Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं अपनाएं ये जरूरी टिप्स - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं अपनाएं ये जरूरी टिप्स 


Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स। बिजनेस शुरूआत से पहले. किसी भी बिजनेस को शुरूआत करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लें। जिससे आप खुद का बिजनेस को आगे बढ़ा सकें। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले

खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तोअपनाएं ये जरूरी टिप्स

  • एक बढ़िया आइडिया
  • बिजनेस का चुनाव करें।
  • बिजनेस प्लान बनाएं। 
  • मार्किट रिसर्च करें।
  • अपने स्टार्टअप बिजनेस का अच्छा सा नाम।
  • बिजनेस एक मॉडल तैयार करें।
  • कच्चा माल कहां से मिगा।
  • मार्केटिंग किस तरह से की जाएगी इसकी जानकारी एकत्र करें।
  • बिजनेस को रजिस्टर कराएं।






    • एक बढ़िया आइडिया 

    खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बढ़िया आइडिया होना चाहिए। मान लीजिए, आप एक जूता कंपनी शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए आपको कई तरह की जानकारियां होनी चाहिएं। 

    • बिजनेस शुरूआत से पहले बिजनेस प्लान बनाएं

    खुद का एक जूता कंपनी शुरूआत करना चाहते हैं। इसके लिए कच्चा माल कहां से आएगा, मार्केट में किस तरह के जूते पसंद किए जाते है, किस तरह के डिजाइन लोगों को अधिक पसंद है, किस कीमत के जूते अधिक बिकते हैं, जूते के डिजाइन करने वाले कहां मिलेंगे, जूतों में इस्तेमाल होने वाले लेस, क्लीप, बटन आदि कहां मिलेगा, जूतों का थोक मार्केट कहां हैं....... आदि अनेक बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए. मौसम के अनुसार इसमें किन-किन बदलावों की आवश्यकता होती है। इसकी मार्केटिंग किस तरह से की जाएगी? ऐसी ढ़ेर सारी बातें आपके नाॅलेज में होनी चाहिए। तब जाकर आप जूते बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले


    • बिजनेस शुरूआत से पहले आधी-अधूरी जानकारी


    आधी-अधूरी जानकारी के साथ बिजनेस में उतरना उस खरबूजे के बराबर है जिस पर चाकू गिरने पर वह कट जाता है। चाकू पर खरबूजा गिरने पर भी खरबूजा ही कटता है। किसी ने कहां है, किसी भी विषय में सारी जानकारी हासिल कर लेना उसके लिए एक उपलब्धि के समान है। अखबार की हेडिंग पढ़ लेने से पूरे समाचार के बारे में जानकारी मिल जाती है ऐसा नहीं है। समाचार की गहराई को समझना है तो इसे पूरा पढ़ना होगा।

    एक पुरानी लोककथा है। बंडू काफी गरीब था। वह जंगल में लकड़िया काट कर ले आता और इसे बेचकर अपना गुजारा करता था। बंडू की मेहनत को देखकर कर वन देवी खुश हो गई। उसने बंडू को एक चक्की दी और कहां, जब भी किसी चीज़ की जरूरत हो इसे घुमा कर मांगना वह तुम्हें मिल जाएगा।

    बंडू खुशी-खुशी चक्की को घर पर ले आया। उसने चक्की से जो भी चीज़े मांगी उसे मिल गई। उसके हालात सुधर गए। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले


    बंडू की अच्छी परिस्थिति देखकर उसके दोस्त खेपू ने उससे पूछा, ‘अरे तेरी हालत सुधरने का क्या राज है?’

    बंडू ने उससे कहा, ‘समय आने पर बताऊंगा।’

    पर खेपू को इसका इंतजार नहीं था। वह चोरी छिपे बंडू पर नज़र रखने लगा। एक रात उसने छिप कर देखा, बंडू एक चक्की से जो भी चीज़ें मांग रहा है वह उसमें से निकलती जा रही है। वह समझ गया, चक्की की बदौलत बंडू की हालत सुधर गई है।
    खेपू ने सोचा, यदि मैं इस चक्की को चुरा लूं तो मेरी भी हालत सुधर जाएगी। मैं मालामाल हो जाऊंगा।

    एक दिन मौका पाकर खेपू ने चक्की चूरा लिया। चक्की चुरा कर उस गांव में रूकना ठीक नहीं था। वह भाग कर नदी के उस पार दूसरे गांव में चला जाना चाहता था। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले

    उसने एक नाव में सामान डाला और अपने परिवार के साथ बैठ गया। उस नाव में चक्की भी थी।

    लंबा सफर था। रास्ते में भूख लगने पर साथ में लाया खाना खाने लगे। सब्जी में नमक नहीं था। नमक साथ में नहीं लाए थे। खेपू को ध्यान आया, वह चक्की से नमक निकल सकता है। उसने चक्की को नमक देने का आदेश दिया। चक्की में से नमक निकलने लगा। सभी खुश हो गए। वे सब्जी में नमक डालकर खाने लगे।

    इतने में उन्होंने देखा चक्की में से नमक निकलना बंद नहीं हुआ था। खेपू परेशान हो गया। उसने चक्की को कई तरह से नमक बंद होने के लिए कहा, लेकिन चक्की से नमक निकलना बंद नहीं हुआ।


    नाव में नमक की मात्रा बढ़ती जा रही थी। उसमें भार बढ़ने से डूबने की आशंका थी। खेपू ने नाव में लदा अपना घरेलू समान फेंक कर संतुलन बनाएं रखने की कोशिश की। एक-एक कर सारे सामान फेंक दिए। इधर चक्की से नमक निकलना बंद नहीं हो रहा था। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले

    धीरे-धीरे नाव में इतना नमक हो गया कि नाव डूब गई। खेपू चक्की चक्की चूराकर तो ले आया था, पर उसे यह नहीं मालूम था कि चक्की को बाई ओर घुमाने पर चीजें़ निकलती थी और दाई घुमाने पर वह रूक जाती है। आधी अधूरी जानकारी की वज़ह से खेपू खुद भी डूबा और अपने परिवार को भी ले डूबा। Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स  | बिजनेस शुरूआत से पहले (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

    FAQ


    Q.1 बिजनेस शुरूआत करने से पहले क्या करना चाहिए?
    Ans. बिजनेस शुरूआत करने से पहले बिजनेस का चयन करें। आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं। आपके पास कितना बजट है। आपके एरिया में वह बिजनेस चलेगा की नहीं। उसके बाद ही बिजनेस की शुरूआत करें।

    Q.1 बिजनेस करने का सही तरीका क्या है?
    Ans. सबसे पहले बिजनेस का चयन करें। बिजनेस कहां शुरूआत से पहले जगह या लोकेशन का चयन करें।

    Q.1 बिजनेस शुरूआत करने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?
    Ans. बिजनेस शुरूआत करने से पहले 
    • बिजनेस प्लान बनाएं
    • मार्किट रिसर्च
    • अपने स्टार्टअप का नाम
    • एक मॉडल तैयार करें
    • सह-संस्थापक खोजें
    • बिजनेस को रजिस्टर कराएं


    Read this :-

    Business Tips : खुद का बिजनेस शुरूआत करना चाहते हैं अपनाएं ये जरूरी टिप्स 


    Home                                        Next Post