मोबाइल से रिलेटेट 5 बिजनेस : mobile related business in hindi - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

मोबाइल से रिलेटेट 5 बिजनेस : mobile related business in hindi

मोबाइल से रिलेटेट 5 बिजनेस  

मोबाइल से रिलेटेट 5 बिजनेस : mobile related business in hindi

 mobile related business in hindi : best profitable business : Business Mantra


हम जानकारी दे रहे हैं मोबाइल से जुड़े बिजनेस के बारे.मोबाइल आज हर किसी की जरूरत बन गई है. तो जाहिर है इससे रिलेटेड बिजनेज शुरू करना अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है. आईए जानते हैं मोबाइल से जुड़े 6 बिजनेस के बारे में.

Read this :-




1.    मोबाइल रिचार्ज

गांव हो या शहर मोबाइल रिचार्ज की जरूरत हर जगह होती है. मोबाइल की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस काफी कमाई वाला बिजनेस बन गया है. मोबाइल रिर्चाज का बिजनेस काफी इजी बिजनेस है. इसे कम पैसों में घर से ही शुरू कर सकते हैं.

2.    मोबाइल पेरीफिलर

मोबाइल से संबंधित बहुत सारे एसेसीरिज है. जिसकी काफी बिक्री होती है. जिसमें मोबाइल कवर, बैटरी, चार्जर, लीड, एक्सटेंशन, मेमोरी कार्ड जिसे डाटा कार्ड भी कहते हैं. इस सब चीजों पर 50 से 70 प्रतिशत की बचत होती है. मोबाइल पेरीफिलर का बिजनेस काफी प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. इसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

3.    मोबाइल सेफ्टिगार्ड

मोबाइल की सेफ्टि के लिए कई तरह के उपाय किए जाते है।. जिनमें लेमीनेशन करना, स्क्रीन गार्ड लगाना आदि है. आप इन्हें लगाने का काम शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते है।.  आजकल मंहगें स्मार्ट फोन पर कांच वाले स्क्रीन गार्ड लगाने का चलन है. इन पर सौ से दौ सौ परसेंट तक कमाई कर सकते हैं. 

Read this :-



4       पुराने मोबाइल की खरीदी बिक्री

पुराने मोबाइल की खरीदी बिक्री का बिजनेस आज एक खास बिजनेस बन गया है. जिससे लोग अपने बजट के अनुरूप मोबाइल खरीद सके. यह थोड़ा परेशानदायक बिजनेस जरूर है पर यदि सावधानी से इसे किया जाए तो कोई परेशानी नहीं होगी. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि पुराना मोबाइल जो बेच रहा कहीं वह चोरी का तो नहीं है. यदि आप इसे समझ पाते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेवाला बिजनेस हो सकता है. 



5       मोबाइल रिपेरिंग

आज के समय में मोबाइल रिपेािरंग का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है. जो लोग नए मोबाइल नहीं खरीद सकते हैं. वे पुराने मोबाइल को खरीद कर ही काम चलाते हैं. पुरानी चीजें अक्सर बिगड़ती रहती है. उसे रिपेरिंग के लिए मैकेनिक के पास ले जाते हैं.

मोबाइल रिपेरिंग की टेªनिंग लेकर आप यह काम शुरू कर सकते हैं. यह कोर्स एक से दो माह का होता है. कोर्स करने में अधिक खर्च नहीं आता है. कोर्स को करने के बाद आप ऐसे इलाके में दुकान शुरू करें जहां अधिकतर लोग पुराने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं जैसे स्लम इलाका, कस्बा या गांव में. इन इलाकों में आपकी अच्छी कमाई होगी.

6.     मोबाइल शाॅप  

छोटे बड़े हर शहर में मोबाईल की काफी डिमांड है. मोबाइल शाॅप काफी अच्छा बिजनेस है. जहां चाइनीज और ब्रांडेड दोनों प्रकार के मोबाइल बेच सकते हैं. चायनीज मोबाइल पर 40 से 60 परसेंट तक की बचत हो जाती है. हाल ही में लाॅच चायनीज मोबाइल वीवो और एपो ने देश में अच्छा मार्केट जमा लिया है. कंपनी ने अपना बिजनेस रिटेलर के बल पर जमाया. कंपनी ने रिटेलर को इतना कमीशन दिया की उनकी चांदी ही चांदी हो गई. 
ऐसे मौके मिलते ही रहते हैं. यदि आपके पास अच्छा बजट है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. (काॅपीराइट - बिजनेस मंत्रा)