी भी डिस्काउंड ऑफर को ना अपनाएं. आॅफर देते समय इन बातों को ध्यान में रखा जाएं तो आपको फायदा ही होगा.



कस्टमर को आकर्षित करने के लिए क्या करें?
  • कस्टमर को आकर्षित करने के लिए जोरदार पब्लिसिटी करें.
  • कस्टमर को आकर्षित करने के लिए दुकान के सामने डिस्काउंड ऑफर का बड़ा सा बोर्ड लगवाएं.
  • शहर में लोकल पेपर पर एड दें. एफएम रेडियो है तो उसमें भी एड प्रसारित करें. छोटे छोटे पम्पलेट बाजार में आते जाते लोगों को बांटे. पेपर के साथ शहर में भी बढ़वा सकते है. बजट है तो शहर के प्राइम लोकेशनों पर होर्डिग्ंस लगवाएं.
  • दुकान पर आकर्षित करने के लिए एक दो आइटम पर 70 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंड ऑफर डिस्प्ले करें. इस तरह के ऑफर देखकर ग्राहक जल्दी आकर्षित होते है और दुकान पर आ जाते है. 

फ्रेंड्स, बताएं गए बातों को ध्यान में रखकर त्यौहारों के दौरान डिस्काउंड ऑफर देकर कम समय में अच्छी इनकम कर सकते है. इस तरह के डिस्काउंड आॅफर सिर्फ त्यौहारों के दौरान ही नहीं समय समय पर ऑफर सीजन पर देकर भी आप अच्छा लाभ पा सकते हैं.


                 
  
Offer ke fayde ya nuksan | business tips in hindi | Business Mantra फ्रेंड्स, diwali business ideas in hindi में ऑफर देकर किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएं के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. बिजनेस से संबंधित जानकारी पाने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग नियमित पढ़े. इसके लिए ब्लाग के ऊपर साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. इसके लिए आपके पास जीमेल होना जरूरी है. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे अगले पोस्ट में एक और नई जानकारी के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा).

इस वेबसाइट पर भी विजीट करें – www.businessmaantra.com



कोई टिप्पणी नहीं: