Business Manatra : काम की शुरूआत - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Manatra : काम की शुरूआत

Business Manatra : काम की शुरूआत





किसी काम का शुभारंभ हो जाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। काम की शुरूआत हो जाना एक सपना पूरा होने के बराबर होता है। कई लोग बिजनेस शुरू करने की सोचते रहते है, पर शुरूआत नहीं कर पाते है। शुरूआत न कर पाने के पीछे उनमें कई तरह की आशंकाए व डर छुपा होता है।

डर को अपनी कमजोरी न बनाएं। एक कहावत है, जो डर गया सो मर गया। डर इंसान को पंगु बना देती है। दार्शनिक का कहना हैं, हमारे साथ ढ़ेर सारे डर चलते फिरते रहते है। जो हमें सही रास्ते पर आगे बढ़ने से रोकते है।

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक प्रो. रिचर्ड फाॅक्स का कहना है, जब हम डर को अपना साथी बना लेते है। डर हमें अपनी ऊंगलियों पर नचाने लगता है। हम बिना किसी कन्ट्रोल के उसके इशारे पर नाचने लगते है।

Read this also :

·         Yoga Centre | योगा सेंटर हर माह लाखों की कमाई

·         ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस | Online non veg Business In India


मन में आशंकाओं के बादल भरे रहेंगे तो परेशानियों की बारिश होगी। किसी भी काम की शुरूआत करना चाहते हैं, तो मन में आशंकाएं या डर न लाएं। हिम्मत और हौसले से काम लें। दुनिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति बिल गेट्स का कहना है, यदि हमारे मन में जीत का जज्ब़ा है तो हमें कोई हरा नहीं सकता।


यदि आपको किसी दुसरे शहर जाना है, तो इसके लिए आपको घर से निकलना होगा। सफर में जाने से पहले आप पूरी तैयारी करते है। मंजिल तक पहुंचने के लिए उचित वाहन का इस्तेमाल करते हैं। तब जाकर आप उस शहर तक पहुंचते है। जब आप घर से किसी दूसरे शहर के लिए तैयार होकर निकलते है तो समझ लें आप आधी दूरी पार कर चुके होते है। जिस तरह से आप बिना तैयारी के घर से निकले बगैर दूसरे शहर नहीं पहुंच सकते हैं।

ठीक वैसे ही यदि आप सफल बिजनेस मैन बनना चाहते हैं तो आपको बिजनेस की शुरूआत करनी होगी। अंग्रेजी में एक कहावत है, वेल बिगन हाफ डन। यानी किसी काम की शुरूआत हो जाने का मतलब आधा काम हो गया। फिर देर किस बात की। आशंकाओं को मन से निकालकर अच्छे काम की शुरूआत करें, आज अभी इसी वक्त।(कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)