vegetable business ideas in hindi सब्जी बिजनेस के 7 आइडिया डेली कमाई हजारों में
सब्जी का बिजनेस एवरग्रीन बिजनेस है. इसकी कई खूबियां है. इसे कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. यह लोगों के डेली जरूरत की चीज है. जिसकी वजह से इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती. सब्जी बिजनेस कम पूंजी में किया जा सकता है. इसे किसी भी छोटे बड़े शहर में कर सकते हैं. इस पोस्ट में सब्जी बिजनेस करने के सात तरीकों के बारे में बता रहे हैै. इनमें से किसी एक तरीके को अपना कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा हिन्दी ब्लाग पर आपका स्वागत है. सब्जी बिजनेस के 7 ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दें रही हूं जिनके द्वारा आप रोजाना हजारों रूपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आपकी रूचि सब्जी बिजनेस में हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें. आईये जानते हैं सब्जी बिजनेस के 7 तरीके के बारे में.
1 ताजी सब्ज्यिों का बिजनेस Fresh Vegetables Business
ताजी सब्जियों की डिमांड हमेशा रहती है. मार्केट में ताजी सब्जी अधिक कीमत में बिकते है. आप डायरेक्ट किसान से ताजी सब्जियां खरीद कर लाएं और उसे सेल करें. ताजी सब्जियों को आप मार्केट से कुछ अधिक रेट पर बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
2 फलों का बिजनेस Fruit business
सब्जियों की तरह फलों का बिजनेस भी काफी प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. इसके लिए आप स्थानीय फल यानी अपने शहर के आसपास में पाएं जाने फल को डायरेक्ट किसान से मंगवा कर बेच सकते हैं. यह फल भी आप मार्केट रेट से कुछ अधिक रेट में बेच सकते हैं.
3 सब्जी और फल का बिजनेस Vegetable & Fruit Business
सब्जियों और फलों को एक साथ भी बेच सकते हैं. जो सब्जी लेने आते हैं ताजे फलों को देख कर वे उसे खरीदने के लिए आकर्षित होंगे. सब्जी और फल का एक साथ बिजनेस करके भी अच्छा प्राॅफिट कमाया जा सकता हैं.
Sabji Business
1 Low cost business idea |Fruits Shop Business plan in hindi
2 Vegetable franchise earn handsome income business news
hindi | Business Mantra
3
Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business Mantra
4
Fruits and vegetables business Ideas | बड़ा सोचो बड़ा बनो बड़ा करो | Business
Mantra
5 Vegetable And
Fruits Business | सब्जी बेचकर बने करोड़पति | Business
Mantra
6
Business license and Registration in india | बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस |
Business Mantra
7 Vegetables and
Fruits Business In Hindi | लाखों कमाओ पार्ट टाईम सब्ज़ी बिज़नेस से | Business Mantrra
4 सीजनल फल या सब्जी का बिजनेस Seasonal fruit or vegetable business
हर सीजन में अलग-अलग फल और सब्जियां मार्केट में आते हैं. आप उनमें से किसी एक फल या सब्जी का चुनाव कर इसकी शाॅप शुरू कर सकते हैं. मान लें मटर के सीजन में मटर, प्याज के सीजन में प्याज या फिर संतरे के सीजन में संतरा या अंगूर के सीजन में अंगूर का बिजनेस कर सकते हैं.
5 आलू प्याज का होलसेल बिजनेस Potato onion wholesale business
यदि आपके पास अच्छी पूंजी और माल रखने के लिए जगह है तो आप आलू प्याज का थोक बिजनेस कर सकते हैं. यह डेली डिमांड वाला प्रोडेक्ट है. इस बिजनेस में आपको काफी अच्छा मार्जिन भी मिल जाएगा.
6 सब्ज्यिों की होम डिलेवर बिजनेस Vegetables home delivery business
आजकल होम डिलेवरी बिजनेस काफी पापुलर हो रहा है. ग्रोसरी, फूड, चाय से लेकर हर चाजें होम डिलेवरी दी जा रही है. ऐसे में सब्जियों की होम डिलेवरी क्यों नहीं. लोग वाट्सएप ग्रुप बना कर भी सब्ज्यिों की होम डिलेवरी कर रहे हैं. सब्जियों के साथ ताजे फल, आलू, प्याज आदि किसी भी प्रोडक्ट की होम डिलेवरी दे सकते है.
7 ऑनलाइन सब्जियों और फलों का बिजनेस Online Vegetable and Fruit Business
इंटरनेट का जमाना है. हर लोगों के हाथ में मोबाइल होने से ऑनलाइन ईकामर्स बिजनेस की डिमांड बढ़ रही है लोग घर बैठे ही हर चाजें मंगवाना पसंद कर रहे हैं. अनेक बड़ी कंपनियां यह सर्विस शुरू कर चूकि है. चाहे तो आप भी इसे कर सकते हैं.
सब्ज्यिों से संबंधित 7 बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इन सभी बिजनेस के बारे में कम्पलीट वीडियो के लिंक दिये जा रहे हैं. इन्हें देख सकते हैं. यदि आपकी रूचि बिजनेस के बारे में नई जानकारियों में हैं तो आप बिजनेस मंत्रा हिन्दी ब्लाग को फाॅलो करें.
किसी भ्ी बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9039 8282 98 पर 11 बजे से 3 बजे के बीच काॅल करें. जानकारी पसंद आने पर लाइक, शेयर सबसक्राइब करें. मिलते हैं अगले किसी पोस्ट में गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इस वेबसाइट पर भी विजीट करें – www.businessmaantra.com
Read this :-
- 4 Upcoming Business Ideas, आने वाले दिनों में हिट होने वाले बिजनेस
- anaj ka business kaise kare | शहर या गांव में प्रॉफिट देने वाला बिजनेस | business mantra
- car servicing at home business | become boss earn millions
- small business ideas hindi | steel ke bartan ka business | Business Mantra
- सिर्फ 1000 Rs लगाकर बिज़नेस शुरू करे | new small business ideas 2020 | business ideas | business mantra
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें