Business Mantra : ब्युटी पार्लर का बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : ब्युटी पार्लर का बिजनेस

  Mahila Business Ideas | Women Business Ideas : ब्युटी पार्लर बिजनेस


हलो फ्रेंड्स,
Business Mantra  में आपका स्वागत है. फ्रेंड्स इस बार महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस में मैं लेकर आई हूं ब्युटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें? आजकल महिलाएं ब्युटी के प्रति पहले से अधिक जागरूक हो गई है जिसकी वजह से ब्युटी पार्लर की मांग बढ़ती जा रही है. नए-नए काॅलोनी के बनने से भी वहां रहने वाली महिलाओं को अपने घर के आसपास ही किसी ब्युटी पार्लर की जरूरत पड़ती है.

जो महिलाएं घर पर रहकर ऐसा कुछ काम करना चाहती है जिससे घर के काम-काज के अलावा बचे हुए समय का सदुप्रयोग हो सकें जिससे कुछ आय भी हो और साथ ही साथ उनकी पहचान भी हो. ऐसी महिलाओं के लिए ब्युटी पार्लर खोलना एक बेहतर बिजनेस है. इस बिजनेस को महिलाएं चाहे तो घर पर रहकर भी कर सकती है, चाहे तो मार्केट में किसी बड़े स्तर पर भी कर सकती है.





शैक्षणिक योग्यता

ब्युटी पार्लर के लिए बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. दसवीं पास महिलाएं भी चाहे तो छह माह का ब्युटी पार्लर कोर्स करके स्वयं का पार्लर खोल सकती है. ब्युटी पार्लर की ट्रेनिंग के लिए चाहे तो आप किसी प्रशिक्षण देने वाली ब्युटी पार्लर से इसकी ट्रेनिंग ले सकती है. इसके अलावा कुछ प्रायवेट संस्था या एनजीओ द्वारा भी महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए ब्युटी पार्लर का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाता है.
जो महिलाएं ब्युटी पार्लर का कोर्स किए बगैर बिना ट्रेनिंग के ब्युटी पार्लर खोलना चाहती है वे अपने यहां प्रशिक्षित ब्युटीशियन को एक निश्चित वेतन पर रख सकती है.

Read this also :

·         Silver Paper Role Making Business in Hindi | कमाएं 1 से डेढ़ लाख रूपये महिने

·         मात्र 13 हजार की मशीन कमा कर देंगी लाखों | Business Mantra

·         बारह महिने चलने वाला बिजनेस | बनाना आसान | बेचना आसान

·         Goat Farming : नाबार्ड से बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें

ब्युटी पार्लर खोलने के लिए पूंजी


ब्युटी पार्लर खोलने के लिए पूंजी की कोई निश्चित सीमा नहीं है. यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितना खर्च कर सकती है. क्योंकि ब्युटी पार्लर छोटे स्तर पर भी खोला जा सकता है और बड़े स्तर पर भी. घर पर ब्युटी पार्लर खोलने वालों को मार्केट में पार्लर खोलने वालों की तुलना में कम खर्च करना पड़ता है.

घर पर पार्लर खोलने के लिए 25 हजार से 1 लाख रूपए की आवश्यकता होती है. क्योंकि घर पर पार्लर के लिए खास डेकोरेशन की आवश्यकता नहीं होती है जबकि मार्केट में पार्लर खोलने पर अच्छे डेकोरेशन की जरूरत होती है. उसी हिसाब से उपकरण और एसेसरीज की आवश्यकता होती है. मार्केट में बने रहने के लिए पार्लर की पब्लिसिटी पर भी काफी खर्च करना पड़ता है. इसलिए मार्केट में पार्लर खोलने के लिए 1 लाख से 10 लाख रूपए की आवश्यकता होती है.



आवश्यक बातें


किसी भी बिजनेस को करने में सबसे जरूरी है आप में धैर्य होना चाहिए. क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरू करने के बाद उसे स्थापित होने में कुछ समय लगता है. ठीक वैसे ही ब्युटी पार्लर के बिजनेस में भी होता है. यदि आपका काम और व्यवहार अच्छा है और दूसरों की तुलना में आपके यहां ब्युटी सर्विस के रेट भी कम है तो आपको अच्छा रिस्पाॅन्स मिलेगा.
क्लाइंट के द्वारा आपके ब्युटी पार्लर की पब्लिसिटी होने पर बिजनेस को जमने में ज्यादा समय नहीं लगता है. घर पर हो या मार्केट में शुरू-शुरू में आप अकेले ही पार्लर को संभाल सकती है. जैसे-जैसे क्लाइंट बढ़ते जाते है जरूरत के हिसाब से आप अपने यहां स्टाप भी बढ़ा सकती है.

बिजनेस मंत्र


इस बिजनेस में नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं है. क्लाइंट को सही ट्रीटमेंट मिलने पर काम बढ़ता जाता है. ब्युटी पार्लर में विश्वसनिय व अच्छे ब्रांड के प्रोडेक्ट इस्तेमाल करें. पार्लर में आने वाली क्लाइंट के साथ आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए. क्लाइंट आपके ब्युटी ट्रीटमेंट से पूरी तरह संतुष्ट होकर जाएं तभी वह दोबारा आपके पास आएगी.

पब्लिसिट


घर पर ब्युटी पार्लर शुरू करने पर उसकी पब्लिसिटी पर बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपकी सफलता पूरी तरह से नेटवर्किंग व माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती है. इसके अलावा घर के आसपास एक दो बैनर या साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता होती है जिससे आते-जाते महिलाओं को ब्युटी पार्लर के बारे में पता चलता है.
इसके अलावा आप चाहे तो फेसबुक, व्हाटसप, ट्युटर आदि पर भी अपने ब्युटी पार्लर के बारे में जानकारी दे सकती है. यदि आप पब्लिसिटी पर और अधिक खर्च करना चाहती है तो पाम्पलेट छपवांकर बटवा सकती है. अखबारों में ब्युटी पार्लर का एड दे सकती है. अपना वेबसाइड बना कर इंटरनेट पर डाल सकती है.


बुनियादी बातें


सबसे जरूरी बात यह है कि आप घर हो या मार्केट जहां भी ब्युटी पार्लर शुरू करें, शाॅप एक्ट के अंतर्गत इसका पंजीकरण करवाना जरूरी है. आप पार्लर खोलने के एक माह के अंदर इसका पंजीकरण अवश्य करवा लें. पंजीकरण करवाने के लिए बहुत अधिक खर्च नहीं आता है. इसका पंजीकरण ज्वाइंट लेबर कमिशनर कार्यालय, नगर निगम कार्यालय या नगरपालिका कार्यालय में होता है. आप चाहे तो इसका आॅनलाइन पंजीकरण भी करवा सकती है. आवश्यक बातें
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा भी ब्युटी पार्लर खोलने के लिए लाॅट आवंटन करवा रही है और बैंक से लोन भी दे रही है. बैंक द्वारा महिला उद्यमियों को दिया जाने वाले ऋण पर ब्याज दर भी कम होती है. एक्ट के अनुसार लोन लेने के लिए महिलाओं को 15 दिन का ईपीडी प्रशिक्षण आवश्यक होता है.

आमदनी


अब आप सोच रही होगी इतना सब करने के बाद आमदनी कितनी होगी. आपको बता दूं यह आपके काम और मेहनत पर निर्भर करता है. यदि आप मार्केट में पार्लर खोल रही है तो शुरूआत में पार्लर का किराया, मटेरियल, बिजली बिल तथा कुछ बच जाएं तो अच्छी बात है.
यदि आप घर पर ही पार्लर खोल रही है तो आपको न तो किराया देना होगा और न ही अलग से बिजली का बिल. न तो आपको बहुत अधिक डेकोरेशन की आवश्यकता होती है और न ही आपको पब्लिसिटी पर बहुत अधिक खर्च करने की जरूरत पड़ती है. इसलिए घर पर ब्युटी पार्लर शुरू करने से आपको शुरूआत से ही अच्छा प्राॅफिट मिलने लगता है. 

ध्यान दें

ब्युटी पार्लर खोलने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
- क्लाइंट के साथ आपका व्यवहार काफी साॅफ्ट होना चाहिए.
- क्लाइंट को दी जाने वाली ब्युटी ट्रीटमेंट से हर संभव संतुष्ट करने की कोशिश करें.
- क्लाइंट को उसकी त्वचा, बाल आदि के बारे में सही-सही जानकारी दें.
- हमेशा अच्छे किस्म का ब्युटी प्रोडेक्ट हा इस्तेमाल करें.

फ्रेंड्स, आप घर पर ही दुल्हनों का मेकअप भी कर सकती है. इसके साथ-साथ पार्लर में आने वाली क्लाइंट को ब्युटी प्रोडेक्ड भी बेच सकती है. इस तरह से आप घर पर ही ब्युटी पार्लर खोलकर अपने समय का सदुप्रयोग करके अच्छा खासा पैसा और नाम कमा सकती है.

इन्हें भी पढ़े:-
Aastha,   Puja-Path,      Panchang,      Sanatana dharma,         Tirtha Yatra,     Tona Totka,   Astrology,      Dharma-karma,     Dharmik-Sthal,         Jeevan Mantra,     Feng Shui,      vastu-shastra,         Business Ideas,         Women Business,   Hindi Crime Story,       Jobs,       Status Guru Hindi,     Beauty Tips