Low bagget business | Income dobbal tripal | कम बजट में अच्छी कमाई | Bus... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

Low bagget business | Income dobbal tripal | कम बजट में अच्छी कमाई | Bus...

#businessmantra #lowbudgetbusiness #taibusiness
 Low+bagget+business+Income+dobbal+tripal+6

Low budget business | Income dobbal tripal | कम बजट में अच्छी कमाई | Business Mantra



How to Start a Bow Tie or Necktie Business | How To Start A Necktie Business in Hindi


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम कम बजट low budget में शुरू किए जाने वाले Necktie Business टाई के बिजनेस के बारे जानकारी दें रहे है. Necktie Business टाई बिजनेस काफी इजी और प्राॅफिटेबल बिजनेस है. टाई सेल कर आप प्रति माह अच्छी इंकम कर सकते हैं. इसमें डबल, ट्रिपल बचत होती है. Necktie Business को कैसे शुरू करें, माल कहां से खरीदें, किस तरह से का बिजनेस करें जिससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकें. इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इसे पूूरा पढ़े -

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसिटी आदि के बारे में जानकारी देते है. जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है.


नेक टाई की डिमांड सालभर बनी रहती है. इसलिए Necktie Business टाई बिजनेस को  आप कभी भी शुरू कर सकते हैं. ज्यादातर स्कूलों और मेनेजमेंट काॅलेज, इंस्ट्रीट्यूट में टाई पहनना जरूरी होता है. मेडिकल फिल्ड से जुड़े और मेडिकल रीप्रेजेंटेटीव जिन्हें हम एमआर भी कहते है टाई जरूर पहनते हैं. इसके अलावा शादी, सगाई, पार्टी, मीटिंग आदि में टाई पहनने का चलन हैं.


आजकल खुद को स्मार्ट दिखाने के लिए भी लोग टाई पहनने लगे है. ठंड के सीजन में टाई की डिमांड बढ़ जाती है.




Necktie Business टाई बिजनेस को आप कई तरीके से कर सकते हैं. जो तरीका आपके लिए उपयोगी लगे उसे अपना कर इसे कर सकते है.


See This Viseos :-


घुम कर टाई सेल करें

किसी भी छोटे बड़े शहर में घुमकर टाई सेल कर सकते है. इसके लिए इंडस्ट्रीयल एरिया, काॅलेज, इंस्ट्रीट्यूट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास फेरी लगा कर टाई सेल कर सकते है. 


स्टैंड लगा कर टाई सेल करें

मार्केट प्लेस, भीड़भाड़ एरिया, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास, ऑफिशियल एरिया, इंडस्ट्रीयल एरिया, काॅलेज, इंस्ट्रीट्यूट के आसपास स्टैंड पर टाई रख कर टाई सेल कर सकते हैं.

ढ़ेर लगाकर टाई सेलिंग

हाट, बाजार, मार्केट पैलेस, भीड़भाड़ इलाकों पर स्टैंड की तरह किसी भी साफ सुथरे प्लेस पर टाई का ढ़ेर लगाकर सेल कर सकते हैं. जब ढ़ेर लगा कर टाई सेल करें उस वक्त लाॅट के भाव यानी एक ही दाम में टाई सेल करें.

Read This :-

रिटेल मार्केट में टाई सेल

यदि आपके पास बजट अच्छा है तो होलसेल मार्केट  wholesale market से टाई खरीद कर लोकल के रिटेल मार्केट में बेच सकते है. आपके द्वारा दिए गए टाई में रिटेलर को अच्छा मार्जिन मिलेगा तो वे आपसे जरूर माल खरीदेंगे.


रिटेल मार्केट में टाई का बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले अलग-अलग क्वालिटी व रेट वाले कुछ टाई होलसेल मार्केट से लेकर आए. अपने शहर के रिटेलर को सैंपल दिखाकर आॅर्डर ले सकते हैं.

मेले या एक्जीबिशन में शाॅप लगाएं

मेले या एक्जीबिशन में टाई की शाॅप लगाकर अच्छा सेल कर सकते हैं. क्योंकि ऐसे स्थानों पर टाई की अच्छी सेल होती है.

See This Viseos :-


दूसरे बिजनेस के साथ टाई सेल करें

आप कोई बिजनेस जैसे स्टेशनरी, इमीटेशन ज्वैलरी, रिचार्ज वाउंचर, ब्युटी प्रोडेक्ट सेल करते हैं तो इसके साथ-साथ अपने यहा से टाई भी सेल कर सकते हैं.

ईकाॅमर्स वेबसाइट पर टाई सेल करें

Online Business (ऑनलाइन बिजनेस) का जमाना है. आप किसी भी फेमस ईकाॅमर्स स्टोर पर रजिस्टर्ड होकर ऑनलाइन टाई सेल कर सकते हैं. अपनी वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन टाई सेल कर सकते है. इसमें आपको काफी अच्छी बचत होगी.

अब आप को बता दूं माल कहां से खरीदेगें

अपने पास के मेट्रो सीटी होलसेल मार्केट  wholesale market से टाई खरीद सकते है. टाई के रेट की स्टार्टिंग प्राॅराइज 30 रूपए से होती है. 30 रूपए से लेकर 90 रूपए तक की टाई लाएं जिस पर 50 रूपए से लेकर 100 रूपए की मार्जिन के साथ बेचे. इस तरह से आप डबल ट्रिपल मुनाफा कमा सकते हैं. 

Low+bagget+business+Income+dobbal+tripal+7



यदि आप दो घंटे में 10 टाई बेच लेते हैं तो 300 से 500 की कमाई कर सकते हैं. इस तरह से आप माह में 10 से 15 हजार रूपए आसानी से कमा लेंगे.

Read This :-

इस बात का ध्यान रखें खुली टाई सस्ते में बिकती है. यदि आप उसे पैकिंग मटेरियल लेकर पैक करके सेल करते है तो उसका रेट कई गुना बढ़ जाता है. साथ ही उसकी डिमांड भी बढ़ जाती है. इसके लिए पैकिंग मटेरियर पर कुछ एक्ट्रा खर्च करना पड़ेगा.   (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-

Pages