गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : ग्रामीण बिजनेस बेस्ट आइडिया - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : ग्रामीण बिजनेस बेस्ट आइडिया

गांव में करें 20 बिजनेस होगी जमकर कमाई

गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : ग्रामीण बिजनेस बेस्ट आइडिया

 गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : ग्रामीण बिजनेस बेस्ट आइडिया


जिस तरह से शहर में अनेक प्रकार के बिजनेस किए जाते है ठीक उसी तरह से अनेक प्रकार के बिजनेस है जो गांव में भी किए जा सकते हैं. यहां हम ऐसे 20 बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप गांव मंे आसानी से शुरू कर सकते हैं. आइये जानते हैं उन बिजनेस के बारे में.

1 आटा चक्की

गांव में आटा चक्की शुरू करना काफी कमाई वाला बिजनेस है. यदि आपका गांव काफी बड़ा है तो आप अपने गांव में आटा चक्की शुरू करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है. यदि आपके क्षेत्र में गेंहू की पैदावार अच्छी है तो आप बड़े स्तर पर भी इस बिजनेस को कर सकते हैं. आटा को पैक कर आसपास के कस्बे व शहरों में सप्लायी दे सकते है. इसे एक बड़ा ब्रांड भी बना सकते हैं.

2 गुड़ का बिजनेस

चीनी के नुकसान को देखते हुए आज लोग गुड का इस्तेमल करना अधिक पसंद कर रहें. जिसकी वजह से गुड़ की डिमांड बढ़ रही है. आज गुड़ का भाव चीनी से अधिक हो गया है. जिन इलाकों में गन्ने की अच्छी खेती होती है उन इलाकों में गुड़ तैयार किया जाएं तो काफी लाभ पा सकते हैं. गुड़ की डिमांड हर छोटे-बड़े शहरों में है. गांव में गुड़ तैयार करके आसपास के इलाको में सप्लाई दे सकते हैं.

3 ऑयल मिल

आटा चक्की की तरह गांव मंे ऑयल मिल का बिजनेस भी अच्छा बिजनेस है. गांव के लोग तेल मार्केट से खरीदने की बजाय तिलहन का मशीन से तेल निकलवा कर इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते है. गांव में ऑयल मिल ना होने की वजह से उन्हें तेल निकलवाने के लिए पास के कस्बे में जाना पड़ता है. यदि उन्हें यह सेवा गांव में ही मिल जाएगी तो इसके लिए शहर नहीं जाएंगे.

4 ईट भट्टा

आजकल गांव में भी पक्के मकान बन रहे हैं.  ऐसे में गांव के आसपास ईट भट्टा शुरू करना काफी फायदे का सौदा होगा. तैयार ईट की सप्लाई आप आसपास के इलाकों में भी दे सकते हैं. आसपास कोई शहर है तो आप वहां भी ईट की सप्लाई दे सकते हैं.

5 ट्रैक्टर की जुताई

गांव में खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर की जुताई का उपयोग होने लगा है. जिनके पास  ट्रैक्टर नहीं है वे किराए से  ट्रैक्टर लेकर खेतों की जुताई व अन्य काम करवाते है. इसलिए गांव में  ट्रैक्टर किराए से देकर खेतों की जुताई का काम अच्छा चल सकता है. इसके अलावा  ट्रैक्टर का उपयोग माल ढुलाई के लिए भी किराए पर दिया जा सकता है.

6 मोटर साइकिल रिपेयरिंग

आजकल गांव में साइकिल से ज्यादा मोटर साइकिल हो गए है. और दिन प्रति दिन मोटर साइकिल की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गांव में साइकिल रिपेयरिंग के साथ-साथ मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम भी अच्छा चल सकता है.

7 मोबाइल रिचार्ज

गांव में भी अधिकतर लोगांे के पास मोबाइल हो गए है. उन्हें रिचार्ज की जरूरत होने पर पास के कस्बे में जाना पड़ता है. ऐसे में गांव में ही मोबाइल रिचार्ज उपलब्ध हो जाएं तो उनके लिए काफी अच्छा हो जाएगा मोबाइल के साथ-साथ डीटीएस का रिचार्ज भी कर सकते हैं. मोबाइल से संबंधित एंसिरीज जैसे हेडफोन, इयरफोन, चार्जर, डाटाकार्ड, मोबाइल कवर आदि भी बेच सकते हैं. इन सब चीजों में काफी अच्छी बचत होती है. 

8 हेयर सेलून

गांव में अधिकतर लोग दाढ़ी और कटिंग सेलून में ही करवाते है. कटिंग और दाढ़ी बनाने के लिए लोगों को गांव से कस्बे की ओर जाना पड़ता है. गांव में सेलून का काम काफी अच्छा चल सकता है.

9 किराणा दुकान

गांव में छोटा-मोटा किराणा दुकान हुआ करती है. पर अक्सर उस दुकान पर सभी तरह के सामान नहीं मिलते हैं. यदि एक अच्छा किराणा दुकान गांव में शुरू कर सकते है तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अपने पास के कस्बे से थोक में किराना सामान ला कर बेच सकते हैं.



10 दूध डेयरी

गांव में हर किसी के पास गायभैंस तो होती नहीं है. जिनके पास गायभैंस नहीं होती है वे दूसरी जगह से दूध खरीदते है. दूध, दही, मटठा ऐसी चीजें है जिन्हें हर घर में जरूरत होती है गांव में दूध डेयरी का बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस है. आपके पास जगह है और कई गाय व भैंस पाल कर इसे कर सकते है दूध की सप्लाई आसपास के कस्बों में भी कर सकते है. इसके अलावा दही, मक्खन, छाछ, घी, पनीर तैयार कर बेच सकते हैं.

11 सब्जी और फल

सब्जी और फल घर की जरूरत है. गांव में सब्जी और फल तैयार करने वाले गांव में सब्जियां व फल नहीं बेचते है. वे सीधा पास के कस्बे में या मंडी ले जाते हैं. गांव में रहने वालों को भी इसकी जरूरत होती है. जिसकी पूर्ति वे आसपास के हाट बाजार से करते है. आप गांव में सब्जी और फल की पूर्ति के लिए इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ताजी सब्जियां यदि गांव में उपलब्ध हो जाएगे तो किसी को कस्बे में सब्जी खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

Read This :-

·         How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें मैरिजब्यूरो की शुरूआत

·         Milk business of donkey गधी के दूध का बिजनेस

·         Flipkart Big Diwali Sale रोमांचक होगा हर घंटे खुलेगीएक नई डील

·         how to start business in internet | इंटरनेट पर अपनी दुकान


12 चाय नाश्ता की दुकान

चाय पीने की आदत शहर हो या गांव हर जगह के लोगों को होती है. ऐसे में गांव में एक अच्छी चाय की दुकान चल सकती है. गांव के लोग टाइम पास के लिए ऐसे जगहों की तलाश में भी रहते है. जहां वे गपशप करके अपना टाइमपास कर सके. चाय की दुकान उनके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है. टाइम पास के साथ साथ थोड़ा बहुत चाय-नाश्ता भी हो जाता है. आप भी चाय के साथ नाश्ता जैसे आलू बड़ा, समोसा, भजिया, पकोड़े, पोहा, जलेबी, कचोरी आदि बना सकते हैं. इसके साथ ही बिस्कुट और नमकीन के पैकेट भी बेच सकते हैं.

13 टेलरिंग शाॅप

गांव में टेलरिंग शाॅप शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. महिलाएं जो टेलरिंग का काम जानती है घर से ही सिलाई कढ़ाई का काम शुरू कर सकती है.

14 अचार

गांव में अचार का बिजनेस अच्छे से शुरू कर सकते हैं. मौसम के अनुसार अचार बनाकर गांव तथा आसपास के कस्बे के दुकानदारों को सप्लाई कर सकते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.

15 पापड़ का बिजनेस

पापड़ का बिजनेस गांव से काफी अच्छे से शुरू कर सकते हैं. यहां पापड़ बनाने और सुखाने की अच्छी व्यवस्था हो सकती है. साथ ही काम के लिए गांव की महिलाओं को रख सकते हैं. पापड़ की हर जगह पर डिमांड है. सरकार भी इसे शुरू करने के लिए मदद देती है. आप इसकी सप्लाई भी आसपास के कस्बे और शहर में कर सकते हैं.



16 मुरमुरा का बिजनेस

जो लोग मुरमुरा काफी अच्छा बना सकते है वे लोग गांव में मुरमुरा तैयार करके आसपास के कस्बों व शहरों में सप्लाई दे सकते है. इसे एक ब्रांड बना सकते हैं. इसके लिए एक अच्छा नाम रखे और मुरमुरा को आधा किलो और एक किलो के पैक में बंद करके सप्लाई दें. इससे अच्छी कमाई हो जाएगी.

17 नमकीन, चिप्स का बिजनेस

गांव में नमकीन तैयार करके आप आसपास के कस्बे और शहर के दुकानदारों को सप्लाई दे सकते है. गांव के शुद्ध वातावरण में तैयार नमकीन का स्वाद ही कुछ अलग होता है. इसकी काफी मांग है. शुद्ध तेल में अच्छे से बनाए गए नमकीन तैयार कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

18 स्टेशनरी की दुकान

गांव में छोटी-मोटी स्टेशनरी की दुकान आराम से चल सकती है. इसे शुरू कर आप कमाई कर सकते हैं. स्टेशनरी के साथ-साथ स्कूल बैग, पानी की बोतल, टिफिन बाॅक्स आदि भी रख सकते है.

Read This :-

·  BusinessMantra : Mahila Business Biscuit Making business

·  BusinessMantra : ईट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | brick manufacturing business inhindi

· BusinessMantra : Tomato Sauce Pouch Packing Business | टोमेटो सॉस फैक्ट्री


19 मछली पालन

गांव में मछली पालन काफी लाभदायक बिजनेस है. गांव में तालाब तैयार कर मछली पालन कर सकते हैं या गांव में मौजूद तालाब को ग्राम पंचायत से किराए पर लेकर उसमें मछली पालन सकते हैं. 

20 खेती

गांव में खेती करना अच्छा बिजनेस है. गांव में इससे अच्छा कोई बिजनेस नहीं है. यदि आपके पास जमीन है तो आप मिट्टी की जांच करवा कर उसकी खेती करें. यदि जमीन नहीं हैं तो आप किराएं से जमीन लेकर खेती करें. अन्न, तिलहन, दलहन, सब्जी, मसालों, औषधिय पौधों, फल, फूल आदि किसी भी प्रकार की खेती कर सकते हैं. सरकार भी खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है. उनका लाभ ले सकते हैं.

दोस्तों इसके अलावा भी सैकड़ों बिजनेस है जिन्हें गांव में किया जा सकता है और अधिक कमाई की जा सकती है. इस बारे में मैं समय समय पर जानकारी देता रहता हॅू. आगे भी देता रहूॅगा. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


मोती की खेती के फायदे : कम मेहनत और कम लागत में अधिक मुनाफा : Business Mantra  


वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की होगी कमाई : ग्रामीण बिजनेस बेस्ट आइडिया  

ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business        

इन्हें भी पढ़े -