Puja samagri Business Full Time, Part Time | घरबैठेघर बैठे पूजन सामाग्री मंगवाएं, 20 से 50 प्रतिशत का लाभ पाएं
5 से 10 हजार रूपए में शुरू करें पूजन सामाग्री का बिजनेस
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आपका स्वागत है. आज न्यू बिजनेस आइडिया में जानकारी दे रही हूं 5 से 10 हजार रूपए में शुरू करें पूजन सामाग्री का बिजनेस, सामग्री लाने की कोई भागदौड़ नहीं, सस्ते में घरबैठे पूजन सामाग्री मंगवाएं और 20 से 50 प्रतिशत का लाभ कमाएं.
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, पूजन सामाग्री बिजनेस में 20 से 50 प्रतिशत की बचत होती है. त्यौहारों के दौरान प्राॅफिट मार्जिन कई गुणा तक बढ़ जाता है. यदि आप लो बजट में छोटे स्तर पर पूजन सामग्री का बिजनेस करना चाहते है तो घरबैठे पूजन सामाग्री मंगवाएं और बिजनेस करें.
लो बजट में न्यू बिजनेस करने वालो के लिए पूजन सामाग्री बिजनेस एक अच्छा आप्शन है. पूजन सामग्री बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी तरह का कोई कंपिटीसन नहीं है.
इस बिजनेस में अनसक्सेस होने का रिस्क ना के बराबर है और ना ही इनमें खराब होने वाले कोई प्रोडेक्ट होते है. पूजन सामाग्री में जो भी सामाग्री होते है वह सालभर बिकते है.
वैसे तो पूजन सामाग्री की डिमांड साल भर बनी रहती है. लेकिन त्यौहार के दिनों में बिजनेस में तेजी आ जाती है. भारत में साल भर कोई ना कोई त्यौहार होता है. सरस्वती पूजा, शिव रात्रि, तीजा, जन्मअष्टमी, गणेशचतुर्थी, दिवाली, करवा चौथ आदि तो बड़े त्यौहार होते है इसके अलावा प्रतिदिन के हिसाब से जैसे सोमवार को शिव पूजा, मंगलवार को हनुमानजी की पूजा, गुरूवार को लक्ष्मीजी की पूजा और शनिवार को शनिपूजा सालभर रहती है. ऐसे समय पर लोग पूजन सामाग्री खरीदते है और भगवान की पूजा करते है.
कोरोना काल से पहले ऐसा लग रहा था आने वाले समय में लोगों की आस्था खत्म हो जाएगी है. मानो नई पीढ़ी को पूजापाठ या भगवान पर कोई आस्था ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है आज की नई पीढ़ी भी अपनी पुरानी मान्याताओं में विश्वास बनाएं हुए है.
एक रिर्पोट के अनुसार कोरोना काल के बाद से लोगों का भगवान के प्रति आस्था पहले से बढ़ गई है. आने वाले दिनों में पूजन सामग्री की डिमांड में भी तेजी देखने को मिल रही है.
पूजन सामग्री बिजनेस कहां करें
पूजन सामग्री बिजनेस को आप किसी भी छोटे-बड़े शहर में 5 से 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. पूजन सामग्री बिजनेस को आप घरबैठे कर सकते है. मंदिर के आसपास छोटी सी दुकान लगाकर कर सकते हैं. मार्केट में शाॅप खोलकर बिजनेस शुरू कर सकते है. साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाकर सेल कर सकते है. महिलाएं पूजन सामग्री बिजनेस को घर से शुरू कर सकती है.
पूजन सामग्री बिजनेस की लागत
जैसा की मैंने ने पहले ही कहां है कि पूजन सामग्री बिजनेस को छोटे स्तर पर आप 5 से 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते है. 5 से 10 हजार रूपए में आप घरबैठे पूजन सामग्री मंगवा सकते है. सामग्री लाने के लिए आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. आपको होलसेल रेट पर घरबैठे पूजन सामग्री मिल जाएगी. इससे आपके आने जाने पर जो होगा वह खर्चा बच जाएगा. यह आपके प्राॅफिट में जुड़ेगा.
बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल एक विश्वसनीय चैनल है, यहां 802 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी जा चुकी है. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से लोग उधोग शुरू करने के लिए मशीन, बिजनेस शुरू करने के लिए होलसेल सामान मंगवाते है. यदि आप भी 5 से 10 हजार रूपए में पूजन सामग्री बिजनेस शुरू करना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा के माध्यम से घरबैठे पूजन सामग्री होलसेल रेट पर मंगवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
फ्रेंड्स, 5 से 10 हजार रूपए में पूजन सामग्री बिजनेस कैसे शुरू करें. यदि आपकी रूचि पूजन सामग्री बिजनेस में है तो इस बिजनेस को शुरू करें. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें या वाट्सएप पर अपना नाम और शहर का नाम जरूर लिखें. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी के माध्यम से भी आप न्यू बिजनेस के बारे में जानकारी ले सकते है. आज के लिये बस इतना फिर मुलाकात होगी, न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार.
इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें
Online Business : 5 हजार में कैसे शुरू करें करोड़ों का बिजनेस | Business Mantra
5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra
how to brand your food product || create your food brand || अपने खाने को ब्रांड बनाएं
vegetable business ideas in hindi | सब्जी बिजनेस के 7 आइडिया डेली कमाई हजारों में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें