2 Hajar Mai Shuru Kare Small Business Ideas In Hindi | Business Mantra
कम पैसों में भी अनेकों बिजनेस किए जा सकते हैं. यहां हम मात्र 2000 रु में शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं. जिसे महिलाएं भी आसानी से कर सकती है. और अच्छा लाभ कमा सकती है. यहां जो बिजनेस के बारे में बताएं जा रहे हैं. वह डेली इंकम वाले बिजनेस
2 Hajar Mai Shuru Kare Small Business Ideas In Hindi | Business Mantra - बिजनेस मंत्रा ब्लाग हिन्दी पर आपका स्वागत है. आज हम महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत ऐसे स्माॅल बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसे महिलाएं 2000/- (दो हजार रूपए) में आसानी से शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम कर सकती है.
1 होम डिलेवरी सब्जी बिजनेस Home Delivery Vegetable Business
इस बिजनेस को आप दो हजार रूपए में शुरू कर सकती है. यह डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. ताजे सब्जी की डिमांड हर छोटे बड़े घरों में होती है. प्रतिदिन लोगों के डिमांड के हिसाब से मंडी से ताजी सब्जी लेकर लाओ और आॅर्डर करने वालो के घर पर पहुंचा दो. इस तरह से आपको डेली अपना प्राॅफिट मिल जाएगा. Vegetable franchise earn handsome income business news hindi| Business Mantra होम डिलेवरी सब्जी बिजनेस को करके आप प्रतिमाह हजारों रूपए की इनकम कर सकती है.
2 होम डिलेवरी ग्रोसरी बिजनेस Home Delivery Grocery Business
होम डिलेवरी ग्रोसरी बिजनेस शुरू करने के लिए मात्र दो हजार रूपए की आवश्यकता होगी. ग्रोसरी यानि किराना सामान. किराना सामान की जरूरत भीर हर घर में होती है. ग्रोसरी डिलेवरी बिजनेस की आज काफी डिमांड है. इस बिजनेस को आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकती है.
3 होम डिलेवरी फूल का बिजनेस Home delivery flower business
दो हजार रूपए में आप होम डिलेवरी फूलों का बिजनेस कर सकती हैं. इसकी डिमांड बारहों महिने रहती है. पूजा के लिए फूल की जरूरत प्रतिदिन हर घर में होती है. आप घर घर जाकर फूलों की सप्लाई देकर अच्छी इनकम कर सकती है.
4 होम डिलेवरी फलों का बिजनेस Home Delivery Fruit Business
दो हजार रूपए में आप सब्जी की तरह फलों का भी होम डिलेवरी बिजनेस शुरू कर सकती हैं. सभी शहर में सब्जी मंडी की तरह फल मंडी होती है. Potatoand Onion Wholesale Business | Aloo Pyaz ka Wholesale Business | BusinessMantra आप मंडी से थोक में फल लाकर आॅर्डर करने वालो के घरों में सप्लाई दे सकती हैं. थोक बाजार से खरीदे गए फलों को रिटेल में किस दाम पर बेचना है.
See this videos :-
यह वहां के व्यापारी ही बता देते हैं. यदि आप पाॅश काॅलोनी में फलों का होम डिलेवरी बिजनेस शुरू करना चाहती है तो ताजे और सीजनल फल लाकर सेल करें. इससे आपको अच्छी इनकम होगी.
5 होममेड ब्रेकफास्ट Homemade breakfast
दो हजार रूपए में आप होममेड ब्रेकफास्ट शुरू कर सकती हैं. ये बेहद डिमांडिंग बिजनेस है. आप घर पर ही फास्ट फूड, नूडल्स, वड़ा पाव, पूडी सब्जी, छोले भटूरे, छोले कुलछे, पोहा जलेबी, साबुदाना की खिचड़ी, इटली-डोसा, प्याज भजिया, मिसल पाव, आलू बड़ा, समोसा, कचोड़ी, पेटिस आदि किसी में से एक को या दो-चार आइटमों को मिलाकर होम मेड ब्रेकफास्ट शुरू कर सकती है.
See this videos :-
यह भी डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. इसे शुरू करने के लिए बहुत अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए आपको दिनभर का समय भी नहीं देना पड़ेगा. सुबह के दो से चार घंटे में आपका काम समाप्त हो जाएगा. Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent |Ladies Innerwear Online Business
इस वेबसाइट पर भी विजीट करें – www.businessmaantra.com
फ्रेंड्स, महिलाओं के लिए यहां बताएं गए दो हजार रूपए में शुरू किए जाने वाले बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. इसे लाइक, शेयर और कमेंट करें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा).
Read this :-
- Gramin mahila rojgar | महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस | Business Mantra
- Online Sabji Business | ऑनलाइन सब्जी की रिटेल बिक्री | Business Mantra
- फल बिजनेस | फलो की दुकान | Low cost business idea |Fruits Shop Business plan in hindi
- How to start saree business in india | साड़ी बिजनेस कैसे शुरू करें | Business Mantra
- Atta chakki udyog plan in hindi | बेस्ट आटा चक्की | Business Mantra
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें