Computer job work at home : कमाई करने के आसान तरीके : Business Mantra
घर से करें कंप्यूटर जाॅब वर्क
इस बार हम पांच कंप्यूटर जाॅब वर्क के बारे में जानकारी दे रे हैं. जिन्हें महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकती है. ये ऐसे वर्क है जिसमें आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा.आपके पास कंप्यूटर, या लेपटाॅप है तो इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं. यदि नहीं है तो आप सेकैंड हैंड कंप्यूटर, लेपटाॅप लेकर भी इन बिजनेस को शुरू कर सकती है. इसके लिए शुरूआत में ही सिर्फ 10 से 15 हजार रूपए खर्च करना पड़ेगा.
आइए देखते है वे कौन-कौन से कंप्यूटर जाॅब वर्क है. जिन्हें घर में रहकर किया जा सकता है.
1 कंप्यूटर टाइपिंग वर्क
जिन महिलाओं को हिन्दी या अंग्रेजी टाइपिंग आती है वे कंप्यूटर पर इसे बहुत ही आसानी से कर सकती है. टाइपिंग वर्क के लिए आप अपने आसपास के कंप्यूटर सेंटर से टाइपिंग वर्क लाकर उन्हें टाइपिंग करके दे सकती है. इसके अलावा, लोकल पेपर, मेंग्जीन आदि के लिए डीटीपी वर्क कर सकती है.
आजकल सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी डाटा इंट्री का काम प्रायवेट करवाती है. आप ऐसे जगहों से संपर्क करके वहां से डाटा इंट्री वर्क ला सकती है.
इसके अलावा आप थीसिस टाइपिंग वर्क कर सकती है. आजकल आॅनलाइन थीसिस मान्य होने की वजह से स्टुडेंट इन्हें ऐसे जगहों से टाइपिंग करवाना पसंद करते है जहां उनकी थीसिस सुरक्षित रहे. उसके चोरी होने का डर न रहे. आप इस वर्क से भी अच्छा खासा कमा सकती है.
शुरूआत में आपको कंप्यूटर वर्क के लिए लोगों से संपर्क करना पड़ेगा इसके बाद आप वाट्सएप या आॅनलाइन से ही वर्क मंगवा सकती है और टाइपिंग करके उन्हें मेल द्वारा भेंज सकती है.
2 कंप्यूटर ग्राफिंक डिजाइनिंग वर्क
यह भी टाइपिंग वर्क की तरह ही है. इसमें भी आप लोकल पेपर, मेंग्जीन वालों के लिए ग्राफिग डिजाइन कर सकती है. इसके अलावा आप नए-नए पोस्टर, पेंटिग, ग्रीटिग कार्ड, मैरिज कार्ड, कार्टून आदि डिजाइन तैयार करके उन्हें आॅनलाइन सेलिंग के लिए दे सकती है. इंटरनेट पर कई ऐसे साइटस है जहा से इस तरह के ग्राफिंग डिजाइन सेलिंग होते है. यहां से दुनिया के तमाम पेपर, मेंग्जीन, वेबसाइट, युट्यिुब, ब्लाग आदि के लिए लोग इन्हें खरीदते है.
Read This :-
· Water Pouch Business पानी के पाउच का बिजनेस कमाई 1
से 2 हजार रोजाना
· दूधपैकिंग मशीन डेयरी बिजनेस को बनाएं ब्रांड | Milk
Pouch Packing Business
· SilverPaper Role Making Business in Hindi | कमाएं 1
से डेढ़ लाख रूपये महिने
3 कंप्यूटर क्लास
आपको कंप्यूटर का अच्छा नाॅलेज है. तो आप घर पर कंप्यूटर क्लास शुरू कर सकती है. हिन्दी या इंग्लिश टाइपिंग सिखा सकती है. इसके अलावा फोटोशाॅप, कोरल ड्रा, टेली, पेजमेकर, ग्राफिक डिजाइन जैसे एडवास कोर्स सिखा सकती है.
4 कंप्यूटर प्रोजेक्ट वर्क
प्रोजेक्ट तैयार करके सेलिंग करना आजकल एक बिजनेस बन गया है. मेजर प्रोजेक्ट हो या थिसीस के लिए स्टुडेंट ऐसे लोगों से संपर्क करते है. आप को प्रोजेक्ट बनाने का नाॅलेज है तो आप इससे काफी अच्छी इनकम कर सकती है. शुरूआत में एक दो स्टुडेंट आते ही माउथ पब्लिसिटी से अन्य स्टुडेंट भी आपसे संपर्क करने लगेगे.
5 ब्लाॅग रायटिंग
आपको लिखने का शौक है आप अच्छी आर्टिकल्स, कहानियां, कविताएं या न्यूज लिख सकती है तो, इन्हें ब्लाॅग के लिए तैयार करें. कई ब्लाॅग ऐसे है जो नए-नए आर्टिकल्स, कहानियां, कविताओं और न्यूज लिखने वालों को अच्छा पेमेंट करती है. इसके अलावा आप चाहे तो स्वयं का ब्लाॅग या वेबसाइट बनाकर उसमें पोस्ट कर सकती है. आपका ब्लाॅग और वेबसाइट हिट हो जाता है तो इसमें एड के माध्यम से आप अच्छी कमाई कर सकती है.
Read This :-
· पार्ट टाइम या फुल
टाइम करे बिजनेस: यह कंपनी दे रहीहै मौका
· किसी भी तरह के सरकारी सर्टिफिकेट और डॉक्युमेंट्स कैसे बनवाएं, कम्पलिट गाइड लाइन Complet Documentation Guide lines
· How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें
मैरिजब्यूरो की शुरूआत
यदि आपको ये सब लिखना नहीं आता है तो कोई बात नहीं, आपको नए-नए डिश बनानी तो आती ही होगी. आप इनकी रेसीपी लिखकर भी आॅनलाइन अच्छी इनकम कर सकती है. क्योंकि आजकल नेट पर सबसे ज्यादा रेसीपी ही सर्च की जाती है.आप पढ़ी लिखी है, कंप्यूटर का अच्छा नाॅलेज है आप कोई अतिरिक्त खर्च किए पैसा कमाना चाहती है और बिना भाग दौड़ किए घर में रहकर ही कोई काम करना चाहती है तो आपके लिए यह बिजनेस काफी अच्छा रहेगा है.
कंप्यूटर जाॅब वर्क पर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें, शेयर करें और सब्रकाइब जरूर करें.
हमारे फेसबुक, गुगुल प्लस, टियुटर, युटियुब से भी जुड़ें. बिजनेस से संबंधित नए वीडियो आपको आसानी से मिलते रहे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)