आॅनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : Online business kaise suru kare - Business Mantra

आॅनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : Online business kaise suru kare

इंटरनेट पर अपनी दुकान  : आॅनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस

आॅनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस

 

ऑनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : online business kaise suru kare : Business Mantra

 

आॅनलाइन शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : Online business kaise suru kare | Business Mantra


 हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहें हैं ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) कैसे शुरू करें. ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) इंटरनेट की मदद से किया जाता है. आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) करना या किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन करना काफी फायदेमंद हो गया है. ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) को छोटे स्तर से शुरू करके काफी बड़े स्तर तक ले जा सकते है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) को कई तरह से किया जा सकता है. ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) करने के लिए एक ई काॅमर्स वेबसाइट की आवश्यकता होती है. किसी ईकाॅमर्स वेबसाइट पर अपना स्टोर खोलकर भी ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) कर सकते है. ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) को कैसे करें आइए इस बारे में जानते है.

ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) के बारे में अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ईबे, शाॅपकुलूज, स्नेपडिल, पेटीएम, जैसी अनेकों शापिंग वेबसाइट की लोकप्रियता को देखते हुए आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं. मार्केट विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसकी डिमांड काफी बढने वाली है. ऐसे में आज ऑनलाइन बिजनेस शुरू करते हैं तो फ्यूचर में इसका काफी लाभ ले सकते हैं.

ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) दो तरह से शुरू कर सकते हैं पापुलर ईकामर्स वेबसाइट पर अपनी कंपनी को रजिस्टर्ड करके अपनी दुकान शुरू कर सकते हैं यानी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. अनेक लोग इस तरह से अपनी ऑनलाइन दुकान शुरू करके काफी अच्छा बिजनेस कर रहे हैं. इसके लिए ईकामर्स कंपनी को कुछ परसेंट देना होता है. हर कंपनी के अपने-अपने टर्म एण्ड कंडिशन है. इस बारे में उनकी वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं उनके द्वारा दिए गए नंबर पर सारी जानकारी ले सकते हैं.



किसी ईकामर्स वेबसाइट से जुड कर अपनी ऑनलाइन दुकान शुरू करना काफी इजी है. जैसे ही ईकामर्स कंपनी को आपके प्रोडेक्ट का आर्डर मिलेगा. वह आपके पास आर्डर भेंज देगी. प्रोडक्ट कस्टमर को डिलेवर हो जाने पर कंपनी अपना कमीशन काट कर बाकी पेमेंट आपके खाते में जमा कर देती है.

यह ना समझें कि ईकामर्स वेबसाइट पर दुकान कर देने से ही इंकम शुरू हो जाएगी ऐसा नहीं है. इसके लिए काफी समय देना होगा. इसकी पब्लिसीटी करनी होगी. तब जाकर इसका रिस्पांस मिलेगा. अपने ऑनलाइन दुकान की फ्री में ऑनलाइन कैसे पब्लिसीटी करें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है.

Read This :-



ऑनलाइन बिजनेस का दूसरा तरीका है, की ईकामर्स वेबसाइट शुरू करना. अपने वेबसाइट पर आप अपने प्रोडेक्ट को सेल कर सकते हैं. इसके लिए कोई अच्छा सा नाम चुन कर डोमेन रजिस्टर्ड करें. उस नाम से वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट बनाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो देख सकते हैं.

ऑनलाइन दुकान शुरू करने के पहले जान लें किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी.

ऑनलाइन दुकान शुरू करने के पहले लायसेंस संबंधी फाॅरमेल्टी पूरी कर लें. ऑनलाइन कोई छोटी सी दुकान यानी एक या दो प्रोडेक्ट बेचना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है, पर यदि आप कोई बड़ी दुकान शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए लायसेंस की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें, जिससे आगे चल कर कोई परेशानी ना हो. लायसेंस संबंधी सारी जानकारी के लिए अपने नजदीकी लघु उद्योग केन्द्र पर जाकर पता कर सकते हैं.

Read This :-


किसी भी बिजनेस के लिए कई तरह के लायसेंस होते हैं. जैसे प्रोपराइटरशीप, पार्टनरशीप, प्रायवेट लिमिटेट कंपनी, काॅरपोरेट कंपनी आदि. यदि आप बड़ी कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो इस बारे में एमएसएमई यानी मिनिस्ट्री ऑफ माईक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इंटरपराइजेज वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसका लिंक डिस्कैप्शन में दे दिया गया है. कंपनी शुरू करने के लिए आधार नंबर, पेन कार्ड आदि की आवश्यकता होगी.

अब बात आती है माल का पेमेंट कैसे मिलेगा. माल का पेमेंट दो तरह से लिया जाता है. पहला सीओडी यानी कैश ऑन डिलेवरी दूसरा ऑनलाइन पेमेंट. सीओडी करने के लिए आपको सीओडी पेमेंट लेने वाली कंपनी से कांटैक्ट्र करना होगा. देश में कई बड़ी कंपनियां सीओडी कर रही है. इसमें फेड एक्स, ब्लूडाॅट, इंडियन पोस्टल आदि कंपनी की सुविधा ले सकते हैं.

Read This :-

·    गोमूत्र का बिजनेस | गोमूत्र बेचकर मालामाल हो जाएं | cow urine business | Business Mantra

·     24 Carat Gold Sweets Business | 24 कैरेट सोने की मिठाई | Amazing business Mantra

·   Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी | Business Mantra


ऑनलाइन पेमेंट के लिए वेबसाइट पर गेटवे प्रोग्राम को जोड़ना होगा. इसके लिए पेटीएम, पेपाॅल आदि कंपनी का प्रोग्राम जोड़ कर सीधे अपने खाते में पैसा मंगवा सकते हैं. फ्रेंड्स आॅनलाइन बिजनेस शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें, शेयर करें. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)



Modeling Agency Business : Glamour ki duniya me rakhe kadam नए जमाने का नया बिजनेस