Business Mantra : business ke alawa amir kaise bane - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : business ke alawa amir kaise bane

 Business Mantra : business ke alawa amir kaise bane


Business Mantra : business ke alawa amir kaise bane |

 बिजनेस के अलावा



हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा में आपका स्वागत है. हमारी कोशिश है कि बिजनेस, करियर और मोटिवेशन से रिलेटेड वीडियो लेकर आएं जिससे कि इस विषय में आपका नाॅलेज बढ़े.


यदि आप ने अभी तक हमारा चैनेल सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि आपको हमारे वीडियों आसानी से मिलता रहे.



फ्रेंड्स, आपका चैनल बिजनेस मंत्रा हजार सबक्राइबस का आकड़ा पार कर चुका है. इसके लिए हम सभी सबक्राइबर्स को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.



आप लोगों के सहयोग से यह आकड़ा पार कर पाया. फ्रेंड्स, अभी तो यह शुरूआत है. आप लोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह से मिलता रहा तो यह आकड़ा हजार से लाखों लाखों से करोड़ों तक पार कर जाएगा. विवर की संख्यां भी लाखों से करोड़ों तक पहुंच जाएगी.



फ्रेंड्स, आते हैं हम अपने टाॅपिक पर. आज हमारा टाॅपिक है बिजनेस के अलावा अमीर कैसे बनें.

अधिकतर लोग यह समझते हैं कि बिजनेस के द्वारा ही अमीर बना जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. बिजनेस के अलावा भी अनेक आप्शन है जिनके द्वारा अमीर बना जा सकता है. आपको पता है मिलेनियम एक्टर अमिताभ बच्चन, भारत रत्न सचिन तेदुलकर, योगा गुरू रामदेव बाबा, मोटिवेशन गुरू शिव खेड़ा, अध्यात्म गुरू श्रीश्री रविशंकर, फेमस सेफ संजीव कपूर, सिंगर अर्जित सिंह, माॅर्डन आर्टिस्ट एफएम हुसैन, म्युुजिक डायरेक्टर एआर रहमान, लिरिक राइटर गुलजार, हेयर आर्टिस्ट जावेद हबीब, अनपढ़ रेसलर खली आदि ऐसे अनेक नाम है जो बिजनेस नहीं करते इन्होंने  अपने-अपने क्षेत्र में नाम के साथ पैसा भी खूब कमाया है.


जमाना काफी बदल गया है. अमीर बनने के काफी रास्ते खुल गए है. स्पोट्र्स, एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, राइटिंग, खेती, बागवानी, राजनीति आदि द्वारा भी काफी रूपया कमाया जा सकता है. योगा, कोचिंग, काउंसलिंग, ट्रांसलेट, वाॅयस रेकार्डिंग, लोगो डिजाइनिंग, वेडिंग प्लानर, फैशन डिजानिंग, सिक्युरिटी सर्विस जैसे अनेक ऑप्शन है जिनके द्वारा भी अमीर बना जा सकता है.


आपकी आवाज अच्छी है. सुर ताल का अच्छा नाॅलेज है तो आपको अमीर बनने के लिए बिजनेस करने की आवश्यकता नहीं है. आप अपनी आवाज को ही कमाई का साधन बना सकते हैं. आपकी स्पीच अच्छी है. अपनी बातों द्वारा लोगों को मेटिवेट कर सकते हैं तो आप मोटिवेशन गुरू बन कर दौलत बटोर सकते हैं.


 इंटरनेट पर भी कमाई के अनेक आप्शन है. जिनके द्वारा कम समय में अमीर बन सकते हैं.   नेट पर कमाई के ऐसे आप्शन भी है जिसके द्वारा आप अपनी मर्जी के अनुसार अपनी कीमत वसूल सकते हैं. आपकी काबलियत के अनुसार आपको मुंह मांगी कीमत मिल सकती है. फिर आप समझ लें आपको अमीर बनने में कितने दिन लगेंगे.


ब्लाग लेखन करके, युट्यिुब पर वीडियो अपलोड करके, किसी भी विषय पर एप बना कर काफी रूपए कमा सकते हैं. यह जानकर आश्चर्य होगा कि अनेक ब्लाॅगलर, युट्यिुबर, एप क्रिएटर कुछ ही सालों में करोड़पति बन गए.


आप भी अमीर बनना चाहते है तो बिजनेस के अलावा भी कुछ ऑप्शन चुन सकते हैं. घिटेपिटे रास्ते पर चलने की बजाएं आप नया रास्ता चुन सकते हैं. किसी के देखा देखी या किसी के कहने पर कोई आप्शन का सलेक्शन न करें. जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो उसी का सलेक्शन करें. इस बात का ध्यान रखें. हर किसी को हमेशा अपनी पसंद काम चुनना चाहिए. ताकि खुद को लगे कि काम नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने काम को एंज्वाय कर रहें हैं.


आपको खुद इस बात को तलाशना होगा कि आपको क्या पसंद है. आप क्या करना चाहते हैं. जिसके द्वारा आप अमीर बन सके. अपने अंदर उस प्रतिभा को खंगालिए और जल्दी ही अमीर बनने की तैयारी शुरू कर दें.

Read this :-

·        Business Mantra : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेसCello Tape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा

See this videos :-

·        kids farnichar Business | Business Mantra | किड्स फर्नीचर बिजनेस आइडियाBusiness Mantra : Tooth Brace Selling Dusiness In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे


फ्रेंड्स, आज बस इतना ही....वीडियो पसंद आने पर लाइक करें. अपने दोस्तों को शेयर करें. बिजनेस, करियर, मोटिवेशन व अमीर कैसे बनें से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लाग बिजनेस मंत्रा जरूर देखें. जिसका लिंक आपको डिस्केप्शन में मिल जाएगा.

फिर मुलाकात होगी अगले वीडियो में .......नमस्कार।
(कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)