Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes |
Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes | इंटरनेट पर शुरू करे 5 मिनट में कमाई
Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा में आपका स्वागत है. मैं इस चैनल के माध्यम से बिजनेस और करियर के बारे में जानकारी दे रही हूं. इस बार मैं लेकर आई हूॅ इंटरनेट से कमाई कैसे करें. इंटरनेट से कमाई कोई भी कर सकता है. चाहे वह पढ़ेलिख हो या कम पढ़े लिखे, स्त्री हो या पुरूष. आजकल इंटरनेट का चलने तेजी से बढ़ा है.स्मार्ट फोन की वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करने लगे है. इंटरनेट नाॅलेज बढ़ाने के साथ-साथ कमाई का जरिया भी बन गया है. बेरोजगारों के लिए इंटरनेट पर ढ़ेर सारे काम उपलब्ध है जिसे करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं. मजेदार बात यह है कि पढ़े लिखे ही नहीं कम पढें़लिखे युवा भी काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं.
अब आप सोच रहे है कि इंटरनेट से कमाई कैसे कर सकते हैं.
आप इंटरनेट पर ब्लाॅग लिखकर, वीडियों अपलोड कर, लिंक शेयर कर, एफि-लिएशन प्रोग्राम, डिजिटल मार्केटिंग द्वारा कमाई कर सकते हैं. इनके अलावा फेसबुक, टियुटर, व्हाट्सएप द्वारा कमाई कर सकते हैं. आप ई-बुक पब्लिकेशन, एप, वेबसाइट, साॅफ्टवेयर तैयार करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
यही नहीं वीडियो देखकर, एड देखकर, गाने सुनकर, मार्केट में बिकने वाली चीज़ों की रिव्यू, फिल्म समीक्षा आदि लिखकर कमाई कर सकते हैं. ब्लाॅग, वेब के लिए क्रिएटिव राइटिंग करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इंटरनेट पर ब्लाॅग लिखकर कमाई करना सबसे आसान तरीका है. जिन्हें शेरों शायरी, कविता, कहानी, आर्टिकल्स लिखने का शौक है वे अपने पसंदीदा विषय के ब्लाॅग बना सकते हैं. इंटरनेट पर आप 5 मिनट में 3 स्टेप पूरा करके ब्लाॅगिंग शुरू कर सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लाॅग से कमाई कैसे होगी. जैसे ही आपका ब्लाॅग लोग पढ़ना शुरू कर देंगे, आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. ब्लाॅग पर जितना ट्राफिक यानी पढ़ने वालों की संख्या होगी, उतनी ही आपकी कमाई होती जाएगी. यह कमाई आपकी आजीवन होती रहेगी. बशर्ते आप अपने ब्लाॅग में मौलिक यानी अपनी खुद की सामग्री प्रकाशित करें. दूसरों की चुराई गई जानकारियां ब्लाॅग में देने पर इंटरनेट के जासूस स्पाइडर आपकी चोरी को पकड़ लेगा और आपकी कमाई को बंद कर देंगा.
ब्लाॅग बनाने के लिए जीमेल आईडी होना जरूरी है. जीमेल आईडी से आप Blogger.com में लाॅगिंन करें. न्यू ब्लाॅग पर क्लिक करके अपने पसंदीदा ब्लाॅग नाम टाइप करें. अवेलिबिलिटी पर क्लिक करें. नाम न उपलब्ध होने पर दुसरा नाम टाइप करें. नाम क्लीयर हो जाने के बाद नीचे टेम्पलेट चुन कर क्रिएट ब्लाॅग पर क्लिक कर दें. इसके बाद आप ब्लाॅग लिखना शुरू कर सकते हैं.
ब्लाॅग पर पोस्ट की संख्या 20 होनी चाहिए. साथ ही यह पोस्ट 1000-1500 शब्दों के होने चाहिए. इसके बाद आप ब्लाॅग पर गूगल एडसेंस के लिए अपलाई कर सकते हैं. गूगल आपके ब्लाॅग की कंटेंट क्वालिटी को चेक कर आपको एड के लिए अप्रूवल दे देगा. आपके ब्लाॅग का कंटंेट पोर्न या बलगर होने पर आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा. साथ ही वह आपका ब्लाॅग भी बैन कर देंगा.
Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes
See this videos :-
एफिलिएट प्रोग्राम के तहत आप अपने ब्लाॅग में ई-कामर्स कंपनियों के एड लगा सकते हैं. आप उनके लिए जितना बिजनेस जनरेट कर सकते हैं, आपको उतना कमीशन मिलने लगेगा. यह कमीशन किसी भी चीज़ की बिक्री पर अलग-अलग होगा. यह कमीशन लगभग 5 से 13 प्रतिशत होता है.
फेसबुक पेज से भी कमाई कर सकते हैं. आपके फेसबुक पेज पर यदि यूजर काफी अधिक है तो आप अपने फेसबुक पेज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के एड लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप एप पर शेयर करके भी आप कमाई कर सकते हैं. अपने व्हाट्सएप ग्रूप में ई-कामर्स कंपनियों तथा अन्य वेबसाइट के लिंक भेंज कर कमाई कर सकते हैं.
Read this :-
अच्छे वीडियों बनाकर युटूब पर अपलोड करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यदि आप इंटरनेट से कमाई करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें यह काफी पैशन वाला काम है. इसके लिए आपको पूरा ध्यान देना होगा. भले ही इसमें आवक धीरे-धीरे होती है पर जैसे-जैसे दिन गुजरते जाते है कमाई बढ़ती जाती है.
Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes
Business Tips पाॅवर टिप्स
- इंटरनेट से कमाई के लिए प्रोफेशनल लोगों से सम्पर्क करें.
- ब्लाॅग, युटूब द्वारा कैसे कमाएं, इसकी अधिक जानकारी के लिए गूगल की मदद लें.
- फर्जी वेबसाइट से भी बचें. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Online Business Ideas | Business Mantra | Start on internet earnings in 5 minutes
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest
/ linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी
में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।