होली बिजनेस आइडिया 2023 : Wholesale Marke Bhopal | एक ही छत के नीचे, पूरी जानकारी - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

होली बिजनेस आइडिया 2023 : Wholesale Marke Bhopal | एक ही छत के नीचे, पूरी जानकारी

होली बिजनेस आइडिया 2023 : Holi Items Wholesale Marke Bhopal | एक ही छत के नीचे, पूरी जानकारी

   

होली बिजनेस आइडिया 2023, Holi Items Wholesale Marke Bhopal, एक ही छत के नीचे, पूरी जानकारी Business Mantra में . आज हम फेस्टिवल बिजनेस Seasonal Business के अन्र्तगत होली बिजनेस आइडिया  holi business idea होली बिजनेस कैसे करें, के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है. Holi Items Wholesale Business, 5 दिन का कारोबारसबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, ना लायसेंस का झंझट, ना दुकान लेने की जरूरत होली सामग्री का बिजनेस


होली बिजनेस, होली बिजनेस आइडिया, Wholesale Marke Bhopal,






    होली बिजनेस कैसे करें?


    Holi business होली बिजनेस को करने के लिए ना लायसेंस की जरूरत होगी और ना दुकान की. Holi Items होली सामग्री का होलसेल मार्केट भोपाल से सामान कहां से खरीदना है इस बारे में भी जानकारी दी है. साथ ही होलसेल सामान खरीदने के लिए होलसेलर का मोबाइल नंबर भी डिसप्ले किया है. होली व्यापार को लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है. होली बिजनेस  holi business काफी प्रोफिट देने वाला व्यापार है. इसमें 40 से 50 परसेंट की बचत हो जाती है. यहां तक कि किसी-किसी आयटम पर 100-200 प्रतिशत का मुनाफा भी कमा सकते हैं. 

    होली बिजनेस आइडिया 2023 : होली के सामान का होलसेल बिज़नेस एक ही छत के नीचे, प्रोडेक्ट की लिस्ट, पूरी जानकारी



    होली बिजनेस क्या है  (What is Holi business)


    होली, रंगों का त्योहार है.  होली बिजनेस को अच्छी तरह से किसा जाए तो पांच दिन में लाखों रूपए की कमाई आसानी से की जा सकती है. लेकिन यहां एक बात का ध्यान रखें, जितनी लागत होगी उसी के हिसाब से कमाई का आंकड़ा भी होगा. हजार लागाओगे तो हजारों कमाओगें, लाखों लगाओगे तो लाखों कमाओगें.

    होली के सीजन में मार्केट में सिर्फ अबीर, गुलाल, रंग, पिचकारी ही नहीं बिकते है बल्कि इनके अलावा भी बहुत सारी चीजें है जिन्हें आप होलसेल मार्केट से लाकर बेच सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं. 


    मार्केट में भी ब्रांडेड और नाॅन ब्रांडेड रंग, गुलाल, अबीर का चलन है. ब्रांडेड और नान ब्रांडेड प्रोडेक्ट की कीमत में फिफ्टी परसेंट से अधिक का अंतर होता है. उसी हिसाब से प्राॅफिट मार्जिन में भी काफी अंतर होता है. 

    पिछले कुछ वर्षो से हर्बल रंग और गुलाल की डिमांड तेजी से बढ़ी है. हर्बल कलर फल और फूलों से तैयार किए जाते है इसलिए लोग हर्बल कलर और गुलाल खरीदना पसंद कर रहे हैं. हर्बल कलर लाल, हरा, पीला, नीला, गुलाबी, कई रंगों में उपलब्ध हैं. यह रसायनिक कलर की तुलना में मंहगें होते है लेकिन सेलिंग अधिक होने की वजह से अच्छी इनकम हो जाती है.  

    Holi Items Wholesale Business Hindi 2023 | Wholesala Marke Bhopal | Business Mantra


    होली बिजनेस प्रोडेक्ट की लिस्ट | Holi Items


    देखा जाएं तो होली, रंगों का त्योहार है इसमें रंग और गुलाल का इस्तेमाल होता है, लेकिन जब इसके प्रोडेक्ट के बारे में बात की जाती है तो यह काफी लंबी रेंज है. गुलाल और रंगों में ही काफी वेरायटी आ गई है. विभिन्न प्रकार के कलर जैसे लाल, पीला नीला, हरा, गुलाबी, बैंगनी, जामुनी आदि. इसी तरह गुलाल में भी कई रंग देख सकते है. मार्केट में चमकीले गुलाल की भी डिमांड है.


    बच्चों के लिए बिकने वाली पिचकारी की भी काफी लंबी रेंज है. छोटा भीम, स्टेनगन, एयरगन, स्पाइडरमैन, एंग्री वर्ड, पोकीमान, डोरो मान, टैंकर, पिचकू, एवेंजरर्स का बोलवाला है. 

    इंडियन पाइप वाली पिचकारी की डिमांड हमेशा रहती है. आजकल स्टील या पीतल की बजाए हल्के मेटल या प्लास्टिक की पिचकारी बिकती है जिनकी रेंज 30 रूपए से 100 रूपये या कहीं कहीं तो इससे भी अधिक कीमत की बिकती है.

    होली पर इस्तेमाल होने वाले स्प्रे, फाॅग, पाउडर कलर, लिक्यियुट कलर आदि काफी मात्रा में बिकते हैं. होली में टोपी, खिलौने, चश्मा, मुखौटा, बाजा आदि की बिक्री भी काफी मात्रा में होती है.

    कलर, पिचकारी के साथ साथ आजकल होली के मौके पर मुखौटे का भी काफी चलन है. विभिन्न करेक्टर वाले मुखौटे लाकर भी सेल कर सकते है. सुपरमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन जैसे करैक्टर के मास्क छोटे बड़े बच्चों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.


    1 Holi Items | लड़कियों के लिए


    लड़कियों के लिए भी काफी प्रोडेक्ट है. मार्केट में बहुत कुछ है. उनके लिए बार्बीडाॅल, बटरफ्लाई, शेर, टाइगर, खरगोश, गोरिल्ला आदि जंगल थीम वाले मास्क बेचने के लिए अपनी शाॅप पर रख सकते हैं. 

    2 Holi Items | मास्क 


    - मास्क बच्चों के लिए ही नहीं बड़ों के लिए भी है. पिछले कुछ साल से मोदी, राहुल गांधी, केजरीवाल, अमित शाह जैसे नामी राजनीतिज्ञों के मास्क खूब बिक रहे हैं. लोग अपने पसंद के नेताओं के मास्क लगाकर होली मनाते है.

    3 Holi Items | टोपी 


    मास्क के साथ साथ होली के आयटम में टोपी भी खास आइटम है. विभिन्न डिजाइन वाले सस्ते और मंहगे दोनों तरह की टोपी खूब बिकते है.. टोपी में लैला टोपी, जोकर टोपी, अन्ना टोपी, राजा, सिपाही, बाहुबली, काओ टोपी की डिमांड है. 




    4 Holi Items | कलर शूटर 


    आजकल मार्केट में पिचकारी की तरह कलर शूटर की भी काफी डिमांड है. कलर शूटर में रंग की बजाए गुलाल भरा होता है. 

    5 Holi Items | कैप्सूल 


    रंग वाला कैप्सूल काफी पसंद किया जा रहा है. 

    6 Holi Items | गिफ्ट पैक 


    आजकल अबीर, गुलाल और रंग के गिफ्ट काफी पसंद किए जा रहे हैं. अबीर के गिफ्ट पैक भी अपने शाॅप पर जरूर रखें.

    7 Holi Items | बिग  


    बिग यानी नकली बाल. बालों को रंगों से बचाने के लिए लोग बिग यानी नकली बाल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें सिलिब्रिटी के लुक वाले बिग काफी पसंद किए जाते हैं. 

    ध्यान रहें - होली प्रोडेक्ट अपने शहर, गांव या कस्बे के लोकेशन के अनुसार ही रखें. 


    Top 6 Holi Business ideas | होली में करे यह 6 बिज़नेस

    1. मिठाई का बिज़नेस
    2. नमकीन का बिज़नेस
    3. गुजिया का बिज़नेस
    4. पापड़ का बिज़नेस
    5. पूजा सामग्री का बिज़नेस
    6. रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी का बिज़नेस

    मार्केट में होली सामग्री की बिक्री की तैयारी एक माह पहले से शुरू हो जाती है. आप रीटेल में करें या होलसेल में होली सामग्री का बिजनेस की तैयारी एक माह पहले से ही शुरू कर दें. होली व्यापार को आप दो तरह से कर सकते है. पहला है होलसेल बिक्री और दूसरा है रीटेल बिक्री. होलसेल के लिए बड़े बजट की जरूरत होगी और रीटेल के लिए आप पांच हजार रूपए में बिजनेस कर सकते है. होली बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते हैं.

    1. होलसेल बिक्री 
    2. रीटेल बिक्री

    Holi Items Wholesale Business Hindi 2023 | Wholesala Marke Bhopal | Business Mantra



    होली प्रोडेक्ट का होलसेल मार्केट मध्यप्रदेश


    होलसेल माल कहां से खरीदना है इस बारे में भी जानकारी दी गई है. मार्केट में होली से जुड़े सामानों की बिक्री की तैयारी एक माह पहले से शुरू हो जाती है. आप रीटेल में करें या होलसेल में व्यापार की तैयारी एक माह पहले से ही शुरू कर दें.

    आप होलसेल माल लेना चाहते है तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से खरीद सकते है. सस्ते में माल खरीदने के लिए आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, होली का सामान आप सस्ते में भोपाल से होलसेल खरीद सकते है. भोपाल के आसपास मध्यप्रदेश के लोग न्यू बिजनेस शुरू करना चाहते है तो पांच हजार रूपए में होली का सामान खरीद कर रीटेल बिजनेस कर सकते है.

    होली से संबंधित सामाग्री खरीदने के लिए आप हमारे शॉप पर आ सकते है. हमारी दुकान भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित हैं. हमारे यहां होली से संबंधित एंग्रीबर्ड, मोटू पतलू, अप्पू, चेतक, टाॅय यानी खिलौने की डिजाइन वाली, कार्टून वाले पिचकारी आदि सभी तरह के सामाग्री उपलब्ध है. होली के आइटम के साथ साथ आप पूजा से संबंधित सामाग्री भी खरीद सकते है. यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी दुकान है. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन सामाग्री खरीद सकते है. ऑफलाइन सामाग्री खरीदने के लिए दुकान पर आ सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

    Mob. No.  9039828298


    Holi Items Wholesale Business Hindi 2023 | Wholesala Marke Bhopal | Business Mantra



    होली बिजनेस की लागत 


    होली बिजनेस को लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है. होली पर रंग, गुलाल, पिचकारी, होली के ऐसेसरीज आदि की खूब बिक्री होती है. यदि आपके पास बजट कम है तो आप 5 हजार रूपए में होली के रंग और गुलाल लाकर सेल कर सकते है. यदि आपका बजट अधिक है यानि 5 हजार रूपए से अधिक का माल खरीदना चाहते है तो आप रंग और गुलाल के साथ पिचकारी, मुखौटे आदि प्रोडेक्ट भी लाकर बेच सकते है. 

    होलसेल बिजनेस करने के लिए 50 हजार रूपए से लेकर एक लाख रूपए का माल खरीद कर अपने शहर में छोटे-बड़े व्यापारियों को सप्लाई दे सकते हैं. होलसेल सामान खरीदने के लिए वीडियो स्किीन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें.


    होली बिजनेस कहां करें 


    आप लो इंवेस्टमेंट में चार-पांच दिन का बिजनेस करना चाहते है तो मार्केट में किराए पर दुकान लेने की आवश्यकता नहीं है. मार्केट एरिया में ऐसे जगह का चुनाव करें जहां से लोगों का आना जाना हो. वहां पर किसी दुकान के सामने दुकान लगाने के बारे में बात करें. बड़े शहरों में दुकानदार अपने दुकान के सामने वाली जगह का कुछ किराया लेकर छोटे दुकानदारों को दे देते हैं. मार्केट एरिया के आसपास सड़क किनारे स्टाॅल लगा सकते है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कालोनी के आसपास भी आप स्टाॅल लगा कर बिजनेस कर सकते है. 


    होली बिजनेस में प्रॉफिट


    होली बिजनेस Holi business को अच्छी तरह से किसा जाए तो पांच दिन में लाखों रूपए की कमाई आसानी से की जा सकती है. लेकिन यहां एक बात का ध्यान रखें, जितनी लागत होगी उसी के हिसाब से कमाई का आंकड़ा भी होगा. हजार लागाओगे तो हजारों कमाओगें, लाखों लगाओगे तो लाखों कमाओगें.

    होली के सीजन में मार्केट में सिर्फ अबीर, गुलाल, रंग, पिचकारी ही नहीं बिकते है बल्कि इनके अलावा भी बहुत सारी चीजें है जिन्हें आप होलसेल मार्केट से लाकर बेच सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं.



    बिजनेस टिप्स


    जो भी माल बेचने के लिए लाएं वह अच्छी क्वालिटी का ही लाएं. ताकि माल खराब होने की कोई शिकायत ना करें. बिजनेस का खास नियम है अच्छे माल की वजह से दुकानदार की पहचान हमेशा के लिए बनी रहती है.

    होली बिजनेस के बाद आप रूके नहीं अगले सीजनल बिजनेस की तैयारी शुरू कर दें. इसी तरह के लो इंवेस्टमेंट में फेस्टिबल बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते है तो बिजनेस बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़े. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में 800 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है. 




    FAQ


    Q. 1 होली बिजनेस में प्रॉफिट र्मार्जन कितना हैं? 
    Ans. होली बिजनेस को अच्छी तरह से किसा जाए तो पांच दिन में लाखों रूपए की कमाई आसानी से की जा सकती है. लेकिन यहां एक बात का ध्यान रखें, जितनी लागत होगी उसी के हिसाब से कमाई का आंकड़ा भी होगा. हजार लागाओगे तो हजारों कमाओगें, लाखों लगाओगे तो लाखों कमाओगें.

    Q. 2 होली बिजनेस की लागत ? 
    Ans. होली बिजनेस की लागत छोटे स्तर पर 5000 रूपए से कर सकते हैं. 

    Q. 1 होली बिजनेस प्रोडेक्ट की लिस्ट?
    Ans.  होली, रंगों का त्योहार है इसमें रंग और गुलाल का इस्तेमाल होता है, लेकिन जब इसके प्रोडेक्ट के बारे में बात की जाती है तो यह काफी लंबी रेंज है. Holi Items list लिस्ट देखेने के लिए होली बिजनेस कैसे करें? | Holi Items | Wholesala Marke Bhopal देखे.

    फ्रेंड्स, फेस्टीवल बिजनेस में होली बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. होली से संबंधित सामाग्री खरीदने के लिए आप हमारे शॉप पर आ सकते है. हमारी दुकान भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित हैं. हमारे यहां होली से संबंधित और पूजा से संबंधित सामाग्री उपलब्ध है. यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी दुकान है. आप ऑफलाइन और ऑनलाइन सामाग्री खरीद सकते है. ऑफलाइन सामाग्री खरीदने के लिए दुकान पर आ सकते हैं. ऑनलाइन के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. Mob. No.  9039828298

          
    Home                                        Next Post
     



     

    कोई टिप्पणी नहीं: