किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने का यह फंडा नहीं है कि पैसा लगाओ, पैसा कमाओ। बिजनेस को गति देने के लिए आपके पास एक ठोस रणनीति होनी जरूरी है। बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत सारी बातों पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।
बिजनेस विशेषज्ञों के अनुसार, बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एस.डब्लू.ओ.टी. पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
एस - स्टेंच - ताकत
डब्लू - विकनेस - कमजोरी
ओ - अपाॅरच्यूनिटी - मौके
टी - थे्रट्स - जोखिम
बिजनेस का फंडा है, अपनी ताकत को पहचाने और सामने वाले की कमजोरी को जाने। मौके का फायदा उठाएं। जोखिम लेने से न डरे।
यदि आप किसी ठोस रणनीति को ध्यान में रखकर बिजनेस के लिए कुछ कर रहे है तो आपका बिजनेस जल्द ही मार्केट में पहचान बनाएंगा।
अपने ताकत को मार्केट में बनाएं रखने के लिए कंपनी के प्लस प्वाइंट की जबर्रदस्त पब्लिसिटी करंे। प्रतिद्वंदी कंपनी की कमजोरी को पकड़े। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। जब आपको अपने प्रतिद्वंदी कंपनी के आंकड़ों के बारे में जानकारी होगी तो आपको अपने लिए कोई नई और अच्छी योजना बनाने में सुविधा होगी।
हमेशा मौके की तलाश में रहें जिससे प्रतिद्वंदी कंपनी को टक्कर दें सकें। जब आपके पास प्रतिद्वंदी कंपनी की कमजोरी व आकड़े होंगे, मौका मिलते ही आप उसे भरपूर टक्कर दे सकते हैं।
जब आप बिजनेस में उतर ही गए है तो किसी भी तरह का जोखिम लेने में पीछे न रहे। कोई भी कदम ठोस रणनीति के तहत ही उठाएं। इस बात का ध्यान रहे जो भी कदम उठाएं वह कंपनी के लाभ के पक्ष में हो।
आपके आस-पास ऐसी अनेक कंपनियां है जो जाने अनजाने काम्पटिशन कर रही है। उन कंपनियों के गुणवता और कीमत से तुलना करें। उससे किसी मायने में गुणवत्ता कम होने पर शीघ्र सुधार लाएं। कीमत भी कम होनी चाहिए। कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी से सीधे काम्पटिशन न करे। खुद को दौड़ में शामिल बताएं।
बड़ी कंपनियों से सीधे टक्कर लेने की कोशिश में नुकसान पहुंच सकता है। यदि आप खुद को उनके बराबर दौड़ में शामिल होना बना देंगे तो कंपनी टेंशन में पड़ जाएगी। वह अपने रणनीति में फेरबदल करने लगेगी।