New Business Ideas : 2021 में बिना पैसे शुरू करे ये बिज़नेस
न्यू बिजनेस आइडिया, ऐसा बिजनेस जिसे कोई नहीं करता, बिना पैसों में शुरू करें
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर आपका स्वागत है. आज न्यू बिजनेस आइडिया में एक ऐसे युनिक बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिसे आप बिना पैसों के शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को करने के लिए जीरो बजट यानि किसी भी तरह के खर्च करने की जरूरत नहीं है. लेकिन एक बात का ध्यान रहे, बिना पैसों से बिजनेस शुरू करके पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो आइए इस बिजनेस के बारे में जानते है.
आप जीरो इंवेस्टमेंट में शुरू किए जाने वाले बिजनेस में हम बात करेंगे नीम का बिजनेस. नीम का पेड़ बहुउपयोगी है. इसकी पत्ती, फल, डंडियो और छाल हर चीज फायदेमंद होती है. इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन ये उतना ही गुणकारी भी है. धीरे धीरे लोग नीम को भूल से गए थे, लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों का झुकाव एक बार इसकी ओर बढ़ा है.
नीम स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद है. यह एक ऐसा पेड़ है जिसका इस्तेमाल हर जगह पर किया जाता है. नीम से होने वाले फायदे को देखते हुए कई जगहों पर इसकी बकायदा खेती की जाने लगी है.
यदि आप भी जीरो इंवेस्टमेंट में किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते है, आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो नीम का बिजनेस शुरू कर सकते है. नीम का पेड़ आप को कहीं भी मिल जाएगा. आइए जानते है नीम से किए जाने वाले बिजनेस के बारे में.
नीम के दातून का बिजनेस
आप नीम के दातून का बिजनेस कर सकते है. पहले लोग नीम के दातुन का इस्तेमाल करते थे. कुछ समय पहले आधुनिकरण ने नीम के दातुन को खत्म कर उसकी जगह पर प्लास्टिक के ब्रस ने ले लिया, लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों का झुकाव फिर से नीम के दातून की और हुआ है.
इसका मुख्य कारण है नीम में पाएं जाने वाले गुण. नीम में पाए जाने तत्व शरीर के लिए फायदेमंद है. यह शरीर में एंटीबाॅडीज तैयार करने में मदद करते है. मुंह की दुर्गंध के साथ साथ मुंह में तैयार होने वाले कीटाणुओं को भी साफ करता है. इसी लिए लोग नीम के दातून का इस्तेमाल करने लगे है. ऐसे समय में यदि आप नीम के दातून का बिजनेस शुरू करते है तो अच्छी इनकम कर सकते है.
नीम के दातून का बिजनेस कहां करें - नीम के दातून का बिजनेस आप मार्केट में कर सकते है. सूबह के समय सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोगों को बेच सकते है.
नीम की पत्ती का बिजनेस
नीम की पत्ती का बिजनेस भी आप कर सकते है. नीम की सूखी पत्ती का उपयोग अनाज को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. सूखी नीम की पत्तियां मार्केट में नहीं मिलने की वजह से लोग रासायनिक टेबलेट का उपयोग करने लगे थे. यदि उन्हें सूखी नीम की पत्तिया मिलने लगेगी तो वे केमीकल से तैयार टेबलेट की बजाएं सूखी नीम की पत्तिया खरीदने लगेगें.
नीम की पत्तीयों में 150 से अधिक रासायनिक तत्व पाएं जाते है. नीम की पत्ती को पानी में उबालकर ठंडा करके कुल्ला करने से मुंह की दुगंध दूर होती है. यह एक नैच्युरल माउथ फ्रेसनर की तरह काम करता है.
नीम की पत्ती का उपयोग ब्यूटी प्रोडेक्ट की तरह भी किया जाता है. यह सस्ता भी है और हर्बल भी. महिलाएं नीम की पत्ती का उपयोग हर्बल ब्युटी प्रोडेक्ट के रूप में करती है. ब्युटी पार्लर में नीम के पाउडर का इस्तेमाल होता है. नीम की पत्ती का लेप मुहांसे दूर करने, दाग-दब्बो को साफ करने और बालों को झड़ने से रोकने के लिए किया जाता है.
नीम की पत्ती का बिजनेस कहां करें - नीम की पत्ती को सूखाकर उसके छोटे छोटे पैकेट बनाकर मार्केट में, किराणा स्टोर, जनरल स्टोर और ब्युटी पार्लर वालो को बेच सकते है.
नीम की छाल का बिजनेस
नीम की छाल का बिजनेस भी आप कर सकते है. नीम के छाल का इस्तेमाल एक औषधी के रूप में किया जाता है. नीम के छाल को जलाकर उसके राख का पैकेट बनाकर बेच सकते है. नीम के छाल का उपयोग चर्म रोग के लिए किया जाता है. यह फोड़ो और फुंसी के लिए भी फायदेमंद है.
नीम की छाल का बिजनेस कहां करें - नीम के छाल को जलाकर उसके राख का छोटे छोटे पैकेट बनाकर मार्केट में, किराणा स्टोर, जनरल स्टोर और ब्युटी पार्लर वालो को बेच सकते है.
नीम के फल का बिजनेस
नीम के फल का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते है. पहला है पके फल को डायरेक्ट मार्केट में बेच सकते है. और दूसरा पके फल को सूखाकर आयुर्वेदीक दवाईयां बनाने वालों को बेच सकते है. नीम के फल में पाएं जाने वाले तत्व स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते है.
नीम के फल का बिजनेस कहां करें - इसे आप मार्केट में बेच सकते है.
कंपोज खाद का बिजनेस
नीम से तैयार कंपोज खाद की आजकल काफी डिमांड है. कंपोज खाद मिट्टी में उत्पन्न कीड़े मकोड़ो को नष्ट करके उसकी उर्वरक शक्ति को बढ़ाते है. पेड़ से झड़ गई पत्ती और डंठलों का आप कंपोज खाद बनाकर बेच सकते है. मार्केट में नीम से तैयार कंपोज खाद भी काफी बिकते है. यदि बड़ी मात्रा में तैयार कर रहे है तो किसानों को बेच सकते है.
कंपोज खाद का बिजनेस कहां करें - कंपोज खाद के पैकेट तैयार करके आप डायरेक्ट मार्केट में बेच सकते है. पेड़ पौधें बेचने वाले और नर्सरी वालो को सप्लाई दे सकते है.
नीम के तेल का बिजनेस
नीम के तेल का बिजनेस भी कर सकते है. लेकिन यह एक बड़े बजट का बिजनेस है. इसके प्लांट को लगाने के लिए पैसों की जरूरत होगी. इसके साथ ही साथ नीम का तेल तैयार करने की ट्रेनिंग भी आपको लेनी होगी. उद्योग शुरू करने के लिए सरकारी लाइसेंस, परमिशन आदि लेना होगा. नीम के तेल कैसे तैयार करना है, उसकी पैकेजिंग कैसे करनी है, मार्केटिग आदि के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होने के बाद ही आप इसे शुरू करेगें तो फायदे में रहेगें.
फ्रेंड्स, नीम के बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखे. और किसी न्यू बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी चाहिए तो लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग देखें, यहां 800 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी काफी सरल भाषा में दी गई. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार
इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें
Online Business : 5 हजार में कैसे शुरू करें करोड़ों का बिजनेस | Business Mantra
5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra
how to brand your food product || create your food brand || अपने खाने को ब्रांड बनाएं
vegetable business ideas in hindi | सब्जी बिजनेस के 7 आइडिया डेली कमाई हजारों में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें