सबसे ज्यादा प्राॅफिट देने वाला बिजनेस | Unique Food Business | Business Mantra - Business Mantra

सबसे ज्यादा प्राॅफिट देने वाला बिजनेस | Unique Food Business | Business Mantra


 start unique restaurant business, आॅनलाइन ढ़ाबा, कमाने के साथ दें लोगों को रोजगार, unique food business, Food business in india, business, business ideas, business mantra, business idea, business idea hindi, new business ideas, low budget business, business tips,




बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम फूड बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसे किसी छोटे बड़े शहर में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इंडिया में फूड बिजनेस तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस बन गया है. एक रिर्पोट के अनुसार, 2020 तक यह इंडस्ट्री सवा लाख करोड़ की इंडस्ट्री बन जाएगी. इसे देखते हुए फूड बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन बन सकता है. जिसमें कमाई के साथ-साथ ग्रोथ भी काफी है.


यहां हम फूड बिजनेस को कुछ अलग तरीके से शुरू करने की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं आॅनलाइन ढ़ाबा की. आॅनलाइन ढ़ाबा सुनकर आप चौंक गए होंगे. चौंक नहीं. बड़े ही मजेदार तरीके से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. यहां ढ़ाबा से मतलब है ढ़ाबा जैसा खाना से है. किसी रोड साइड में या हाईवे पर ढ़ाबा खोलने की बजाएं घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

   



सबसे ज्यादा प्राॅफिट देने वाला बिजनेस | Unique Food Business | Business Mantra


इन्हें भी पढ़े :-



पिछले कुछ समय में लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है. ऐसे में लोग स्वाद बदलने के लिए ढ़ाबे पर जाना पसंद कर रहे है. पुरूष अपने यार-दोस्तों के साथ ढ़ाबे पर जाकर खाना खा कर तो चले आते है. पर वे अपनी घर की महिलाओं को ढ़ाबों पर ले जाना पसंद नहीं करते हैं.




यहीं से यह बिजनेस निकल कर सामने आया है. अनेक छोटे-बड़ें शहरों में ढ़ाबा जैसा खाना घर तक पहुंचाने का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. यह ढ़ाबा हाईवे पर शुरू करने की बजाए घर से ही आनलाइन ही शुरू किया गया है. आर्डर मिलते ही ढ़ाबा जैसा खाना कस्टमर के घर पर डिलीवर कर दिया जाता है. 

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -



आॅनलाइन ढ़ाबा शुरू करने के लिए एक अच्छी सी वेबसाइट होनी जरूरी है. इसके लिए अपने ढ़ाबा का एक अच्छा डोमेन रखंें. और प्रोफेशन वेबसाइट बनाएं. वेबसाइट पर अपने द्वारा दिए जाने वाले सर्विस के बारे में पूरी जानकारी दे. शुरू-शुरू में आॅर्डर शहर के जिन एरिया तक पहुंचा सकते है उसका उल्लेख वेबसाइट पर जरूर करें. ताकि आॅर्डर पहुंचाने में दिक्कत ना हो. 

इन्हें भी पढ़े :-
फूड बिजनेस में अच्छा मार्जिन होता है. इसलिए कस्टमर को अधिक से अधिक सुविधा दें. कुछ डिस्काउंट पाॅलिसी अपनाएं. या फिर आॅर्डर के साथ कुछ फ्री आयटम दें. इससे कस्टमर आपके आनलाइन ढ़ाबा की ओर अधिक आकर्षित होगे.


खाना को अच्छे से पैक करके कस्टमर के यहां तक पहुंचाएं. आजकल मार्केट में खाने की पैकिंजिग की बहुत सारे आयटम आ गए है जो दिखने में काफी आर्कषक होते है साथ ही इसमें खाना भ्ज्ञी सुरक्षित रहता है. 


 start unique restaurant business, आॅनलाइन ढ़ाबा, कमाने के साथ दें लोगों को रोजगार, unique food business, Food business in india, business, business ideas, business mantra, business idea, business idea hindi, new business ideas, low budget business, business tips,



किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए पब्लिसीटी बहुत जरूरी है.  आॅनलाइन ढ़ाबा की पब्लिसिटी काफी अच्छे से करें. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में पता चले. और आपको अधिक से अधिक आर्डर मिले. पब्लिसिटी के लिए शहर में पम्पलेट बटवाएं. जगह-जगह पर बैनर लगवाएं. केबल टीवी वर एड चलवाएं. 

इन्हें भी पढ़े :-
अपने आॅनलाइन ढ़ाबा के बारे में अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी इसकी पब्लिसीटी करें. इसके लिए फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टियुटर, गूगल प्लस आदि पर बिजनेस पेज बनाएं. अपने फाॅलोवर बढ़ाएं. उन्हें आनलाइन ढ़ाबा की जानकारी शेयर करें. इसके लिए अपने शहर के हैज टेग का इस्तेमाल करें. ताकि आपके शहर के लोग आपसे सम्पर्क कर सके. 

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको आॅनलाइन ढ़ाबा के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें दूसरो को शेयर करें. आॅनलाइन ढ़ाबा से संबंधित कोई सवाल होने पर आप बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. यदि आप कम पैसों में वेबसाइट बनाने चाहते हैं तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

इन्हें भी पढ़े :-